Gizmore ने मात्र 1799 रुपये में पेश की बड़ी डिस्प्ले, कॉलिंग और वायरलेस चार्ज लैस स्मार्टवॉच

Gizmore GizFit PLASMA स्मार्टवॉच में 24X7 हार्ट रेट मॉनीटर, बॉडी टेंप्रेचर, स्लीप, SpO2, और स्टेप ट्रैकिंग जैसे सेंसर मिलते हैं।

Join Us icon
Highlights

  • Gizmore GizFit PLASMA स्मार्टवॉच को फ्लिपकार्ट से ख़रीदा जा सकता है।
  • इस वॉच में बिल्ट इन GPS और कॉलिंग फीचर दिया गया है।
  • यह स्मार्टवॉच तीन कलर ब्लैक, नेवी ब्लू और गर्गेंडी में पेश की गई है।

Gizmore ने भारत में अपनी लेटेस्ट GizFit PLASMA स्मार्टवॉच लॉन्च कर दी है। यह पहली स्मार्टवॉच है जिसमें 1.9-इंच का सुपर ब्राइट मेगा स्क्रीन डिस्प्ले, बिल्ट इन GPS, मल्टी फंशनल क्राउन और क्विक वायरलेस चार्जिंग दिया गया है। यहां हम आपको Gizmore GizFit PLASMA स्मार्टवॉच के फ़ीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स और क़ीमत के बारे में डिटेल में जानकारी दे रहे हैं।

Gizmore GizFit PLASMA : कीमत

Gizmore GizFit PLASMA स्मार्टवॉच को Flipkart पर लॉन्च किया गया है। फ्लिपकार्ट पर वॉच की बिक्री 26 दिसंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। इस फ़ोन को इंट्रोडक्टरी प्राइस 1799 रुपये है। हालाँकि वॉच की रेगुलर प्राइस 1,999 रुपये है।

Gizmore GizFit PLASMA : फीचर्स

गिजमोर की लेटेस्ट GizFit PLASMA वॉच यूजर्स की फिटनेस के साथ-साथ स्टायल का भी ख्याल रखता है। इस वॉच में 1.9-इंच का Ultra-Sharp 2.5D डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले का रेजलूशन 240×280 पिक्सल है। GizFit PLASMA में यूजर्स को मल्टीपल वॉचफेस के ऑप्शन मिलते हैं। यूजर्स की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इसमें रोटेटिंग क्राउन दिया गया है जिससे यूजर्स मैन्यू और दूसरे फीचर्स एक्सेस कर पाते हैं।

watch

GizFit PLASMA स्मार्टवॉच में GPS दिया गया है। इस वॉच में मल्टीपल स्पोर्ट्स फीचर दिया गया है। इस वॉच में मल्टी स्पोर्ट्स मोड – जैसे योगा, स्वीमिंग, रनिंग, आउटडोर वॉल्किंग, बास्केट बॉल, बेडमेंटिन, फुटबॉल, साइक्लिंग, हाइकिंग और ट्रैकिंग दिए गए हैं। इस वॉच में 24X7 हार्ट रेट मॉनीटर, बॉडी टेंप्रेचर, स्लीप, SpO2, और स्टेप ट्रैकिंग जैसे सेंसर दिया गया है।

GizFit PLASMA स्मार्टवॉच में बिल्ट-इन वॉइस असिस्टेंट दिया गया है। इसके साथ ही इस वॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर भी दिया गया है। यह स्मार्टवॉच वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। गिजमोर का दावा है कि यह स्मार्टवॉच सिंगल चार्ज में सात दिन का बैकअप ऑफर करता है। यह वॉच IP67 रेटिंग के साथ आती है। इस वॉच में सिलिकन स्ट्रेट दिया गया है। वॉच को तीन कलर – ब्लैक, नेवी ब्लू और गर्गेंडी कलर में आती है। यह भी पढ़ें : 6,999 रुपये में भारतीय कंपनी ने लॉन्च किया दमदार स्मार्टफोन, चाइनीज ब्रांड का होगा डब्बा गोल

Gizmore ने हाल ही में Tres Care के साथ पार्टनरशिप करते हुए AI-आधारित हेल्द ट्रैकिंग सॉल्यूशन पेश किया है। यह मेड-इन-इंडिया ऐप की मदद से यूजर्स रियल टाइम हेल्थ मॉनीटर कर सकते हैं। इसके साथ ही यह ऐप ग्रुप मॉनीटरिंग और इन-डेप्थ एनालिसिस कर सकते हैं।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here