एक्सक्लूसिव: 2019 में वीवो कर रहा है बड़ा प्लान, वाई3, वाई5, एस1 और आईक्यू सहित कई नए डिवाइस होंगे लॉन्च

Join Us icon
exclusive-here-are-vivo-india-2019-roadmap-company-to-vivo-y5-y3-s1-zx-and-iqoo-series-phones-soon
*नोट: इस तस्वीर में वीवो के पुराने डिवाइस के फोटो लगे हैं हमनें सिर्फ संकेत के लिए उपयोग किया है।

भारतीय मोबाइल बाजार शुरू से ही काफी प्रतियोगी रहा है। यहां चंद रुपये का अंतर बड़ा फासला बना देता है और यही वजह है कि शाओमी ने शुरू से ही प्राइस माध्यम बनाया और कुछ ही सालों में नंबर एक स्मार्टफोन निर्माता बनकर उभरा। शाओमी से सीख लेते हुए सैमसंग ने भी अपनी रणनीति बदली और 2019 में कंपनी ने ‘गैलेक्सी एम’ सीरीज और ‘गैलेक्सी ए’ सीरीज में दमदार फोन पेश किए। शाओमी और सैमसंग के इस बदलाव ने दूसरे निर्माताओं को भी इस ओर मुड़ने को मजबूर कर दिया है। इस कड़ी में नया नाम वीवो का है। आने वाले कुछ महीनों में वीवो पूरी तरह से बदल जाएगा। हाल में आपने गौर किया होगा कि कंपनी ने अपना लोगो बदल दिया है लेकिन अब पूरा प्रोडक्ट पोर्टफोलियो बदलने वाला है। वीवो भारत में नए वाई, एस, ज़ेड और आईक्यू सीरीज के फोन को पेश करने वाली है। 91मोबाइल्स को इस बारे में एक्सक्लूसिव जानकारी मिली है जिसमें कंपनी के 2019 के रोडमैप का पता चला है। हमें यह जानकारी वीवो के ही एक अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर दी है।

क्या है कंपनी का प्लान?
exclusive-here-are-vivo-india-2019-roadmap-company-to-vivo-y5-y3-s1-zx-and-iqoo-series-phones-soon
भारत में सैमसंग नंबर एक स्मार्टफोन निर्माता का स्थान गंवा चुका है। पंरतु अब कंपनी पूरी जोर लगा रही है फिर से उसे पाने के लिए। यही वजह है कि सैमसंग ने गैलेक्सी एम और गैलेक्सी ए सीरीज में नए फोन लॉन्च किए हैं। परंतु अब कंपनी को नंबर 2 पर भी चुनौती मिलने वाली है। इस बारे में वीवो के अधिकारी का कहना है कि “वीवो 2019 में सबसे ज्यादा सैमसंग से भिड़ने वाला है। हर सेग्मेंट में कंपनी ने सैमसंग को चुनौती देने का मन बना लिया है। कम बजट में जहां वाई3 फोन होगा। वहीं मध्यम रेंज में वाई5 और ज़ेड सीरीज के माध्यम से वीवो सैमसंग को टक्कर देने वाला है। हां, उंचे सेग्मेंट में कंपनी सैमसंग के साथ वनप्लस के सामने भी खड़ी होने वाली है। इसके लिए आईक्यू फोन को भारत में लॉन्च किया जाएगा।”

कैसे होंगे प्रोडक्ट?
exclusive-here-are-vivo-india-2019-roadmap-company-to-vivo-y5-y3-s1-zx-and-iqoo-series-phones-soon
उन्होंने हमें बताया कि “इस बार वीवो ऑफलाइन से लेकर ऑनलाइन हर सेग्मेंट में आने वाला है। आॅनलाइन में मध्यम बजट सेग्मेंट में कंपनी आने वाली है और इसके तहत एस1 मॉडल को लॉन्च किया जाएगा। जबकि वाई3 और वाई5 जैसे मॉडल आॅफलाइन स्टोर के लिए होंगे। हां ज़ेड सीरीज के बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं है। आईक्यू मॉडल में प्रीमियम फोन होंगे।”

कैसा होगा एस1 मॉडल
vivo s1 to launch in india via online store to compete with realme and xiaomi
हाल में वीवो एस1 को लेकर एक लीक आई थी जिसमें दावा किया गया है कि इस फोन के स्पेसिफिकेशन वीवो वी15 के समान ही हैं और भारत में भी इस फोन को लेकर कुछ ऐसी ही आशा की जा रही है। हमें जो जानकारी मिली है उसके अनुसार सैमसंग गैलेक्सी एस1 का प्राइस बेहद ही अग्रेसिव होगा। भारत में इस फोन को 15,000 से नीचे के बजट में पेश किया जाएगा और यह ऑनलाइन एक्सक्लूसिव हो सकता है।

वीवो वाई3 और वाई5

vivo v1938a listed on tenaa with leaked specifications might be x27
यह वीवो वी15 प्रो की इमेज है।

वीवो वाई3 और वाई5 को कंपनी सीधे तौर पर सैमसंग गैलेक्सी एम और गैलेक्सी ए सीरीज के सामने रखने वाली है। शुरुआत में दोनों मॉडल के दो—दो मैमोरी वेरियंट पेश किए जाएंगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार सैमसंग गैलेक्सी वाई3 को कंपनी 10,000 रुपये से लेकर 15,000 रुपये के बीच लॉन्च करने वाली है जबकि वाई5 थोड़ा महंगा होगा। वीवो वाई5 की कीमत 15,000 रुपये से लेकर 20,000 रुपये के बीच होगी। जहां तक स्पेसिफिकेशन की बात है तो इस बारे में अभी ज्यादा जानकारी नहीं है लेकिन हमें जो खबर मिली है उसके अनुसार वीवो इन फोंस आपको ट्रिपल कैमरा देखने को मिल सकता है। अब तक मिली जानकारी के अनुसार हो सकता है कि कंपनी भारत में इसे आईपीएल के दौरान ही लॉन्च कर दे।

गेमिंग फोन आईक्यू
exclusive-here-are-vivo-india-2019-roadmap-company-to-vivo-y5-y3-s1-zx-and-iqoo-series-phones-soon
हाल में चीन में वीवो ने अपने सब ब्रांड आईक्यू को पेश किया है। इसके तहत कंपनी ने दमदार स्पेसिफिकेशन वाले गेमिंग फोन पेश किए हैं। वहीं हमें जो जानकारी मिली है उसके अनुसार आईक्यू फोन को भारत में भी लॉन्च किया जाना है। ये फोन मई के अंत या जून में भारत में लॉन्च किए जा सकते हैं। रही बात कीमत की तो भारत में आईक्यू मॉडल की शुरुआत 30,000 रुपये से शुरू हो सकती है।

पुराने मॉडल का क्या होगा
vivo y95 launched in india price specifications and features in hindi
जैसा कि हमनें जानकारी दी है कि कंपनी पूरा पोर्टफोलियो बदलने वाली है ऐसे में पुराने मॉडल या अभी जो मॉडल बाजार में उपलब्ध हैं उनकी कीमत कम करने वाली है। आपने भी गौर किया होगा कि हाल में वाई95 और वाई83 जैसे मॉडल की प्राइस में कटौती की है। परंतु हमें जो जानकारी दी गई है उसके अनुसार आने वाले दिनों में दूसरे मॉडल का प्राइस भी ड्रॉप होगा और कंपनी भारी छूट देकर इन मॉडल्स को बंद कर देगी। हाल में हमें जानकारी मिली है कि वीवो वी11 प्रो का प्रोडक्शन कंपनी ने बंद कर दिया है और कुछ राज्यों में स्टोर्स पर अब ये फोन उपलब्ध नहीं हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here