
हाल में ही मोटो ने जानकारी दी है कि जल्द ही मोटो ई4 प्लस का भारत में लॉन्च किया जाएगा। खबर है कि 6 जुलाई को मोटो ई4 और ई4 प्लस को भारत में पेश किया जा सकता है जहां इनकी कीमत 10,000 रुपये के आसपास होने की उम्मीद है। परंतु भारत में इस फोन के लॉन्च होने से पहले ही हम आपके लिए मोटो ई4 प्लस की एक झलक लेकर आये हैं। चीन के शहर शंघाई में हमें इस फोन को देखने को मौका मिला और हमनें इससे अपने पाठकों को रू-ब-रू कराना चाहा।
जहां हाल में लॉन्च मोटो सी और मोटो सी प्लस को लेनोवो ने पॉलिकार्बोनेट बॉडी के साथ पेश किया था। वहीं मोटो ई4 प्लस आपको मैटल डिजाइन में मिलेगा जो प्रीमियम अहसास कराता है।
नोकिया 3 रिव्यू: क्या इतना दमदार है कि फिर से नोकिया को नंबर 1 बनाएगा, जानें
इसे यूनिबॉडी डिजाइन में पेश किया गया है जहां आप खुद से फोन की बैटरी नहीं बदल सकते। हमारे पास ग्रे रंग का फोन का देखने के लिए उपलब्ध था।
मोटो ई4 में 5.5-इंच की एचडी स्क्रीन दी गई है। फोन का स्क्रीन रेजल्यूशन 1,280 x 720 पिक्सल है। हमें फोन का डिसप्ले अच्छा लगा।
फोन की स्क्रीन गोरिल्ला ग्लास 3 और ओलियोफोबिक कोटेड है जो इसे खरोंच से बचाता है और स्क्रीन पर उंगलियों के निशन भी कम पड़ेंगे।
मोटो ई4 प्लस ई सीरीज का पहला फोन है जो फिंगरप्रिंट स्कैनर से लैस है। फोन में होम बटन पर ही फ्रिगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
फोन में 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। कैमरे का प्लेसमेंट वैसा ही है जैसा कि हमने मोटो जी5 और मोटो सी में देखा है। एक सर्किल के अंदर कैमरा और फ्लैश उपलब्ध हैं।
मोटो ई4 प्लस में 5-मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है। फ्रंट कैमरे के साथ भी आपको फ्लैश मिलेगा।
हमें जो फोन मिला देखने के लिए वह मीडियाटेक एमटी6737 चिपसेट पर कार्य करता है फोन में 1.4गीगाहट्र्ज का क्वाडकोर प्रोसेसर है। परंतु याद रखें कि इसका एक और संस्करण है जो क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 427 चिपसेट पर पेश किया गया है।
इस फोन में 3जीबी रैम के साथ 16जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है। इसके साथ ही 128जीबी तक का मैमोरी कार्ड सपोर्ट है।
मोटो ई4 प्लस एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 7.1.1 नुगट पर कार्य करता है और फोन में आपको साफ सुथरा इंटरफेस मिलेगा।
मोटो के इस फोन की सबसे बड़ी खासियतत है बड़ी बैटरी। कंपनी ने इसे 5,000 एमएएच की बैटरी के साथ पेश किया है। कंपनी का दावा है कि यह फोन दो दिन का बैटरी बैकअप देने में सक्षम है।
बड़ी बैटरी के साथ मोटो ई4 प्लस को तेजी से चार्ज करने के लिए सेल्स पैक के साथ फास्ट चार्जर भी दिया गया है।
फोटो और टेक्सट साभार: नितांश रस्तोगी





























