Exclusive : Apple iPhone 11 जैसी लुक पर लॉन्च होगा itel का नया फोन, फोटो आई सामने

Join Us icon
exclusive itel new phone water drop display bigger battery and octa-core processor

itel ने इस महीने की शुरूआत में ही भारतीय बाजार में अपनी ‘ए सीरीज़’ के तहत सस्ता स्मार्टफोन itel A25 लॉन्च किया था। आईटेल लो बजट स्मार्टफोंस के लिए पहचानी जाती है और ब्रांड का टारगेट भी सस्ता फोन रखने वाले मोबाइल यूजर ही होते हैं। itel की ओर से ए25 स्मार्टफोन भी महज़ 3,999 रुपये की कीमत पर उतारा गया था। आईटेल द्वारा अभी तक स्मार्टफोंस बेजल लैस डिसप्ले पर ही उतारे गए हैं। लेकिन अब ट्रेंड को फॉलो करते हुए itel भी वॉटरड्रॉप नॉच वाला स्मार्टफोन लाने को तैयार है जो आने वाले महीने में भारतीय बाजार में उतार दिया जाएगा।

91मोबाइल्स को itel के इस आगामी स्मार्टफोन की एक्सक्लूसिव जानकारी मिली है। सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि आईटेल एक नए स्मार्टफोन पर काम कर रही है और यह डिवाईस वॉटरड्रॉप नॉच डिसप्ले पर लॉन्च किया जाएगा। हमें फोन के नाम की जानकारी तो नहीं मिली है लेकिन इस आगामी स्मार्टफोन की फोटो जरूर हमें प्राप्त हो गई है। हमें आईटेल के इस आने वाले फोन का पोस्टर प्राप्त हुआ है जिसमें फोन के बैक और फ्रंट दोनों पैनल्स को साफ देखा जा सकता है।

ऐसी होगी लुक

itel के इस आगामी स्मार्टफोन के डिजाईन की बात करें तो यह डिवाईस वॉटरड्रॉप नॉच पर पेश किया जाएगा जो ‘यू’ शेप की होगी। इस नॉच के ठीक उपर स्पीकर दिया गया है। फोन के दाएं पैनल पर वाल्यूम रॉकर भी साफ देखा जा सकता है। itel का यह फोन बैक पैनल से भी काफी शानदार होगा। हमें प्राप्त हुई फोटो में इस आईटेल फोन को डुअल रियर कैमरा नज़र आया है जो काफी हद तक Apple iPhone 11 जैसा है।

exclusive itel new phone water drop display bigger battery and octa-core processor

आईटेल के इस आगामी स्मार्टफोन के बैक पैनल पर उपरी दाईं ओर चौकोर आकार का रियर कैमरा सेटअप बनाया है। इस सेटअप में दो कैमरा सेंसर जहां वर्टिकल शेप में दिए गए हैं वहीं साईड में एक फ्लैश लाईट भी लगी हुई है। हमें प्राप्त हुए फोन के टीज़र पोस्टर पर कंपनी हैशटैग DikhaoApnaJaadu का जिक्र किया है। वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक यह itel स्मार्टफोन आक्टा-कोर प्रोसेसर और बड़ी बैटरी से लैस होगा। बहरहाल फोन का नाम और इसकी लॉन्च डेट के लिए अभी कंपनी की आधिकारिक घोषणा का इंतजार किया जा रहा है।

itel A25

आईटेल ए25 को 5.0 इंच की आईपीएस फुलस्क्रीन एचडी डिसप्ले पर लॉन्च किया गया है जो 450निट्स ब्राइटनेस प्रदान करता है। itel A25 को एंडरॉयड 9 पाई आधारित गो एडिशन पर उतारा गया है जो 1.4गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले क्वॉड कोर प्रोसेसर पर रन करता है। बता दें कि फोन में एंडरॉयड गो होने के चलते इसमें गूगल ऐप्स के गो वर्ज़न को इंस्टाल किया जा सकता है जो कम मैमोरी पर भी फास्ट व लैग फ्री रन करती है।

exclusive itel new phone water drop display bigger battery and octa-core processor

itel A25 को भारतीय बाजार में 1 जीबी रैम मैमोरी पर लॉन्च किया गया है जो 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है। फोन की मैमोरी को माइक्रोएसडी के जरिये 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो आईटेल ए25 सिंगल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर फ्लैश लाईट के साथ 5 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर दिया गया है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह फोन फ्लैश लाईट से लैस 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।

यह भी पढ़ें : जानें क्या है वाईफाई कॉलिंग, कैसे करें इनेबल

itel A25 बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स से लैस है। सिक्योरिटी के लिए यह फोन फेस अनलॉक फीचर सपोर्ट करता है। यह एक डुअल सिम फोन है जो 4G वोएलटीई सपोर्ट करता है। इसी तरह पावर बैकअप के लिए itel A25 में 3,030एमएएच की बैटरी दी गई है। यह फोन इंग्लिश व हिंदी के साथ अन्य भारतीय भाषाओं में भी काम करने में सक्षम है। itel A25 को इंडिया में Gradation Blue, Sea Blue और Purple कलर में उतारा गया है जिसे सिर्फ 3,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here