Google Pixel 10 सीरीज की लॉन्च डेट आई सामने, होगी इन फ्लैगशिप फोंस की एंट्री

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2025/05/Google-Pixel-10s-first-look-and-series-color-options-leaked-before-launch.jpg

Google की अगली फ्लैगशिप Pixel 10 सीरीज लगातार लीक और रिपोर्ट्स के बाद चर्चा में बनी हुई है। हाल ही में इसे एक ऐड शूट के दौरान देखा गया था। जहां नए कलर्स सामने आए थे वहीं, अब इसकी संभावित लॉन्च डेट शेयर की गई है। AndroidHeadlines की रिपोर्ट के मुताबिक, Google Pixel 10 श्रृंखला के मोबाइल्स 20 अगस्त को Made by Google इवेंट में लॉन्च हो सकते हैं। यह डेट पिछले साल के मुकाबले अलग है, वहीं, कुछ पुरानी रिपोर्ट्स ने 13 अगस्त की लॉन्चिंग का दावा किया था। यह भी बताया गया है कि फोन की शिपिंग 28 अगस्त से शुरू हो सकती है।

Google Pixel 10 सीरीज लॉन्च डेट (लीक)

Google Pixel 10 सीरीज डिजाइन (संभावित)

रिपोर्ट्स के अनुसार Pixel 10 सीरीज में डिजाइन के मामले में कोई बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। इसका लुक काफी हद तक Pixel 9 सीरीज जैसा ही रह सकता है।

Google Pixel 10 Pro के स्पेसिफिकेशन, डिजाइन (लीक)

टेलीग्राम ग्रुप Mystic Leaks ने CoolAPK पर लीक हुए Pixel 10 Pro के रेंडर और स्पेक्स की जानकारी शेयर की है। इसे DVT (डिजाइन वैलिडेशन टेस्ट) मॉडल बताया जा रहा है, जिसका कोडनेम Blazer है।