14 नंवबर को लॉन्च होगा डायमंड शेप रियर कैमरे वाला Vivo S5, इसकी लुक होगी बेहद खास

one imei number running in 13000 phones china company vivo mobile fir security meerut india

Vivo ने कुछ दिनों पहले ही बताया था कि कंपनी अंर्तराष्ट्रीय बाजार में अपनी ‘एस सीरीज़’ को बढ़ाने की तैयारी कर रही है और इस सीरीज़ के तहत लॉन्च होने वाला नया स्मार्टफोन Vivo S5 होगा। वीवो ने वीडियो टीज़र जारी करते हुए Vivo S5 के नाम का खुलासा किया था। वहीं आज अपने फैन्स की उत्सुकता को देखते हुए Vivo अपने आगामी स्मार्टफोन Vivo S5 की लॉन्च डेट से भी पर्दा उठा दिया है। वीवो ने बता दिया है कि आने वाली 14 नवंबर को Vivo S5 स्मार्टफोन टेक मंच पर पेश कर दिया जाएगा।

Vivo ने चीनी माइक्रोब्लागिंग साइट वेईबो पर वीडियो टीज़र शेयर करते हुए Vivo S5 की लॉन्च डेट अनाउंस की है। कंपनी ने बताया है कि Vivo आने वाली 14 नवंबर को चीन के हैंगझाउ शहर में एक ईवेंट का आयोजन करने जा रही है और इसी ईवेंट के मंच से ब्रांड का आगामी स्मार्टफोन Vivo S5 टेक मार्केट में दस्तक देगा। गौरतलब है कि Vivo S5 को फिलहाल चीनी बाजार में ही उतारा जाएगा जो आने वाले समय में भारत व अन्य मार्केट्स के लॉन्च होगा।

Vivo S5

वीवो की ओर से एस सीरीज़ के इस आगामी डिवाईस के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स तो शेयर नहीं किए गए हैं लेकिन सामने आए लीक्स की बात करें तो Vivo S5 क्वॉड रियर कैमरा सपोर्ट करेगा जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा दिया जाएगा। वहीं सेल्फी के लिए Vivo S5 में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिल सकता है। Vivo S5 को 8 जीबी रैम मैमोरी पर लॉन्च किया जा सकता है तथा फोन में प्रोसेसिंग के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675 चिपसेट देखने को मिल सकता है। इस फोन में इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है।

Vivo S5 से जुड़ी जो भी ईमेज या वीडियो सामने आई है उनसे पता चला है कि यह स्मार्टफोन अलग तरह का रियर कैमरा सेटअप सपोर्ट करेगा। फोन के बैक पैनल पर डायमंड शेप का लेआउट दिया जाएगा जिसमें चार सेंसर फिट रहेंगे। इस कैमरा सेटअप के ठीक नीचे एक ओर सेंसर मौजूद रहेगा, जो मैक्रो लेंस या फ्लैश लाईट भी हो सकता है। कंपनी ने अभी तक साफ तौर पर Vivo S5 की फोटो नहीं दिखाई है, लिहाजा फोन के डिजाईन की डिटेल पुख्ता नहीं कही जा सकती है।

Vivo S1

भारत में मौजूद Vivo S1 की बात करें तो यह फोन 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ 6.38-इंच की फुलएचडी+ सुपर एमोलेड डिसप्ले सपोर्ट करता है जो इन डिसप्ले फिंगरप्रिंट तकनीक से लैस है। कंपनी की ओर से इस फोन को एंडरॉयड 9 पाई आधारित फनटच ओएस पर पेश किया गया है तथा Vivo S1 2.0गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ मीडियाटेक हेलीयो पी65 चिपसेट पर रन करता है।

Vivo S5 to launch on 14 november in china with diamond shape quad rear camera

Vivo S1 के बैक पैनल पर एफ/ 1.78 अपर्चर वाला 16-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर + एफ/ 2.2 अपर्चर वाला 8-मेगापिक्सल का वाइड-एंगल लेंस + एफ/ 2.4 अपर्चर वाला 2-मेगापिक्सल का तीसरा सेंसर दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए Vivo S1 एफ/ 2.0 अपर्चर वाला 32-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। Vivo S1 में पावर बैकअप के लिए 4,500एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है। Vivo S1 के 4GB रैम + 128GB, 6जीबी रैम + 64GB स्टोरेज और 6GB रैम + 128GB स्टोरेज को क्रमश: 16,990 रुपए, 17,990 रुपए व 18,990 रुपए में खरीद सकते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here