कई सालों के एक्सपेरिमेंट्स के बाद आखिरकार Google ने अपनी फ्लैगशिप Google Pixel 6 और Pixel 6 Pro को कई यूनीक फीचर के साथ मार्केट में लॉन्च किया है। Google Pixel 6 सीरीज के स्मार्टफोन भारत में लॉन्च नहीं किए गए। लेकिन खबरों की माने तो फ्लैगशिप स्मार्टफोन के बाद अब कंपनी मिड रेंज स्मार्टफोन Google Pixel 6a पर काम कर रही है। 91mobiles और OnLeaks के पास गूगल के अपकमिंग Google Pixel 6a स्मार्टफोन एक्सक्लूसिव रेंडर हैं। इसके साथ ही गूगल के अपकमिंग स्मार्टफ़ोन के कुछ स्पेसिफिकेशन्स भी दोनों ने मिलकर शेयर किए हैं।
इस लेख में:
Google Pixel 6a का डिजाइन
Google Pixel 6a स्मार्टफोन का डिजाइन Pixel 6 और Pixel 6 Pro की तरह होगा। सबसे पहले फ्रंट डिजाइन की बात करें तो Pixel 6a में 6.2-इंच का फ्लैट OLED डिस्प्ले दिया जाएगा। इसके साथ ही फोन में पंच होल कटआउट होगा। इसके साथ ही फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाएगा। गूगल के इस फोन में LED फ्लैश के साथ डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा।
Pixel 6a के रेंडर को देखने से लगता है कि रियर पैनल में ग्लास दिया जाएगा जो डुअल टोन फिनिश सपोर्ट करता है। इसके साथ ही दाएं ओर वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन दिए जाएंगे। गूगल के इस स्मार्टफोन का साइज की बात करें तो यह 152.2 x 71.8 x 8.7mm हो सकता है। इस फोन के बॉटम में USB type-C पोर्ट, दो ग्रिल जिसमें एक स्पीकर और दूसरा माइक्रोफोन के लिए दिया गया है। चार साइड पर एंटीना कटआउट और बाएं फ्रेम में SIM कार्ड स्लॉट दिया गया है।
Google Pixel 6a के स्पेसिफिकेशन्स (लीक)
Google Pixel 5a स्मार्टफोन को कंपनी Snapdragon 765G और 12MP+16MP रियर कैमरा के साथ लॉन्च किया था। ऐसे में अटकलें है कि Pixel 6a स्मार्टफोन को कुछ अपग्रेड्स के साथ लॉन्च किया जा सकता है। गूगल का यह फोन मिड रेंज Tensor प्रोसेसर जैसे कि Tensor lite या फिर Snapdragon 778G के साथ पेश किया जा सकता है। इसके साथ ही कैमरा की बात करें तो Pixel 6a स्मार्टफ़ोन में प्राइमरी कैमरा Pixel 6 की तरह 50MP Samsung ISOCELL GN1 सेंसर दिया जा सकता है।
Pixel 6a स्मार्टफोन को 6GB या 8GB की रैम के साथ 128GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया जा सकता है। गूगल का यह स्मार्टफोन Android 12 पर रन करेगा इसके साथ ही फोन को 3 साल तक सॉफ्टवेयर सपोर्ट और 5 साल तक सिक्योरिटी अपडेट्स मिलेंगे। यह देखना दिलचस्प होगा कि गूगल भारत में Google Pixel 6a स्मार्टफ़ोन को किस क़ीमत में लॉन्च करेगा।