इस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप (WhatsApp) अपने फीचर्स के चलते दुनियाभर में यूजर्स के बीच में काफी लोकप्रिय है। इसके साथ ही कंपनी समय-समय पर नए फीचर भी इसमें जोड़ते रहती है। यही कारण है कि दुनियाभर में व्हाट्सएप के यूजर्स की संख्या लगातार बढ़ रही है। दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले इस मैसेंजर ऐप पर यूजर्स की सिक्योरिटी और प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए कुछ फीचर्स नहीं दिए हैं।
इन्हीं फीचर्स को व्हाट्सएप की क्लोन ऐप जीबी व्हाट्सएप (GB WhatsAPP) में दिया गया है। यह भी इंटरनेट पर पॉपुलर है। यहां हम आपको बताएंगे कि जीबी व्हाट्सएप क्या है? इसके साथ ही हम आपको यह भी बताएंगे कि क्या जीबी व्हाट्सएप का इस्तेमाल करना सुरक्षित है।
इस लेख में:
GB WhatsAPP क्या है?
जीबी व्हाट्सएप पॉपुलर मैसेंजर ऐप WhatsApp का क्लोन एप हैं जो कि ऑरिजिनल ऐप की तरह ही दिखती है। इसमें कई सारे दिलचस्प फीचर्स भी मिलते हैं। इस तरह की क्लोन ऐप वर्जन को मोडेड ऐप्स भी कहते हैं। यह क्लोन ऐप ऑफिशियल नहीं है, इसलिए इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड नहीं किया जा सकता है। इस ऐप को थर्ड पार्टी ऐप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। यहां हम आपको जीबी व्हाट्सएप के फीचर्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं।
GB WhatsAPP के क्या हैं फीचर्स
- बड़ी साइज की फाइल करें सेंड: व्हाट्सएप पर यूजर्स को अब जाकर बड़ी फाइल भेजने की सुविधा मिली है, लेकिन GB WhatsApp में यह फीचर पहले से ही है। इसकी मदद से यूजर्स 100MB तक की फाइल को सेंड कर सकते हैं।
- ऑनलाइन और टाइपिंग स्टेट छिपाएं: GB WhatsApp पर आपको प्राइवेसी के लिए ज्यादा कंट्रोल मिलते हैं। इस ऐप में ऑनलाइन स्टेट, टाइपिंग स्टेट और वॉइस रिकॉर्डिंग स्टेटस को हाइड करने का ऑप्शन मिलता है।
- शेड्यूल मैसेज: GB WhatsApp पर यूजर्स को मैसेज शेड्यूल करने का एडवांस ऑप्शन भी मिलता है।
- डीएनडी: अगर आप चाहते हैं कि कुछ देर के लिए आपके व्हाट्सएप पर मैसेज आने बंद हो, लेकिन इंटरनेट कनेक्टिविटी चालू रहे तो आप जीबी व्हाट्सएप के डू-नॉट-डिस्टर्ब फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- डिलीट किए मैसेज को पढ़ें: व्हाट्सएप पर यूजर्स डिलीट किए हुए मैसेज पढ़ नहीं सकते हैं, लेकिन व्हाट्सएप के क्लोन वर्जन जीबी व्हाट्सऐप में सेंडर के डिलीट किए हुए मैसेज को पढ़ने का ऑप्शन मिलता है।
- स्टेटस अपडेट में ज़्यादा कैरेक्टर लिमिट: जीबी व्हाट्सऐप में यूजर्स को ऑरिजिनल व्हाट्सएप के मुकाबले स्टेटस अपडेट करने के लिए ज्यादा कैरेक्टर्स मिलते हैं।
- स्टेटस डाउनलोड: जीबी व्हाट्सऐप में यूजर्स को स्टेटस में लगे इमेज और वीडियो पोस्ट को डाउनलोड करने का ऑप्शन मिलता है।
- सेंड हाई-रिजॉल्यूशन इमेज: जीबी व्हाट्सएप से यूजर्स हाई रिजॉल्यूशन पिक्चर सेंड कर सकते हैं। ऑरिजिनल व्हाट्सएप में इमेज का साइज कॉम्प्रोमाइज हो जाता है।
- फोटो गैलरी से हाइड करें मीडिया फाइल्स: व्हाट्सएप पर यूजर्स मीडिया फाइल को फोटो गैलरी से हाइड करने का ऑप्शन नहीं मिलता है, लेकिन GB WhatsApp में यह फीचर मिलता है।
GB WhatsApp कितना सुरक्षित है?
क्लोन या मोडेम ऐप आमतौर पर सुरक्षित नहीं होते हैं। GB WhatsApp भी अपवाद नहीं है। WhatsApp की क्लोन और मोडेड ऐप यूजर्स को बैन करने की सख्त पॉलिसी है। जीबी व्हाट्सएप के मैसेज एंड टू एंड एनक्रिप्टेड नहीं होत हैं, ऐसे में यह यूजर्स की पर्सनल सिक्योरिटी के लिए खतरनाक है। इसके साथ ही जीबी व्हाट्सएप में यूजर्स को एड भी भेजे जाते हैं। यह ऐप गूगल प्ले स्टोर पर लिस्ट नहीं है, इसलिए इसे डाउनलोड करने से बचना चाहिए। इसके बावजूद अगर आप जीबी व्हाट्सएप को इस्तेमाल करना चहते हैं, तो हम आपको बताएंगे कि कैसे इस ऐप को डाउनलोड किया जा सकता है।
GB WhatsApp को कैसे डाउनलोड करें
स्टेप 1: स्मार्टफोन के ब्राउजर पर जाएं और GB WhatsApp apk सर्च करें। यहां आपको कई लिंक मिलेंगे, आप अच्छे रिव्यू वाले अपडेटेड वर्जन को डाउनलोड कर लें।
स्टेप 2 : APK फाइल डाउनलोड होने के बाद इस APK फाइल को इंस्टॉल करें।
स्टेप 3: इस फाइल को इंस्टॉल करने के लिए आपको फोन में सिक्योरिटी सर्टिफिकेट एक्सपायर होने का मैसेज दिखाई देगा। ऐप इंस्टॉलेशन प्रोसेस को पूरा करें।
स्टेप 4 : इंस्टॉलेशन प्रोसेस पूरा होने के बाद जीबी व्हाट्सएप पर मोबाइल नंबर के साथ साइन इन करें।
नोट: जीबी व्हाट्सएप के मैसेज एंड टू एंड एनक्रिप्टेड नहीं हैं, तो ऐसे में यह यूजर्स की पर्सनल सिक्योरिटी के लिए सही नहीं है। इसलिए हम आपको इसे डाउनलोड करने की सलाह नहीं देंगे।
सवाल-जवाब (FAQs)
क्या जीबी व्हाट्सएप और व्हाट्सएप एक ही ऐप हैं?
GB WhatsApp (जीबी व्हाट्सएप) ऑरिजिनल व्हाट्सएप (WhatsApp) का क्लोन है। जो कि ऑरिजिनल ऐप के कोड पर आधारित है यानी जीबी व्हाट्सएप और व्हाट्सएप दोनों अलग-अलग ऐप हैं।
क्या जीबी व्हाट्सएप यूज करने पर व्हाट्सएप बैन कर सकता है?
हां, व्हाट्सएप की पॉलिसी है कि वह मोडेड या फिर क्लोन ऐप यूज करने वाले यूजर्स को अपने प्लेटफॉर्म से टेंप्रेरी और पर्मानेंट बैन करता है। व्हाट्सएप को यह पता चले कि आप जीबी व्हाट्सएप इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आप उसके प्लेटफॉर्म से बैन किए जा सकते हैं।
क्या जीबी व्हाट्सएप एंड्रॉयड मोबाइल में काम करता है?
हां, जीबी व्हाट्सएप एंड्रॉयड मोबाइल्स में भी कार्य करता है, लेकिन ध्यान रखना होगा कि थर्ड पार्टी एप है।
क्या जीबी व्हाट्सएप परमानेंट एंटी बैन है?
नहीं, GBWhatsapp के लेटेस्ट वर्जन पर स्थायी रूप से प्रतिबंधित नहीं है। हालांकि व्हाट्सएप किसी भी समय अकाउंट को सस्पेंड कर सकता है।
क्या GBWhatsapp लाइट वर्जन ?
हां, 2023 में उपलब्ध GBWhatsapp का लेटेस्ट वर्जन लाइट वेट का है, जो सामान्य रूप से 54 एमबी का होता है।
क्या GBwhatsapp बैकअप की अनुमति देता है?
आधिकारिक व्हाट्सएप की तरह GBWhatsapp भी बैकअप लेता है, लेकिन आपको कुछ अलग सुविधाओं को इनेबल करके इसे मैनुअल रूप से करना होगा।
क्या पीसी में GBWhatsapp वेब इंस्टॉल कर सकते हैं?
GBWhatsapp 2023 के लेटेस्ट एपीके पीसी या लैपटॉप पर चला सकते हैं।
Apne kafi achi information di hai
बहुत अच्छी जानकारी दी है जब व्हात्सप्प से संबंधित 🙃
Thank you for giving this very helpful information
This Article is Very Informative, Thanks for Publish This Post
Very Impressive knowledge.
Accha Information hay. Keep up the good work and share more knowledge.
aisa kon sa gb whatsapp h jo jyada time tk chle
GB WhatsApp पर इतनी अच्छी जानकारी देने के लिए आपका धन्यवाद। मैं काफी टाइम से 91 Mobiles को फॉलो कर रहा हूँ और आप Technology के बारे में बहुत अच्छी जानकारी उपलब्ध कराते हैं।
मेरा एक सवाल है कि जब GB WhatsApp इस्तेमाल करना safe नहीं है तो लोग इसका इस्तेमाल क्यों करते हैं?
GB WhatsApp is loaded with features. I like it.
apka bahut bahut dhanyawad apne bahut achha topic par content likha hai
GB WhatsApp is impressive, but it can be a security concern too.
Thank you for giving this very helpful information
One of the worst decisions was using GB WhatsApp. Just full of privacy breach
Gb whatsapp have more features than normal whatsapp
i like your post , its very good
gb whatsapp new update kbayega
WhatsApp Ban hone k baad fir se kaise start hoga ?,
GBWhatsApp users are mostly getting this