सोनी एक्सपीरिया एक्स की कीमत में 14,000 रुपये की कटौती

Join Us icon

सोनी ने पिछले साल एक्सपीरिया एक्स स्मार्टफोन को पेश किया था। स्टाइल और फीचर्स से लैस इस फोन की कीमत उस वक्त 48,990 रुपये थी लेकिन बाद में 10,000 रुपये की कटौती के साथ यह 38,990 रुपये में उपलब्ध हो गया था। वहीं आज फिर से इस फोन की कीमत में कटौती हुई है और अब यह फोन 24,990 रुपये में उपलब्ध है। फोन की कीमत में 14,000 रुपये के कटौती दर्ज की गई है।

लॉन्च से पहले ही सामने आई एचटीसी वन एक्स10 की फोटोज़

सोनी एक्स​पीरिया एक्स को 14,000 रुपये की कटौती के साथ 24,990 रुपये में आॅनलाइन स्टोर फ्लिपकार्ट से लिया जा सकता है। हालांकि अमेजन पर अब भी 30,000 रुपये से ज्यादा के बजट में उपलब्ध है। फ्लिपकार्ट पर यह फोन ग्रेफाइट ब्लैक, लाईम गोल्ड, रोज़ गोल्ड तथा वाईट कलर वेरिएंट में सेल के लिए उपलब्ध है।

Photo Credit : Androidcentral
Photo Credit : Androidcentral

सोनी एक्सपीरिया एक्स के स्पेसिफिकेशन्स की बात की जाए तो यह कंपनी द्वारा इस फोन को 5-इंच की फुलएचडी डिसप्ले पर पेश किया था। इस फोन में 3जीबी रैम के साथ 64जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है जिसे 200जीबी तक बढ़ाई जा सकती है।

एलजी वी30 के बारे में हुआ बड़ा खुलासा, स्नैपड्रैगन 835 चिपसेट पर होगा लॉन्च

कंपनी की ओर से इस स्मार्टफोन को 64बिट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 650 प्रोसेसर पर पेश किया गया था तथा फोटोग्राफी के ​लिए इसमें 23-मेगापिक्सल का रियर कैमरा ​व 13-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। वहीं पावर बैकअप के लिए इस फोन में 2,620एमएएच की बैटरी दी गई है।

No posts to display