किफायती फोन निर्माता कंपनी itel ने हाल ही में देश की दिग्गज नेटवर्क प्रोवाइडर कंपनी Jio के साथ मिलकर अपने ग्राहकों के लिए धमाकेदार ऑफर के साथ एक सस्ता 4जी स्मार्टफोन itel A23 Pro पेश किया था। वहीं, अब कंपनी ने अपने पहले 4G डुअल सिम फीचर फोन मैजिक सीरीज के अंदर Magic 2 4G के नाम से इंडियन मार्केट में लॉन्च कर दिया है। इस डिवाइस में कंपनी ने Wi-Fi Tethering जैसे फीचर्स दिए हैं। वहीं, इस फोन को सीधी टक्कर इंडिया में पहले से मौजूद 4G फीचर फोन Jio Phone और Jio Phone 2 से होगी। आइए आगे जानते हैं itel Magic 2 4G Superphone के बारे में सबकुछ।
Itel Magic 2 4G के स्पेसिफिकेशन्स
अगर बात करें मैजिक 2 4जी की तो इसमें 6.1cm (2.4) QVGA 3D कर्व्ड डिसप्ले दिया गया है। इसके अलावा फोन में 128MB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 64जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसके अलावा आईटेल मोबाइल एक्सक्लूसिव किंग वॉयस फीचर, टेक्स्ट टू स्पीच फीचर से लैस है। यह डिवाइस उपभोक्ताओं को इनकमिंग कॉल, मैसेज, मेन्यू और यहां तक कि उनकी फोनबुक सुनने की सुविधा देता है। यह भी पढ़ें : Samsung Galaxy S22, Galaxy S22+, और Galaxy S22 Ultra के डिस्प्ले की जानकारी लीक, जानें क्या होगी खासियत
बहुभाषी भारत के लिए निर्मित, it9210 भाषा की सीमाओं को पार करता है और नौ क्षेत्रीय भाषाओं के लिए समर्थन करता है। डिवाइस में एक बड़ी फोनबुक है जो उपयोगकर्ताओं को 2000 कॉनटैक्ट को एड करने की इजाजत देती है। इसके अतिरिक्त, यह 1900mAh की लंबी चलने वाली बैटरी के साथ 24 दिनों तक का स्टैंडबाय टाइम भी प्रदान करता है। फोन में कनेक्टिविटी विकल्पों में 2जी, 3जी, 4जी, वाई-फाई और ब्लूटूथ वी2.0 . शामिल हैं।
इसके अलावा यह 4जी फीचर फोन पसंदीदा यादों को कैद करने के लिए फ्लैश के साथ 1.3 एमपी रियर कैमरा से लैस है। वहीं, फोन में रिकॉर्डिंग और वायरलेस एफएम, बातचीत रिकॉर्ड करने के लिए एक ऑटोकॉल रिकॉर्डर, एक बड़ा एलईडी टॉर्च, वन-टच म्यूट और मनोरंजन की जरूरतों के लिए 8 प्रीलोडेड गेम के साथ आता है। डिवाइस 2 कलर ऑप्शन- ब्लैक और ब्लू में उपलब्ध है। यह भी पढ़ें : iQOO Fold, iQOO Roll और iQOO Slide स्मार्टफोन के ट्रेडमार्क हुए स्पॉट, जानें कब होंगे लॉन्च
कीमत
Itel Magic 2 4G की कीमत 2,349 रुपए है। वहीं, इस फोन में 100 दिनों की रिप्लेसमेंट वॉरंटी, 12 महीनों की गारंटी और वन-टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट (खरीदने के 365 दिनों) मिलती है।