Vivo S1 की कीमत में हुई कटौती, जानें डिटेल

Join Us icon

पिछले दिनों सरकार द्वारा जीएसटी दर बढ़ाए जाने के चलते देश में स्मार्टफोंस के दामों में ईजाफा हुआ था। विभिन्न कंपनियों को अपने मोबाइल्स के दाम बढ़ाने पड़े थे। टेक कंपनी Vivo द्वारा लॉन्च किए गए स्मार्टफोंस भी महंगे दामों पर बिकने लगे हैं। ऐसे में अपने फैन्स को राहत देते हुए कंपनी ने अपनी ‘एस सीरीज़’ के Vivo S1 स्मार्टफोन की कीमत में कटौती करने की घोषणा की है। आज यानि 1 मई से ही इस वीवो फोन को प्राइस कट के साथ खरीदा जा सकेगा।

सबसे पहले तो आपको बता दें कि Vivo S1 स्मार्टफोन भारत में सितंबर महीने में लॉन्च हुआ था और इसे तीन वेरिएंट्स में उतारा गया था। फोन का बेस वेरिएंट 4 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है वहीं फोन के अन्य दो वेरिएंट्स 6 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज पर लॉन्च हुए थे। कंपनी की ओर से फोन के बेस वेरिएंट पर प्राइस कट किया गया है।

Vivo S1 price cut in india sale offer variant specs

Vivo S1 का 4 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 17,990 रुपये की कीमत पर लॉन्च हुआ था जिसकी कीमत 1,000 रुपये कम होने के बाद अब इसे 16,990 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इसी तरह फोन का 6 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 18,990 रुपये और सबसे बड़ा 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 19,990 रुपये की कीमत के साथ कंपनी की वेबसाइट पर सेल के लिए उपलब्ध है।

Vivo S1

वीवो एस1 की स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इस फोन को 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किया गया है जो 1080 × 2340 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.38-इंच की फुलएचडी+ सुपर एमोलेड डिसप्ले सपोर्ट करता है। जैसा कि हमने पहले ही बताया Vivo S1 इन डिसप्ले फिंगरप्रिंट तकनीक से लैस है वहीं इसके साथ ही यह फोन फेस अनलॉक फीचर भी सपोर्ट करता है। कंपनी की ओर से इस फोन को एंडरॉयड 9 पाई आधारित फनटच ओएस पर पेश किया गया है। Vivo S1 2.0गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ मीडियाटेक हेलीयो पी65 चिपसेट पर रन करता है।

Vivo S1 price cut in india sale offer variant specs

फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो Vivo S1 ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर एफ/ 1.78 अपर्चर वाला 16-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही एफ/ 2.2 अपर्चर वाला 8-मेगापिक्सल का वाइड-एंगल लेंस और एफ/ 2.4 अपर्चर वाला 2-मेगापिक्सल का तीसरा सेंसर दिया गया है। इसी तरह वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए Vivo S1 एफ/ 2.0 अपर्चर वाला 32-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। Vivo S1 डुअल सिम फोन है जो 4जी वोएलटीई सपोर्ट करता है। फोन में बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ ही पावर बैकअप के लिए 4,500एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है। इंडियन मार्केट में Vivo S1 को स्काई लाईन ब्लू और डायमंड ब्लैक कलर में लॉन्च किया गया है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here