फ्रीडम 251 को बनाने वाली कंपनी को मिला कोर्ट का नोटिस

Join Us icon

विश्व के सबसे सस्ते फोन का दावा करने वाले ​फ्रीडम 251 को दिल्ली कोर्ट की ओर से 2 करोड़ रुपये का चेक बाउंस होने के मामले में समन दिया गया है। अदालत ने दो करोड़ रुपए के चेक बाउंस मामले में स्मार्टफोन फ्रीडम 251 बनाने वाली कंपनी मेसर्स रिंगिंग बेल्स प्राइवेट लिमिटेड को तलब कर पेश होने का आर्डर दिया है।

दिल्ली कोर्ट ने निजी कंपनी मेसर्स आर्यन इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड की शिकायत पर मेसर्स रिंगिंग बेल्स प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक मोहित गोयल, निदेशक अनमोल गोयल व सुमित गोयल, सीईओ धारणा गोयल तथा अध्यक्ष अशोक चड्डा को तलब किया है।

freedom-251

प्राप्त जानकारी के अनुसार रिंगिंग बेल्स की ओर से आर्यन इंफ्राटेक को चेक जारी किया गया था, जो कि 28 अक्टूबर को अपर्याप्त राशि होने की वजह से बैंक द्वारा वापस कर दिया गया। इसके बाद शिकायतकर्ता की ओर से रिंगिंग बेज्ल्स को ​लीगल नोटिस भी भेजा गया परंतु दोषी कंपनी की ओर से भुगतान नहीं किए जाने के बाद एआईपीएल ने कोर्ट में गुहार लगाई है।

तीन कंपनियों ने कराए जियो पर 900 करोड़ कॉल ड्रॉप

इस मामले की सुनवाई कर रही मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट सनिग्धा सरवारिया ने साफ किया है कि आरोपियों को तलब करने के लिये अदालत के पास ठोस वजह है। आरोपी की दलील ओर गुनाह के चलते नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट की धारा 138 के तहत यह केस बनता है। अदालत ने मामले की अगली सुनवाई के लिये 28 अप्रैल 2017 की तारीख मुकर्रर की है।

No posts to display