GB whatsapp update कैसे करें (2024), जानें इसका तरीका

अगर आप जीबी व्हाट्सएप का उपयोग करते हैं, तो आइए जानें इसे कैसे अपडेट कर सकते हैं और क्या हैं इसके फायदे, नुकसान...

Join Us icon
GB whatsapp

व्हाट्सएप (whatsapp) बेहद लोकप्रिय इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है। दुनियाभर में दो अरब से अधिक लोग इस प्लेटफॉर्म का उपयोग करते हैं। मगर एडवांस फीचर की वजह से बहुत सारे लोग इन दिनों जीबी व्हाट्सएप (GB whatsapp) का उपयोग भी करने लगे हैं। जीबी व्हाट्सएप कुछ एडवांस फीचर के साथ एक थर्ड पार्टी व्हाट्सएप एप्लिकेशन है और इसका मेटा के व्हाट्सएप चैट प्लेटफॉर्म से कोई लेना-देना नहीं है। अगर आप जीबी व्हाट्सएप का उपयोग करते हैं, तो इसका लेटेस्ट GBWhatsApp V.17.10, V.17.20 वर्जन अपडेट के लिए उपलब्ध हैं। आइए जानें इसे कैसे अपडेट कर सकते हैं और क्या हैं इसके फायदे और नुकसान…

GB WhatsApp को कैसे अपडेट करें

यदि आप एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर हैं और जीबी व्हाट्सएप ऐप को अपडेट करना चाहते हैं, तो जीबी व्हाट्सएप ऐप आपको Google Play Store पर नहीं मिलेगा। जानें कैसे आप अपनी किसी भी चैट, मीडिया या कॉल लॉग को खोए बिना भी अपडेट कर सकते हैं।

स्टेप-1: सबसे पहले वह जीबी व्हाट्सएप ऐप खोलें, जिसे आप अपग्रेड करना चाहते हैं।
स्टेप-2: अब टॉप राइट कॉर्नर में दिखाई देने वाले 3 डॉट पर क्लिक करके जीबी सेटिंग्स के ऑप्शन पर क्लिक करें।
स्टेप-3: यहां पर आपको Faoud Mods का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।


स्टेप-4: इसके बाद GB Settings में जाने के बाद आपको Updates का ऑप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें।


स्टेप-5: अगर जीबी व्हाट्सएप पर कोई नया अपडेट आया होगा, तो आपको दिखाई देगा। अगर कोई नया अपडेट है, तो फिर उसे अपडेट कर सकते हैं। इतना ही नहीं, कई बार आपके मोबाइल की स्क्रीन पर भी जीबी व्हाट्सएप के अपडेट की सूचना दिखाई देती है, वहां से भी इसे आप अपडेट कर सकते हैं।

वेबसाइट से GB WhatsApp को कैसे अपडेट करें

अगर आप वेबसाइट के जरिए GB WhatsApp को अपडेट करना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करेंः

स्टेप-1: अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन पर जीबी व्हाट्सएप ऐप को ओपन करें।
स्टेप-2: मेन्यू से Updates settings वाले विकल्प पर क्लिक करें।
स्टेप-3: फिर सेटिंग मेनू से लेटेस्ट अपडेट को डाउनलोड करने के लिए Web Download या अपडेट फ्रॉम वेब पर क्लिक करें।



स्टेप-4:
एक बार जब आप वेब डाउनलोड के विकल्प को चुनते हैं, तो वेब ब्राउजर ओपन करें और डाउनलोड पेज पर जाएं।
स्टेप-5: डाउनलोड पेज पर मैसेजिंग ऐप के लिए पैकेज ढूंढें और ड्रॉप-डाउन मेनू से Download को चुनें।
स्टेप-6: ऐप का लेटेस्ट वर्जन आपके फोन पर डाउनलोड होने तक थोड़ी देर प्रतीक्षा करें।
स्टेप-7: डाउनलोड पूरा हो जाने के बाद ऐप का डाउनलोड किया हुआ वर्जन ओपन करें।
स्टेप-8: इंस्टालेशन से पहले आपको अननॉन सोर्ट से इंस्टालेशन की अनुमति देने की आवश्यकता हो सकती है। इसके लिए फोन की सेटिंग में जाएं, फिर सिक्योरिटी या प्राइवेसी मेनू पर जाएं और यहां से Unknown sources वाले ऑप्शन को इनेबल कर दें।
स्टेप-9: एक बार जब आप Unknown sources से इंस्टॉलेशन की अनुमति दे देते हैं, तो ऐप को अपडेट करने के लिए Install वाले बटन पर क्लिक करें।
स्टेप-10: इंस्टॉलेशन पूरा होने तक प्रतीक्षा करें। फिर अपडेटेड जीबी व्हाट्सएप मैसेजिंग ऐप को लॉन्च करें।

GBWhatsApp में क्या फीचर्स हैं

जीबी व्हाट्सएप एपीके 2024 को ढेर सारी सुविधाओं के साथ डिजाइन किया गया है। इसमें आपको कई फीचर्स मिलते हैं, जो इस तरह हैः

  • जीबी व्हाट्सएप पर ऑटो-रिप्लाई सुविधा का उपयोग तब भी कर सकते हैं जब आप किसी भी समय अपने किसी फ्रेंड्स को उत्तर देना चाहते हैं।
  • यदि आप अपने एंड्रॉयड फोन पर किसी अन्य ऐप का उपयोग कर रहे हैं और व्हाट्सएप मैसेज से परेशान नहीं होना चाहते हैं तो आप केवल जीबी व्हाट्सएप के लिए इंटरनेट कनेक्शन को डिसेबल करने के लिए डीएनडी सुविधा का उपयोग कर सकते हैं।
  • आप ग्रुप्स को ब्रॉडकास्ट टेक्स्ट मैसेज भेज सकते हैं जो एक बेहतरीन सुविधा है।
  • जीबी व्हाट्सएप एपीके फिल्टर मैसेज सुविधा के साथ तैयार किया गया है, जो यूजर्स को चैट क्लीन करने का विकल्प प्रदान करता है, जो आपके मैसेज को फिल्टर भी कर सकता है। यह एंटी-रिवोक मैसेज सुविधा के साथ आता है।
  • यूजर्स जीबी व्हाट्सएप 2024 का उपयोग करके अपने लाइव लोकेशन दोस्तों के साथ भी साझा कर सकते हैं।
  • आधिकारिक व्हाट्सएप की तुलना में आप एक बार में 90 से अधिक तस्वीरें भेज सकते हैं। इसके अलावा, आप अपने कॉन्टैक्ट को 50 एमबी वीडियो क्लिप और 100 एमबी ऑडियो क्लिप भेज सकते हैं।
  • इसमें व्हाट्सएप थीम फीचर का कस्टमाइजेशन वर्जन भी पेश किया गया है, जिसमें बहुत सारी अद्भुत थीम और इमोजी हैं जिन्हें आप अपने मोड के अनुसार अपने फोन पर लागू कर सकते हैं।
  • इस ऐप की एक और बड़ी खासियत यह है कि आप अन्य कॉन्टैक्ट द्वारा अपलोड किए गए स्टेटस की तस्वीरें और वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं।

जीबी व्हाट्सएप और व्हाट्सएप में क्या है अंतर

जीबी व्हाट्सएप (GB WhatsApp) में कुछ अच्छे फीचर्स हैं। यही कारण है कि बहुत से यूजर्स जोखिम की परवाह किए बिना डाउनलोड कर लेते हैं। आइए जानते हैं दोनों व्हाट्सएप में क्या अंतर है?

  • फीचरः जीबी व्हाट्सएप कई अतिरिक्त सुविधाएं प्रदान करता है, जो सामान्य व्हाट्सएप मैसेंजर पर उपलब्ध नहीं हैं। इनमें ऐप के इंटरफेस को कस्टमाइज करने की सुविधा के साथ अंतिम बार देखे गए स्टेटस को छिपाने और एक ही डिवाइस पर कई व्हाट्सएप अकाउंट का उपयोग करने की क्षमता शामिल है। वहीं सामान्य व्हाट्सएप मैसेंजर ज्यादा सुव्यवस्थित ऐप है, जो बुनियादी मैसेजिंग और कॉलिंग सुविधाओं पर केंद्रित है।
  • प्राइवेसीः जीबी व्हाट्सएप नॉर्मल व्हाट्सएप मैसेंजर से बेहतर प्राइवेसी फीचर देने का दावा करता है। उदाहरण के लिए यह यूजर्स को को अपनी ऑनलाइन स्थिति छिपाने आदि की अनुमति देता है। वहीं नॉर्मल व्हाट्सएप मैसेंजर यूजर्स के मैसेज और कॉल को तीसरे पक्ष द्वारा इंटरसेप्ट किए जाने या पढ़े जाने से बचाने के लिए एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन प्रदान करता है।
  • सुरक्षाः जीबी व्हाट्सएप एक आधिकारिक ऐप नहीं है और इसमें सुरक्षा जोखिम हो सकता है, क्योंकि इसे व्हाट्सएप इंक द्वारा डेवलप नहीं किया गया है। इसमें डाटा चोरी या हैकिंग का भी खतरा भी हो सकता है। वहीं, नॉर्मल व्हाट्सएप मैसेंजर व्हाट्सएप इंक द्वारा विकसित किया गया है, जिसका स्वामित्व मेटा के पास है। इसमें डाटा उल्लंघनों या हैकिंग को रोकने के लिए इसे नियमित रूप से सिक्योरिटी पैच के साथ अपडेट किया जाता है।

GBWhatsapp APK फाइल डिटेल

ऐप का नाम GBWhatsApp APK
ऐप साइज 51.1MB
एंड्रॉयड वर्जन  4.3 and Above
टोटल डाउनलोड 95,000,000+
रूट की जरूरत नहीं
उद्देश्य ज्यादा फीचर
वेबसाइट https://gbapps.net/gbwhatsapp-apk-dl/

सवाल-जवाब (FAQs)

GB WhatsApp क्या है?

  • जीबी व्हाट्सएप को आप व्हाट्सएप का मोडिफाइड वर्जन कह सकते हैं। यह ऐप भी यूजर्स को व्हाट्सएप की तरह ही मैसेजिंग-कॉलिंग आदि की सुविधा प्रदान करता है।
  • इस क्लोन एप को यूजर्स अपनी सुविधा के हिसाब से कस्टमाइज कर सकते हैं। GB WhatsApp में यूजर्स को कुछ एक्स्ट्रा फीचर्स भी मिलते हैं।
  • इसमें यूजर्स को डुअल व्हाट्सएप अकाउंट, ऑटो-रिप्लाई (जैसा कि व्हाट्सएप बिजनेस अकाउंट पर है), लॉन्ग वीडियो स्टेटस आदि जैसे फीचर्स मिलते हैं।
  • किसी भी थर्ड पार्टी ऐप की तरह जीबी व्हाट्सएप का इस्तेमाल करना खतरनाक साबित हो सकता है।

क्या जीबी व्हाट्सएप का उपयोग करना सेफ है?

  • अगर आप जीबी व्हाट्सएप (GB WhatsApp) का उपयोग करते हैं, तो हो सकता है कि आपको नॉर्मल व्हाट्सएप अकाउंट ब्लॉक हो जाए।
  • यह क्लोन ऐप यूजर्स की जानकारी चुराता है। सबसे खास बात है कि यह गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध नहीं है। इसके एपीके फाइल (APK file) डाउनलोड करनी पड़ती है, जो सुरक्षित विकल्प नहीं है।
  • जीबी व्हाट्सएप के कई एपीके डाउनलोड लिंक मैलवेयर से प्रभावित होते हैं, जो कि यूजर की सेफ्टी के लिहाज से खतरनाक साबित हो सकते हैं।
  • यदि आप डिवाइस से नॉर्मल व्हाट्सएप नहीं हटाना चाहते हैं, तो आपको जीबी व्हाट्सएप का उपयोग नहीं करना चाहिए।
  • व्हाट्सएप हमेशा GBWhatsApp जैसे थर्ड पार्टी एप का उपयोग नहीं करने की सलाह देता है। किसी थर्ड पार्टी एप का उपयोग करने से व्हाट्सएप अकाउंट को स्थायी रूप से बैन किया जा सकता है।

क्या जीबी व्हाट्सएप फ्री है?

हां, इसका उपयोग बिल्कुल फ्री है। इस ऐप का इस्तेमाल करने के लिए आपको कुछ भी खरीदने की जरूरत नहीं है। आप एक भी पैसा चुकाए बिना सभी सुविधाओं को एक्सेस कर सकते हैं।

क्या जीबी व्हाट्सएप लीगल है?

नहीं, यह आधिकारिक तौर पर लीगल नहीं है। चूंकि ऐप को व्हाट्सएप के मूल सोर्स कोड में बदलाव करके विकसित किया गया है, इसलिए यह आधिकारिक तौर पर कानूनी नहीं है। लेकिन इसकी लोकप्रियता और यूजर-फ्रेंडली फीचर्स के कारण लोग इस ऐप का खूब इस्तेमाल कर रहे हैं।

मैं जीबी व्हाट्सएप कैसे डाउनलोड करूं?

इंटरनेट पर जीबी व्हाट्सएप सर्च करने से आपको इसका एपीके फाइल मिल जाएगी, जहां से इसे डाउनलोड किया जा सकता है।

मैं जीबी व्हाट्सएप कैसे इंस्टॉल कर सकता हूं?

आपको जीबी व्हाट्सएप की एपीके फाइल डाउनलोड करनी होगी और फिर इसे ऑटोमैटिक रूप से इंस्टॉल करने के लिए उस पर टैप करना होगा। हालांकि ऐप इंस्टॉल करने के लिए आपको अननॉन सोर्स से इंस्टॉलेशन की सुविधा को इनेबल करना होगा।

मैं जीबी व्हाट्सएप को कैसे अपडेट करूं?

आप ऐप के लेटेस्ट वर्जन को डाउनलोड और इंस्टॉल करके आसानी से अपने जीबी व्हाट्सएप को अपडेट कर सकते हैं। इसके अलावा, आप अपने डिवाइस पर ऐप चलाते समय ऑटो-अपडेट विकल्प पर क्लिक करके जीबी व्हाट्सएप को अपडेट कर सकते हैं।

GBWhatsApp के फायदे क्या हैं?

GBWhatsApp यूजर्स को कई उपयोगी सुविधाएं प्रदान करता है, जो आपको WhatsApp के आधिकारिक वर्जन में नहीं है, जैसे कि थीम को कस्टमाइज करना, कस्टम वॉलपेपर बनाना, ऑनलाइन स्टेटस छिपाना, बिना किसी सीमा के बड़ी फाइलें भेजना, एक ही डिवाइस पर कई अकाउंट चलाना आदि।

जीबी व्हाट्सएप के क्या नुकसान हैं?

जीबी व्हाट्सएप का सबसे बड़ा नुकसान यह है कि यह आधिकारिक तौर पर कानूनी नहीं है। इसके अलावा, ऐप में बग और गड़बड़ियां हो सकती हैं, जो आपके एक्सपीरियंस को खराब कर सकता है। इसलिए बेहतर यही होगा कि आप ओरिजिनल व्हाट्सएप का ही उपयोग करें।

नोट: हम जीबी व्हाट्सएप के किसी भी वर्जन को डाउनलोड या फिर अपडेट करने की बिल्कुल भी सलाह नहीं देंगे, क्योंकि यह व्हाट्सएप का क्लोन वर्जन है। यह आपकी प्राइवेसी के लिए खतरा हो सकता है।

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here