
वो टाईम याद है जब मोबाइल फोन में अलग से SMS Pack रिचार्ज करवाया जाता था? किसी को फोन से मैसेज करना होता था तो शब्दों की लिमिट का ध्यान रखते हुए बहुत ही संभाल के टाईप करना पड़ता था। गिनती के एसएमएस मिलते थे और उन्हीं से गुजारा करना पड़ता था। लेकिन स्मार्टफोंस के आने के बाद एसएमएस का यूज़ कम हो गया और WhatsApp के जरिये तो SMS का दौर मानों खत्म सा ही हो गया है। लेकिन बेशक मोबाइल यूजर आज आम बातचीत से लिए एसएमएस का इस्तेमाल नहीं करते हैं लेकिन फिर भी यह शार्ट मैसेज सर्विस हमारी दिनचर्या में बेहद महत्वपूर्ण रोल अदा करती है।
कहीं भी किसी प्रक्रिया में मोबाइल नंबर दर्ज कराया जाता है तो उसका वेरिफिकेशन ओटीपी के जरिये ही होता जो एसएमएस के रूप में हमें प्राप्त होता है। इसी तरह सरकारी काम हो या फिर बैंक से जुड़ा प्रोसेस सभी में SMS के जरिये OTP आता है तभी काम आगे बढ़ पाता है। इसी तरह Mobile Number Port में भी बिना एसएमएस का यूज़ किए अपने टेलीकॉम आपरेटर बदलना बेहद मुश्किल हो जाता है। इस तरह के तमाम कार्यों के लिए फोन में एसएमएस सेवा का एक्टिव रहना बेहद जरूरी है, नहीं तो कई तरह के जरूरी काम पर ब्रेक लग सकता है। लेकिन कई बार ऐसा होता है जब अपने आप ही फोन से एसएमएस सर्विस बंद हो जाती है। मैसेज को भेेजे जाने पर वे सेंड ही नहीं हो पाते हैं।
Unable to send SMS ?
क्या आपके साथ या फिर आपके किसी जानकार के साथ ऐसा होता है कि फोन से मैसेज जाने बंद हो जाते हैं? SMS सेंड होना बंद हो जाना कई बार बड़ी समस्या खड़ी कर देता है। यूजर्स को शुरू में तो लगता है कि शायद कोई नेटवर्क प्रॉब्लम है, लेकिन जब कई बार फोन स्वीच ऑफ – स्वीच ऑन करने के बाद भी यह समस्या सही नहीं होती तो टेंशन होने लगती है। कस्टमर केयर के नंबर घुमाए जाते हैं और उसमें भी बात करने में काफी झमेला रहता है। लेकिन आज हम आपको ऐसी ट्रिक बताने जा रहे हैं जिसके बाद अगर आपके सामने फिर से एसएमएस सेंड न होने वाली प्रॉब्लम आ जाए तो आप चुटकियों में खुद ही उसे ठीक कर पाएंगे।
फोन से एसएमएस सेंड न होने की बड़ी वजह होती है शॉर्ट मैसेज सर्विस सेंटर नंबर जिसे SMSC भी कहा जाता है। मोबाइल गलत या पुराना एसएमएससी डलने से और नया SMSC अपडेट न होने की वजह से उस फोन में मैसेज सर्विस बंद हो जाती है तथा फोन से SMS सेंड होने बंद हो जाते हैं। आगे बताए गए स्टेप्स फॉलो करके आप खुद से ही अपने स्मार्टफोन में नए SMSC को अपडेट कर सकेंगे। यह भी पढ़ें : एक्सीडेंट होने पर फोन अनलॉक किए बिना ही घरवालों को कैसे करें इन्फॉर्म? जान बचा सकती है यह काम की ट्रिक
SMSC क्या है ?
एसएमएस के सेंड होने तथा रिसीव होने के पूरी प्रकिया SMSC के जरिये ही होती है। SMSC की फुलफॉर्म है शॉट मैसेज सर्विस सेंटर। यह वायरलेस नेटवर्क का ही एक हिस्सा है जो एसएमएस से जुड़े काम करता है। किसी भी मोबाइल में से एसएमएस भेजने से लेकर उसे रिसीव करने तक तथा मैसेज फारवर्ड और राउटिंग जैसे सभी काम एसएमएससी गेटवे के जरिये ही होते हैं। एक प्वाइंट से मैसेज निकलकर दूसरे प्वाइंट तक पहुॅंचने का सारा काम एसएमएससी के जरिये ही होता है। हर टेलीकॉम कंपनी और हर सर्किल के SMSC अलग-अलग होते हैं। और जब आप एक स्थान से दूसरे स्थान तक जाते हैं तो हो सकता है उस सर्किल के बदलने पर आपको फोन में नए सर्किल का एसएमएससी अपडेट न हुआ हो। और इस SMSC नंबर के सही न होने पर मोबाइल फोन की SMS सर्विस पूरी तरह से ठप्प पड़ जाती है।
ऐसे अपडेट करें SMSC नंबर
1) सबसे पहले अपने फोन फोन की डॉयल कीपैड ओपन करें।
2) यहां नंबर डॉयल करने के तरीके से ही यह USSD नंबर दर्ज करें *#*#4636#*#*
3) उपर बताया गया कोड नंबर कीपैड में टाईप करने के बाद कॉल का बटन दबा दें।
4) जैसे ही यह USSD Code रन पूरा होगा, तभी आपके फोन में एक टेस्टिंग मोड खुलकर सामने आ जाएगा।
5) टेस्टिंग मोड में मौजूद Phone Information ऑप्शन पर टैप करें।
6) यहां ध्यान रखें अगर आप फोन में दो सिम यूज़ कर रहे हैं तो उसी सिम स्लॉट को चुने जिसमें एसएमएस सर्विस बंद है।
7) यहां नीचे स्क्रॉल करने पर SMSC का ऑप्शन दिखाई देगा।
8) एसएमएससी के सामने Update और Refresh के दो ऑप्शन्स मौजूद रहेंगे।
9) यहां पर रिफ्रेश बटन पर टैप कर दें।
10) रिफ्रेश करते ही SMSC के सामने एक नया नंबर लिखा दिखाई देगा। यहीं आपका नया एसएमएससी नंबर है। अब Update का बटन दबा दें।
नया SMSC number अपडेट होते ही आपके फोन में एसएसएम सेवा फिर से चालू हो जाएगी और आपके मोबाइल नंबर पर मैसेज आने भी शुरू हो जाएंगे तथा फोन से मैसेज सेंड भी होने लगेगे।

















