जब अच्छी क्वालिटी के TWS की बात आती है तो सबसे आप सैमसंग और एप्पल का जिक्र करेंगे। गैलेक्सी बर्ड्स न सिर्फ क्वालिटी में बल्कि यूजेबिलिटी और फीचर्स के मामले में भी बेहद शानदार हैं। हाल में कंपनी ने Samsung Galaxy Buds 2 Pro को भारतीय बाजार में लॉन्च किया है और इसे लेकर काफी शोर है। ऐसे में यह डिवाइस हमारे पास भी आया और हमने लगभग 2 सप्ताह के उपयोग के बाद इसका रिव्यू लिखा और परिणाम आपके सामने है।
डिजाइन
सबसे पहले डिजाइन की बात करें तो पुराने मॉडल की अपेक्षा Buds 2 Pro काफी बदल गया है। कंपनी ने स्क्वायर शेप के केस में इसे पेश किया है और अच्छी बात यह कही जा सकती है जो कलर केस का है वही कलर में ईयरबड्स मिलेंगे। कंपनी ने इसे मैट कोटिंग के साथ पेश किया है। ऐसे में यदि आप इसे कान में जब लगाते हैं तो हिलता नहीं और काफी अच्छे से चिपक कर के रहता है। ग्लॉसी डिजाइन की अपेक्षा यह काफी अच्छा और साफ सुथरा अहसास कराता है।
वहीं बड्स 2 से यह थोड़ा छोटा भी हो गया है ऐसे में कान का साइज कोई भी हो यह आसानी से आ जाता है। यह ईयरबड कानों में इस कदर फिट होता है कि आप कितना भी झूम लें यह गिरता नहीं है। ऐसे में आप जिम में हैं, जॉगिंग कर रहे हैं या फिर आप किसी म्यूजिक पार्टी में हैं, इसके साथ असहज महसूस नहीं करेंगे। इसे भी पढ़ें : Samsung Galaxy Z Flip4 Review: क्यूट लुक, किलर परफॉर्मेंस!
पुराना गैलेक्सी बड्स का वजन जहां 6 ग्राम से ज्यादा का था। वहीं इस बार कंपनी ने वजन सिर्फ 5.5 ग्राम का रखा है। हालांकि एक ग्राम आपको सुनने में कम लग रहा होगा लेकिन जब आप इसका उपयोग करेंगे तो उस वक्त कम वजन लंबे समय तक इसके उपयोग में सहायक होता है। केस के साथ यह ईयरबड 43.4 ग्राम का है।
Samsung Galaxy Buds 2 Pro IPX7 सर्टिफाइड है। ऐसे में किसी भी मौसम में आप इसे आसानी से लगाकर घूम सकते हैं, न ही पसीने और न ही बारिश की वजह से यह खराब होता है। आप इसे लेकर स्विमिंग पुल में भी जा सकते हैं। एक मीटर पानी में यह 30 मिनट तक सुरक्षित रह सकता है। इसे भी पढ़ें : Hendriks 1 TWS रिव्यू: अमेरिकी कंपनी के Made in India Earbuds, जानें कितना आगेे और कितना पीछे!
कुल मिलाकर कही जाए तो डिजाइन से आपको कोई शिकायत नहीं मिलेगी।
हार्डवेयर
Samsung Galaxy Buds 2 Pro को कंपनी ने 10 mm साउंड ड्राइव के साथ पेश किया है और इसमें आपको 5 mm का ट्विटर मिल जाता है। ये कॉम्बिनेशन दोनों बड्स में हैं। वहीं बैटरी की बात की जाए तो ईयरबड में 61 mAh की बैटरी मिल जाती है जबकि केस में 515 mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी ने इसमें 6 माइक दिए हैं। जहां आपको एएनसी यानी एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन के साथ एम्बियंट साउंड जैसे फीचर्स भी मलेंगे। इसके अलावा कंपनी ने एक्सेलेरोमीटर, जायरो सेंसर, हॉल सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और टच सेंसर आद से लैस किया है। हार्डवेयर देख कर कह सकते हैं कि काफी एडवांस है। वहीं चार्जिंग के लिए आपको यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मिल जाता है।
परफॉर्मेंस
परफॉर्मेंस में सबसे पहले बैटरी की बात करते हैं। कंपनी का दावा है कि यह ईयरबड 3.5 घंटे का टॉक टाइम देने में सक्षम है। वहीं केस के साथ आपको 14 घंटे का टॉक टाइम मिल जाता है। एक बात काफी अच्छी लगी कि यह बैकअप आपको एएनसी के साथ में मिलता है। अर्थात यदि आप ANC को यानि एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन को बंद कर दें तो बैकअप और बेहतर हो जाता है। रही बात ऑडियो प्लेबैक की तो इयरबड से 5 घंटे का बैकअप मिलता है जबकि केस साथ 18 घंटे का प्ले टाइम है। हालांकि यह अच्छा है लेकिन और बेहतर हो सकता था। केस के साथ 20 घंटे से ऊपर का म्यूजिक प्ले टाइम होता तो बेहतर कहा जाता। वहीं चार्जिंग में यह ईयरबड 70 मिनट से ऊपर का समय लेता है। हालांकि अच्छी बात है कि इसमें वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट है और यदि आपके पास गैलेक्सी का हाई एंड फोन है तो आप उस पर रख कर इसे चार्ज कर सकते हैं। हालांकि यह काफी उपयोगी फीचर है लेकिन इसमें चार्जिंग बहुत धीमा होता है। 30 मिनट में 25 प्रतिशत के आसपास चार्ज होता है।
बैटरी से हटकर अब कॉलिंग फीचर्स पर आते हैं तो कहा जा सकता है कि आपको काफी इम्प्रेस करेगा। यह ईयरबड कान में अच्छे एडजस्ट हो जाता है और यदि आप नॉइस कैंसिलेशन को ऑन कर देते हैं तो बहुत कम ही आवाज अंदर आती है। हालांकि कुछ जगहों पर थोड़ी समस्या रही लेकिन बड्स को अच्छे से एडजस्ट करने पर सही हो गया। वहीं एंबियंट साउंड काफी बेहतर कार्य करता है। कोई अनाउंसमेंट सुनने के दौरान आपको काफी अच्छा एक्सपीरियंस कराता है।
कॉल के बाद म्यूजिक का जिक्र करें तो वहां अलग लेवल का एक्सपीरियंस मिलेगा। हां! कुछ लोग कह सकते हैं कि बेस थोड़ा कम है लेकिन बाकी स्ट्रमेंट्स के लिए कह सकते हैं कि ऐसा प्रतीत होता है जैसे आवाज बिल्कुल छन कर के आ रही है। साउंड क्वालिटी बहुत ही अच्छी है। कंपनी ने इसमें टू वे स्पीकर का उपयोग किया है यह 24 बिट्स हाई फाई ऑडियो सपोर्ट करता है। ऐसे में कह सकते हैं कि क्वालिटी में कहीं भी समझौता नहीं किया गया है। इसके साथ ही आपको 360 डिग्री ऑडियो सपोर्ट मिलता है। ऐसे में आप बिल्कुल थियेटर का अनुभव करेंगे। वहीं सैमसंग के दूसरे ऑडियो प्रोडक्ट की तरह यह डिवाइस भी AKG इंटिग्रेशन के साथ आता है। ऐसे में आप खुद भी समझ सकते हैं कि म्यूजिक अनुभव कैसा होने वाला है।
कंपनी ने इसे एयरवेंट सपोर्ट के साथ पेश किया है। ऐसे में कानों में इस ईयरबड को पूरी तरह से एडजस्ट होने पर भी कान जाम नहीं लगेंगे बल्कि एयर सर्कुलेशन सही रहेगा। वहीं एयरपोर्ट या स्टेशनों पर बाहरी सूचना को सुनने के लिए इसका एम्बिएंट साउंड भी काफी अच्छे से काम करता है।
सैमसंग गैलेक्सी बड्स 2 प्रो को कंपनी ने ब्लूटूथ 5.3 पर पेश किया है और यह ऑडियो के लिए HiFi,AAC और SBC सहित दूसरे फॉर्मेट सपोर्ट करते में सक्षम है।
स्मार्ट फीचर
Samsung Galaxy Buds 2 Pro में आपको साधारण टॉप टू आनसर कॉल के अलावा वॉल्यूम कंट्रोल सहित दूसरे फीचर्स मिल जाते हैं। वहीं कंपनी ने इसे कुछ खास फीचर्स से लैस किया है जिससे कि उपयोग में और आसान हो जाता है। जैसे केस ओपेन करते ही सैमसंग फोन को यह डिटेक्ट कर लेता है और आपके फोन पर पॉपअप मैसेज आ जाता है। यहां से बस कुछ क्लिक के साथ ही यह डिवाइस आपके फोन के साथ कनेक्ट हो जाता है। इतना ही नहीं यह आपकी एक्टिविटी के अनुसार खुद ही फोन, टैबलेट और वॉच पर शिफ्ट हो जाता है।
वहीं यदि आप टीवी देख रहे हैं और उससे आपका बर्ड कनेक्टेड है। ऐसे में कॉल आने पर भी फोन का उपयोग करने की जरूरत नहीं है। बस आप डबल टैप से कॉल को ईयरबड पर ले सकते हैं। सैमसंग फोन के अलावा इसे आप यह एंड्रॉयड और आईओएस डिवाइस के साथ पेयर कर सकते हैं। हालांकि दूसरे डिवाइस पर उतने फीचर्स नहीं मिलेंगे जितना कि सैमसंग फोन के साथ। इसका फाइंड माई ईयरबड्स फीचर भी अच्छा है। यदि आपने गलती से अपने टीडब्लूएस को कहीं रख दिया है तो फोन से फाइंड माई ईयरबड्स से इसे ढूंंढ़ सकते हैं।
निष्कर्ष

Samsung Galaxy Buds 2 Pro के बारे में सबकुछ जानने के बाद बारी आती है प्राइस की तो बता दूं कि यह डिवाइस 17,999 रुपये में सेल के लिए उपलब्ध है। जी हां! प्राइस थोड़ा ज्यादा है लेकिन कहा जा सकता है कि यदि आप प्रीमियम ग्रेड का TWS देख रहे हैं तो इतना चुकाना ही होगा। यह पूरी तरह से वॉटरप्रूफ है। वहीं साउंड क्वालिटी प्राइस सेगमेंट में सबसे बेस्ट कहा जा सकता है। हां! कह सकते हैं कि बेस थोड़ा कम है लेकिन इंट्रूमेंट्स की आवाज जिस तरह से छन कर के आती है उससे सुनने के बाद आप इसे जल्दी हटाना नहीं चाहेंगे। हां! कह सकते हैं कि बेस थोड़ा कम है लेकिन इंट्रूमेंट्स की आवाज जिस तरह से छन कर के आती है उससे सुनने के बाद आप इसे जल्दी हटाना नहीं चाहेंगे। हां! इसके विकल्प यदि आप इसके अलावा कुछ देखना चाहते हैं तो फिर New Apple AirPods थर्ड जेनरेशन, LG Tone Free FP9 और Sony Link Buds WF L900 को देख सकते हैं।