Google Pixel 10 सीरीज की लॉन्च डेट आई सामने, होगी इन फ्लैगशिप फोंस की एंट्री
Google की अगली फ्लैगशिप Pixel 10 सीरीज लगातार लीक और रिपोर्ट्स के बाद चर्चा में बनी हुई है। हाल ही में इसे एक ऐड शूट के दौरान देखा गया था। जहां नए कलर्स सामने आए थे वहीं, अब इसकी संभावित लॉन्च डेट शेयर की गई है। AndroidHeadlines की रिपोर्ट के मुताबिक, Google Pixel 10 श्रृंखला के मोबाइल्स 20 अगस्त को Made by Google इवेंट में लॉन्च हो सकते हैं। यह डेट पिछले साल के मुकाबले अलग है, वहीं, कुछ पुरानी रिपोर्ट्स ने 13 अगस्त की लॉन्चिंग का दावा किया था। यह भी बताया गया है कि फोन की शिपिंग 28 अगस्त से शुरू हो सकती है।
Google Pixel 10 सीरीज लॉन्च डेट (लीक)
- Arsene Lupin ने X पर दावा किया था कि Pixel 10 सीरीज 13 अगस्त को लॉन्च होगी। यहां तक कि AndroidHeadlines ने भी शुरुआत में यही तारीख बताई थी, लेकिन बाद में अतिरिक्त सोर्सेज से पुष्टि के बाद अब 20 अगस्त को सही माना जा रहा है। वहीं, असल लॉन्च डेट आने वाले दिनों में ब्रांड की ओर से सामने आना तय है।
- रिपोर्ट के अनुसार, इस इवेंट में Google चार नए Pixel 10 डिवाइस पेश कर सकता है जिसमें Pixel 10, Pixel 10 Pro, Pixel 10 Pro XL और Pixel 10 Pro Fold (फोल्डेबल फोन) आ सकते हैं। इन मोबाइल्स के साथ Pixel Watch 4 को भी इस इवेंट में लॉन्च किए जाने की संभावना है।
Google Pixel 10 सीरीज डिजाइन (संभावित)
रिपोर्ट्स के अनुसार Pixel 10 सीरीज में डिजाइन के मामले में कोई बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। इसका लुक काफी हद तक Pixel 9 सीरीज जैसा ही रह सकता है।
Google Pixel 10 Pro के स्पेसिफिकेशन, डिजाइन (लीक)
टेलीग्राम ग्रुप Mystic Leaks ने CoolAPK पर लीक हुए Pixel 10 Pro के रेंडर और स्पेक्स की जानकारी शेयर की है। इसे DVT (डिजाइन वैलिडेशन टेस्ट) मॉडल बताया जा रहा है, जिसका कोडनेम Blazer है।
- Pixel 10 Pro एक डार्क ग्रे कलर में दिखाई देता है जिसमें पीछे एक मोटा कैमरा आइलैंड, सामने पतले बेजल्स, नीचे डुअल स्पीकर स्लिट्स और एक USB-C पोर्ट और ऊपर की ओर एक SIM कार्ड ट्रे दी गई है।
- डिवाइस पर DevCheck Pro ऐप चल रहा है, जिससे पता चलता है कि इसमें Tensor G5 प्रोसेसर मिलेगा। यह एक फ्लैगशिप चिप लगती है जिसमें एक Cortex X4 प्राइम कोर, तीन Cortex-A725 कोर, दो और Cortex-A725 कोर और दो Cortex-A520 एफिशिएंसी कोर हैं।
- हम देख सकते हैं कि डिवाइस में Android 16 OS, 120Hz FHD+ डिस्प्ले, Widevine L1 सर्टिफिकेशन, 16GB RAM, 256GB इंटरनल स्टोरेज और एक g5400i मॉडेम है।