भारत में बंद करो iPhone बनाना, ट्रंप ने टिम कुक को दी चेतावनी, जानें क्या अब महेंगे होंगे Apple iPhone

Join Us icon

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को लेकर एक बार फिर सख्त रुख अपनाया है। इस बार उनका निशाना बना है Apple की भारत में बढ़ती मौजूदगी। ट्रंप का दावा है कि भारत ने अमेरिका को ‘जीरो टैरिफ ट्रेड डील’ का प्रस्ताव दिया है, लेकिन इसके बावजूद वे भारत के साथ कारोबार को लेकर सहज नहीं हैं।

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप ने हाल ही में Apple के सीईओ टिम कुक से सीधा कह दिया कि वे भारत में iPhone बनाना बंद करें। ट्रंप का कहना है कि वे चाहते हैं कि Apple अमेरिका में ही फोन का उत्पादन करे। उन्होंने टिम कुक से मजाकिया लेकिन तीखे लहजे में कहा, “मुझे टिम से एक छोटी सी परेशानी है, वह भारत में iPhone बनाना चाहते हैं और मैं ऐसा नहीं चाहता। Apple को अपने प्रोडक्ट अमेरिका में ही तैयार करने चाहिए।”

एप्पल भारत में कर रहा बड़ी तैयारी

एप्पल लंबे समय से चीन पर अपनी मैन्युफैक्चरिंग निर्भरता को घटा रहा है। कोविड-19 महामारी के दौरान जब चीन में उत्पादन रुक गया और अमेरिका-चीन के बीच टैरिफ वॉर शुरू हुआ, तब कंपनी ने विकल्प के तौर पर भारत की ओर रुख किया। यही वजह रही कि Apple ने भारत में iPhone असेंबली यूनिट्स स्थापित कीं और धीरे-धीरे प्रोडक्शन बढ़ाने की योजना बनाई।

Apple iPhone 16 Pro Max

कंपनी की योजना है कि साल 2026 तक भारत में हर साल 6 करोड़ से ज्यादा iPhone बनाए जाएं, जो मौजूदा उत्पादन क्षमता से लगभग दोगुना है। फिलहाल, दुनिया भर में भेजे जाने वाले iPhone में से करीब 28% चीन में बनते हैं, लेकिन भारत का हिस्सा तेजी से बढ़ रहा है।

क्या भारत में Apple की रणनीति पर पड़ेगा असर?

ट्रंप के बयान ऐसे समय में आए हैं जब Apple भारत को ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग हब के रूप में तैयार कर रहा है। अगर राजनीतिक दबाव के चलते कंपनी ने भारत में प्रोडक्शन कम किया या बंद किया, तो इसका असर न केवल भारत की मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर पर पड़ेगा, बल्कि इससे iPhone की कीमतों में भी इजाफा हो सकता है। ट्रंप ने ये भी कहा कि भारत में कुछ भी बेचना आसान नहीं है, जिससे साफ है कि उन्हें भारत के व्यापारिक माहौल पर भरोसा नहीं है।

Apple ने क्या कहा?

एप्पल ने अब तक इस पर सार्वजनिक रूप से कोई टिप्पणी नहीं की है, लेकिन ट्रंप की टिप्पणियों के बाद भारतीय अधिकारियों ने कथित तौर पर एप्पल के अधिकारियों से बातचीत की है। समाचार एजेंसी पीटीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने सरकार को आश्वासन दिया है कि भारत में उसकी मैन्युफैक्चरिंग और निवेश योजनाओं में कोई बदलाव नहीं हुआ है और भारत उसकी वैश्विक सप्लाई चेन का एक अहम हिस्सा बना रहेगा।

4o

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here