जो लोग स्मार्टफोन में 6,000 रुपये खर्च करना नहीं चाहते उनके लिए है रेडमी गो फोन: मनु कुमार जैन

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2019/03/manu-jain-xiaomi-india.jpg

शाओमी ने हाल में भारतीय बाजार में अपना सबसे सस्ता फोन रेडमी गो लॉन्च किया है। भारतीय बाजार में इस फोन की कीमत 4,499 रुपये है और यह गूगल के एंडरॉयड गो प्लेटफॉर्म पर कार्य करता है। इसलिए इसे गो कहा गया है। एंडरॉयड गो गूगल के एंडरॉयड ऑपेरटिंग सिस्टम का ही छोटा संस्करण है जिसे कम रैम और कम मैमोरी वाले फोन पर चलने के लिए बनाया गया है। रेडमी गो शाओमी का पहला फोन है जिसे एंडरॉयड गो एडिशन पर पेश किया गया है। इस फोन को लेकर कई चर्चाएं हैं। कोई महंगा कह रहा है तो किसी की नजर में यह बेस्ट है। इसी बीच हमारी मुलकात वाइस प्रेसिडेंट और मैनेजिंग डायरेक्टर शाओमी इंडिया, मनु कुमार जैन से हुई और उन्होंने इस फोन को लेकर कुछ खास बातें बताईं। इसे भी पढ़ें: 48-एमपी कैमरा और पंच-होल डिसप्ले पर लॉन्च होगा मोटोरोला वन विज़न

मनु ने कहा कि “भारत में आज भी लगभग 450 मिलियन यूजर हैं जो फीचर फोन का उपयोग करते हैं। उनके पास इंटरनेट चलाने के लिए क्या है? 1,000 रुपये वाला फीचर फोन या फिर 6,000 रुपये शाओमी रेडमी 6ए। कई लोग हैं जो अब भी फोन में इतने पैसे खर्च नहीं करना चाहते। रेडमी गो को हमनें इसीलिए लॉन्च किया है। भारतीय यूजर्स अब कम रेंज में बेहतर 4जी फोन का उपयोग कर सकेंगे।”

उन्होंने आगे कहा कि “हालांकि बाद में यह भारत के बाहर लॉन्च किया जा सकता है लेकिन इस फोन को खास तौर से इंडिया के लिए बनाया गया है। इतना ही नहीं 100 प्रतिशत इंडियन फोन है। भारत में डिजाइन किया गया है और भारत में ही बना है।” इसे भी पढ़ें: पबजी गेम ने किसी को पहुंचाया अस्पताल तो किसी का हुआ तलाक, जानें 10 अजब-गजब किस्से

गौरतलब है कि शाओमी के एंडरॉयड गो फोन की चर्चा तो बहुत दिनों से हो रही थी लेकिन कंपनी ने सबसे पहले भारत में इसे पेश किया है। हालांकि यह भारत में लॉन्च होने वाला पहला रेडमी गो फोन नहीं है। इससे पहले नोकिया, सैमसंग, माइक्रोमैक्स और लावा जैसी कंपनियां अपने फोन पेश कर चुकी हैं लेकिन शाओमी के आने के बाद अब एंडरॉयड गो फोन की चर्चा फिर से बढ़ गई है। माना जा रहा है कि जहां पहले 10,000 रुपये के बजट में स्मार्टफोन की भीड़ लगती थी। वहीं अब 5,000 रुपये वाले स्मार्टफोन का बाजार भी गर्म होगा। इस बजट में भी अब अच्छे फोन देखने को मिलेंगे।

शाओमी रेडमी गो के स्पेसिफिकेशन

इस फोन को कंपनी ने 16:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ पेश किया है। फोन में आपको 5.0-इंच की 720 पिक्सल वाली एचडी डिसप्ले देखने को मिलेगी। इस फोन को एंडरॉयड 8.1 ओरियो गो एडिशन पर पेश गया है हालांकि कंपनी ने बाद में 9 पाई गो का अपडेट देने की बात कही है।

क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 425 चिपसेट आधारित इस फोन में 1.4गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड क्वॉड-कोर प्रोसेसर है। इसके साथ ही 1जीबी रैम और 8जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है। फोन में एक्सपेंडेबगल मैमोरी सपोर्ट है और आप 128जीबी तक के कार्ड का उपयोग कर सकते हैं।

रेडमी गो के फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ 8-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है वहीं सेल्फी के लिए यह फोन 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। रेडमी गो डुअल सिम फोन है जो 4जी वोएलटीई सपोर्ट करता है।

इंडियन स्माटफोन यूजर के लिए यह खास बात कही जा सकती है रेडमी गो 20 से अधिक भारतीय क्षेत्रिय भाषाओं को समझ भी सकेगा और उसी भाषा में काम भी कर सकेगा। ब्लूटूथ, वाईफाई, आई ब्लास्ट जैसे बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ ही पावर बैकअप के लिए रेडमी गो में 3,000एमएएच की बैटरी दी गई है।

किन फोंस से मिलेगी टक्कर
शाओमी रेडमी गो को असूस जेनफोन एल1, नोकिया 1 और सैमसंग जे2 कोर से कड़ी टक्कर मिलने की उम्मीद है। ये सभी फोन लगभग 5,000 रुपये के बजट में उपलब्ध हैं