शाओमी ने इस साल लॉन्च अपने नोट 12 सीरीज को “सुपरनोट” कहा था और कुछ दिन पहले कंपनी इसी सीरीज में कंपनी Redmi Note 12 4G को भारत में लेकर आई थी। ऑफिशियल होते ही यह फोन हमारे पास रिव्यू के लिए पहुंचा। इस फोन के आने के बाद हम काफी उत्साहित थे क्योंकि कंपनी ने इंडिया में 5G लाइव होने के बाद भी 4जी एलटीई नेटवर्क से लैस यह स्मार्टफोन पेश किया है और हम देखना चाह रहे थे कि क्या अब भी इस 4जी डिवाइस पर पैसा लगाना सही है या फिर इसी बजट में कोई 5जी स्मार्टफोन ले लिया जाए।
इस लेख में:
डिजाइन और डिसप्ले
रिव्यू की शुरुआत डिजाइन और डिसप्ले से करते हैं। शाओमी ने फोन के डिजाइन को काफी सिंपल रखा है लेकिन इसका सिंपल लुक ही मुझे सुंदर लगा। फ्लैट डिजाइन लैंगवेज पर बने फोन का फ्रंट ग्लास का है इसके अलावा फोन का पूरा चेसिस प्लास्टिक का बना है। स्क्रीन के तीन किनारे जहां बेजल लेस हैं वहीं नीचे की ओर थोड़ा चौड़ा चिन दिया गया है। डिसप्ले के ऊपर बीच में सेल्फी कैमरे से लैस होल मौजूद है जो बाॅडी ऐज से दूर प्लेस्ड है। फोन की स्क्रीन बॉडी से थोड़ा सा बाहर की ओर निकलती है जो कि निश्चित रूप से अच्छा लगता है। बैक पैनल पर फ्रॉस्टेड फिनिश है। वहीं, रिव्यू के लिए हमारे पास सनराइज गोल्ड कलर आया और इस पर उंगलियों के निशान इतनी आसानी से नहीं पड़ते। वहीं, रियर की तरफ रैक्टेंगुलर कैमरा मॉड्यूल में दो बड़े सर्कुलर कैमरा के साथ एक और कैमरा है जो कि एलईडी फ्लैश के बिल्कुल नीचे मौजूद है। हालांकि, कैमरा बंप के कारण फोन फ्लैट सर्फेस पर थोड़ा हिलता जरूर है।
फोन के किनारे भी सपाट हैं और प्लास्टिक से बने हैं। दिलचस्प बात यह है कि ऑडियो जैक को आईआर ब्लास्टर के बराबर में ऊपर की तरफ प्लेस किया गया है,, जबकि नीचे की तरफ यूएसबी-सी कनेक्टर और लाउडस्पीकर ग्रिल मौजूद। वहीं, फोन के बाईं ओर सिम + माइक्रोएसडी कार्ड ट्रे और दाईं ओर वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन है जो कि फिंगरप्रिंट रीडर का काम करता है।
Redmi Note 12 में 6.67 इंच की लार्ज पंच-होल डिस्प्ले है जो सुपर एमोलेड पैनल पर बनी है तथा 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है। इस डिस्प्ले पर 1200 नाइट्स ब्राइटनेस और 394पीपीआई जैसे फीचर्स मिलते हैं। डिसप्ले क्वालिटी चेक करते समय देखा की तेज धूप में भी फोन की स्क्रीन विजबल थी। ऐप स्विच करने में भी रिफ्रेश रेट में कोई गिरावट दर्ज नहीं हुई। इसके अलावा अच्छी बात है कि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एचडी कंटेंट देखने के लिए वाइडवाइन एल1 सर्टिफिकेशन मौजूद है। कुल मिलाकर रेडमी नोट 12 की डिसप्ले एक अच्छा अनुभव प्रदान करता है।
परफॉर्मेंस
रेडमी नोट 12 एंड्रॉयड 13 आधारित मीयूआई 14 पर कार्य करता है। वहीं, फोन में 6 नैनोमीटर फेब्रिकेशन पर बने क्वाॅलकाॅम स्नैपड्रैगन 685 ऑक्टा कोर प्रोसेसर है। यह प्रोसेसर फोन में 2.8गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड पर रन करता है। फोन में मौजूद वर्चुअल रैम टेक्नोलॉजी के दम पर यह 11जीबी रैम की ताकत से परफॉर्म कर सकता है। ग्राफिक्स के लिए इस फोन में एड्रेनो 610 जीपीयू दिया गया है। बेशक, डिवाइस पर कोई 5G क्षमता नहीं है लेकिन मैंने इसमें मैंने Jio के 4G LTE नेटवर्क का उपयोग किया जो मेरे यूज के दौरान ठीक रहा। वहीं, गेमिंग के दौरान फोन हल्का हीट होता है। इसलिए इसपर हैवी गेमिंग करने की सलाह हम आपको नहीं देंगे।
इसकी परफॉर्मेंस जांचने के लिए फोन पर हमने कुछ बेंचमार्क टेस्ट भी किए। गीकबेंच टेस्टिंग के दौरान यह फोन सिंगल कोर पर 473 और मल्टीकोर पर 1,528 तक गया। वहीं, एनटूटू पर इस फोन को 31,1938 तक नंबर मिले। वहीं जीएफएक्स में मैनहटन स्कोर 1,313 और टीरेक्स पर 2,229 तक गया जहां मैक्सिमम फ्रेम सपोर्ट 40 का था। साथ ही डेली में काम आने वाले कार्यों को करने के लिए यह फोन कभी लैग व हैंग नहीं करता। इतना ही नहीं मुझे फोन यूज करने के दौरान ऐप स्विचिंग लैग-फ्री है और हैवी सोशल मीडिया ऐप्स को स्क्रॉल करना कोई समस्या नहीं आई।
कैमरा की ताकत
फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर एफ/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है जो 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस के साथ मिलकर काम करता है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह फोन 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।
अगर बात करें कैमरा ऐप की तो यह काफी सिंपल है। फोटो क्लिक करते समय मोड्स साइड स्वाइप करके आसानी से बदला जा सकता है। वहीं, उन मोड्स पर भी टैप किया जा सकता है, जिन्हें आप सीधे उन पर स्विच करने के लिए देख सकते हैं। इसके अलावा फ्रंट और रियर कैमरा को स्विच करने के लिए शटर क्लिक के आगे का टॉगल है जो यह काम करता है।
फोन के मेन कैमरा द्वारा क्लिक की गईं फोटो अच्छी कही जा सकती हैं। लेकिन, जब तक रोशनी अच्छी है। हालांकि, आप घर के अंदर भी अच्छी रोशनी में एक बेहतर क्वालिटी वाली फोटो को क्लिक कर सकते हैं। वहीं, इसकी कीमत को देखते हुए इसके कैमरा परफॉर्मेंस को लेकर होने वाली परेशानियों को इग्नोर किया जा सकता है। हालांकि, मेन कैमरा कम रोशनी में थोड़ा परेशान करता है। वहीं, सेल्फी क्लिक करने के दौरान अक्सर अच्छी लाइट न होने पर फोटो ब्लर देखने को मिले। क्लिक की गई तस्वीरों में शार्पनेस और डिटेल सही हैं। वहीं, आप एआई की मदद से इन्हें बूस्ट कर सकते हैँ। हालांकि, कंट्रास्ट की बात करें तो यह थोड़ा ज्यादा लगता है।
बैटरी की पावर
हैंडसेट में 5,000 एमएएच की बैटरी है, जो इन दिनों काफी फोन्स में देखने को मिल रही है। फोन का स्टैंडबाय काफी अच्छा है। Redmi Note 12 4G 33W चार्जिंग का उपयोग करके चार्ज होता है। बैटरी परफॉर्मेंस के लिए 3डी मार्क ऐप पर इसे टेस्ट किया और यह फोन 15 घंटे तक चल पाया और यह एक अच्छा स्कोर कहा जाएगा। वहीं, मेरे व्यक्तिगत उपयोग के दौरान फोन की बैटरी लगभग एक दिन चल पाई। साथ ही आप 33W चार्जिंग स्पीड से आप लगभग एक घंटे में फोन को चार्ज कर सकते हैं।
निष्कर्ष
Redmi Note 12 4G भारत में मौजूद एक स्मार्ट और स्टाइलिश ऑप्शन बनता है। हालांकि, इस समय बाजार में अभी ज्यादातर 5G फोन की मांग है लेकिन इस बजट में जो 5जी फोन उपलब्ध हैं परफॉर्मेंस के मामले में यह कहीं बेहतर कहा जाएगा। इस बजट में आप देखेंगे तो ज्यादातर स्नैपड्रैगन 4 जेन1 और डायमेंसिटी 710 प्रोसेसर बेस्ड फोन हैं जो कि 5जी के लिहाज से इससे आगे निकलते हैं लेकिन फीचर्स और परफाॅर्मेंस में ये स्नैपड्रैगन 685 से कहीं पीछे रह जाते हैं। वहीं कैमरा, डिजाइन और बैटरी भी इसके फेवर में जाते हैं। ऐसे में यही कहूंगा कि आप इस फोन की खरीदारी कर सकते हैं।