
Realme के सब-ब्रांड Dizo ने पिछले हफ्ते ही इंडिया में अपने पहले ईयरफोन सीरीज को लॉन्च किया था। वहीं, ईयरफोन्स के लॉन्च किए जाने के बाद कंपनी की ओर एस एक टीजर जारी किया गया, जिसमें फोन को दिखाया गया था। हालांकि, टीजर से डिवाइस की लॉन्चिंग, कीमत या फिर स्पेसिफिकेशन को लेकर कोई जानकारी नहीं मिली थी। वहीं, अब Dizo के दो फीचर फोन ई-कॉमर्स साइट प्लिपकार्ट पर कुछ स्पेसिफिकेशन के साथ लिस्ट हो गए हैं। दरअसल, फ्लिपकार्ट पर Dizo Star 300 और Dizo Star 500 के लिए एक प्रोडक्ट पेज क्रिएट किया गया है, जिसमें फोन का लुक, फीचर्स और कीमत का का खुलासा कर दिया गया है।
DIZO Star 300 और Star 500 का डिजाइन
Flipkart पर सामने आई तस्वीरों के अनुसार DIZO Star 500 में दूसरे फीचर फोन के मुकाबले बड़ी स्क्रीन दिखाई दे रही है। वहीं, स्क्रीन के नीचे फिजिकल कीपैड है। वहीं, फोन डुअल-सिम क्षमता और इसमें डुअल-बैंड 2जी होगी। साथ ही डिवाइस के रियर पर सिंगल कैमरा व ‘DIZO’ की ब्रांडिंग देखने को मिलती है। इसके अलावा दूसरी ओर DIZO Star 300 के डिजाइन की बात करें तो इसमें थोड़ी छोटी स्क्रीन और कीपैड होगा। फोन के बैक में रैक्टेंगुलर मॉड्यूल में सिंगल कैमरा एलईडी फ्लैश लाइट से लैस होगा। इसके अलावा फोन में बड़ा स्क्रीपर ग्रिल होगा, जिससे साफ है कि फोन की म्यूजिक क्वालिटी बेहतर होगी। इसे भी पढ़ें: सस्ते JioPhone को चुनौती देने के लिए ये कंपनी लाई 4G Superphone
Dizo Star 300 और Star 500 की कीमत
Realme Dizo Star 300 की कीमत 1,299 रुपए और Dizo Star 500 की कीमत 1,799 रुपए बताई गई है। इसके अलावा दोनों ही फोन फ्लिपकार्ट पर 8 जुलाई से सेल किए जाएंगे। इसके अलावा Dizo Star 500 तीन कलर ऑप्शन: Black, Silver, और Green में खरीदा जा सकेगा। दूसरी ओर Dizo Star 300 को तीन कलर ऑप्शन: Black, Blue और Green में खरीदा जा सकेगा।
Dizo Star 300 और Star 500 की स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
डिजो स्टार 300 में 1.77 इंच का (160 x 120 पिक्सल) डिस्प्ले है। आपके फोन को दिन भर सक्रिय रखने के लिए इसमें 2,550 एमएएच की बैटरी है। आपके गानों और तस्वीरों को स्टोर करने के लिए, Dizo Star 300 में 32MB की इंटरनल स्टोरेज और 32एमबी की रैम है। इसके अलावा फोन कुल 8 स्थानीय भाषाएं सपोर्ट करता है, जिसमें अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, बंगाली, गुजरात, तेलुगु, पंजाबी और कन्नड़ शामिल है। साथ ही फोन में SC6531E प्रोसेसर है।
इसके अलावा फोटोग्राफी के लिए इसमें एलईडी फ्लैश के साथ पीछे की तरफ 0.3MP का रियर कैमरा है। इसमें पीछे की तरफ बड़ी Dizo ब्रांडिंग भी है। इसके अलावा फोन में कनेक्टिविटी ऑप्शन के तौर पर दो सिम कार्ड स्लॉट, ब्लूटूथ v2.1 और एक माइक्रो-यूएसबी पोर्ट शामिल हैं। इसे भी पढ़ें: JioPhone Next हुआ लॉन्च, यह है दुनिया का सबसे सस्ता SmartPhone, 5 प्वाइंट्स में जानें सबकुछ
डिज़ो स्टार 500 में 2.8 इंच का बड़ा डिस्प्ले है। इसमें 1900 एमएएच की बैटरी है। Dizo Star 500 कुछ उपयोगी टूल जैसे ब्लूटूथ, कैलेंडर, अलार्म, कैलकुलेटर, साउंड रिकॉर्डर और फाइल मैनेजर के साथ प्री-लोडेड आता है। फोन में अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, गुजराती और तेलुगु में से चुनने के लिए 5 अलग-अलग भाषाएं हैं। इसमें तस्वीरों को क्लिक करने के लिए पीछे की तरफ एलईडी फ्लैश के साथ 0.3MP का वीजीए रियर कैमरा है। आपकी तस्वीरों को स्टोर करने के लिए इसमें 32MB की इंटरनल स्टोरेज और 32एमबी की रैम है। फोन में माइक्रोएसडी कार्ड का ऑप्शन है, जिससे फोन की स्टोरेज को 64जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसके अलावा फोन में Spreadtrum SC6531E प्रोसेस है।











