
Motorola बता चुकी है कि कंपनी आने वाली 22 अप्रैल को टेक मंच पर अपनी ‘ऐज़ सीरीज़’ को पेश करते हुए दो नए स्मार्टफोन Motorola Edge तथा Motorola Edge+ लॉन्च करने जा रही है। ये दोनों ही डिवाईस कंपनी द्वारा 5G कनेक्टिविटी के साथ स्मार्टफोन मार्केट में उतारे जाएंगे। विभिन्न लीक्स में इन दोनों स्मार्टफोंस की कई जानकारी सामने आ चुकी है। वहीं अब मोटोरोला ऐज़ के बाजार में आने से पहले ही कंपनी के दो अन्य स्मार्टफोंस Motorola One Fusion और Motorola One Fusion+ की खबर ने भी टेक मंच पर हलचल मचा दी है।
Motorola One Fusion और Motorola One Fusion+ की जानकारी 91मोबाइल्स को एक्सक्लूसिव प्राप्त हुई है। सूत्रों के हवाले के 91मोबाइल्स को पता चला है कि मोटोरोला अपनी ‘वन सीरीज़’ के दो नए स्मार्टफोंस मोटोरोला वन फ्यूज़न और वन फ्यूज़न+ पर काम कर रही है जिन्हें साल की दूसरी तिमाही यानि अप्रैल से जून महीने के बीच में ही टेक मंच पर उतार दिया जाएगा। ये दोनों ही फोन मोटोरोला वन सीरीज़ में लो बजट में लॉन्च किए जाएंगे। हमें मिली जानकारी के अनुसार ये दोनों ही फोन भारत और यूएस के बाजारों में शीघ्र ही लॉन्च होंगे।
91मोबाइल्स को सीरीज़ के मोटोरोला वन फ्यूज़न प्लस स्मार्टफोन की कुछ एक्सक्लूसिव स्पेसिफिकेशन्स भी प्राप्त हुई है। फोन से जुड़ी जानकारी के अनुसार के अनुसार यह फोन दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया जाएगा। फोन के एक वेरिएंट में जहां 4 जीबी रैम मैमोरी के साथ 64जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी जाएगी वहीं दूसरे वेरिएंट में 6 जीबी रैम मैमोरी के साथ 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज देखने को मिलेगी।
यह भी पढ़ें : OPPO ने लॉन्च किया 12 जीबी रैम वाला एक और पावरफुल फोन Find X2 Neo
Motorola One Fusion+ को कंपनी की ओर से एंडरॉयड के लेटेस्ट ओएस एंडरॉयड 10 पर पेश किया जाएगा जिसके साथ फोन में प्रोसेसिंग के लिए क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 675 चिपसेट देखने को मिलेगा। यह फोन के कितने रियर कैमरा सेंसर सपोर्ट करेगा यह तो अभी साफ नहीं हो पाया है लेकिन इस कैमरा सेटअप में प्राइमरी लेंस 12 मेगापिक्सल का होगा। इसके साथ ही फोन में डुअल सिम और एनएफसी फीचर की पुष्टि की गई है। Motorola One Fusion+ लाइट ब्लू और लाइट ब्राउन कलर में लॉन्च होगा।
Motorola Edge+
मोटोरोला ऐज़ प्लस की बात करें तो फोन में 108 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा हो सकता है। कुछ समय पहले सामने आए रेंडर्स के अनुसार फोन में डुअल ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन का सपोर्ट और लेज़र ऑटोफोकस के साथ डुअल एलईडी फ्लैश भी हो सकती है। इसके अलावा रेंडर्स से फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होने की पुष्टि हुई थी। फोन के फ्रंट पैनल पर कर्व्ड डुअल-एज डिसप्ले के साथ होल-पंच दिया जाएगा। साथ ही इसमें इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर देखने को मिल सकता है। Motorola Edge+ में 8 जीबी और 12 जीबी रैम के ऑप्शन हो सकते हैं। तथा पवार बैकअप के लिए 5,170 एमएएच की बैटरी देखने को मिल सकती है।



















