
स्मार्टफोन मार्केट में कुछ समय में ही अपनी जगह बनाने वाली कंपनी Realme अब स्मार्ट टीवी की मार्केट में एंट्री करने वाली है। 91mobiles को इंडस्ट्री सोर्स द्वारा यह जानकारी हासिल हुई है कि कंपनी इस साल के आखिर तक इंडियन मार्केट में अपना पहला टीवी लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है। हाल ही में OnePlus ने भी टीवी मार्केट में एंट्री की है।
वहीं, इंडिया में स्मार्ट टीवी मार्केट में शाओमी काफी समय से एक्टिव है। स्मार्टफोन मार्केट में पहले ही ढेरों कई रिकॉर्ड बना चुकी शाओमी काफी समय से स्मार्ट टीवी सेगमेंट में भी खुद को साबित कर रही है। दरअसल, कम कीमत में प्रीमियम फीचर्स देने वाले Mi TV से ही Realme के स्मार्ट टीवी की टक्कर होगी क्योंकि हमें उम्मीद है कि फोन की तरह ही कंपनी अपने स्मार्ट टीवी को अफोर्डेबल सेगमेंट में पेश करेगी।
अगर बात करें Xiaomi के टीवी की तो इंडिया में कंपनी के 32-इंच मॉडल (बजट कैटगरी) वाले टीवी के साथ ही 65-इंच साइज तक के प्रीमियम स्मार्ट टीवी मार्केट में मौजूद हैं। हालांकि, फिलहाल हमें रियलमी के अपकमिंग स्मार्ट टीवी के साइज की जानकारी नहीं है।
गौरतलब है कि Realme स्मार्टफोन और एक्सेसरीज मार्केट में काफी सफल साबित हुई है। इसलिए कंपनी के आने वाले टीवी से भी उम्मीद है कि यह अच्छा परफॉर्मेंस करेंगे। इसके अलावा कंपनी इस साल दिसंबर में अपने Realme X2 Pro स्मार्टफोन को दिसंबर में लॉन्च करने वाली है, जिसकी जानकारी खुद कंपनी ने दी है। हालांकि, कंपनी ने फोन की लॉन्च डेट को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है।



















