
लेनोवो ब्रांड मोटोरोला ने मोटो जी5 प्लस के बाद जी5 को भी भारत में पेश कर दिया है। कम बजट का यह फोन बेहद ही दमदार माना रहा है और आप में से कई लोग इसके बारे में जानने के लिए उत्सुक होंगे और खरीदारी का मन बना रहे होंगे। तो चलिए कम शब्दों में हम आपको दे रहे हैं इस फोन के बारे में बड़ी जानकारी। यहां आप फोन के लुक, स्टइल के साथ फीचर्स को बारे में बहुत कुछ जान सकते हैं।
मोटो जी5 देखने में अपने अपग्रेड संस्करण मोटो जी5 प्लस के समान है और इसकी भी बॉडी मैटल की बनी है। यह फोन आपको बेहद ही प्रीमियम लुक का अहसास कराएगा और फोन की बिल्ड क्वालिटी भी बहुत अच्छी है।
एक्सक्लूसिव: भारत में नोकिया 6 लॉन्च होने से पहले देखें इस फोन की एक झलक
फोन का बैक पैनल कर्व डिजाइन में है जो इसे पकड़ने में आरामदायक बनाता है। अच्छी बात यह कही जा सकती है कि मोटो जी5 का बैक पैनल आप खोल सकते हैं और खुद ही बैटरी बदल सकते हैं।
सैमसंग गैलेक्सी एस8 और एस8 प्लस 8 दमदार फीचर
मोटो जी5 में 2,800 एमएएच की बैटर है और कंपनी अच्छी तरह से यूज के बाद एक पूरा दिन निकालने का दावा करती है।
मोटो में 1080×1920 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाला 5-इंच का फुल एचडी डिसप्ले है जो कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 कोटेड है।
पिछली बार मोटो जी4 में फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं था लेकिन इस बार जी5 में आपको यह फीचर देखने को मिलेगा। होम बटन पर ही फिंगरप्रिंट सेंसर इंटीग्रेटेड है। इतना ही नहीं इसमें बैक और ऐप्लिकेशन मैनेजर जैसे बटन नहीं मिलेंगे होम बटन को स्वाइप कर ही आप यह कार्य कर सकते हैं।
मोटो जी4 क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 चिपसेट पर कार्य करता है। हालांकि यह चिपसेट इससे काफी कम बजट के फोन में भी उपलब्ध है। ऐसे में चिपसेट के मामले में यह फोन थोड़ा पीछे कहा जा सकता है। प्रोसेसिंग के लिए फोन में 1.4गीगाहट्र्ज का प्रोसेसर दिया गया है।
मोटो जी5 में 3जीबी रैम और 16जीबी की इंटरनल मैमोरी है। फोन में मैमोरी कार्ड सपोर्ट है और आप 256जीबी तक के कार्ड का उपयोग कर सकते हैं।
फोटोग्राफी के लिए फोन में 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन से ली गई पिक्चर क्वालिटी को आप देख सकते हैं।
ये फोटो हमने इनडोर मेंं ली हैं।
इन फोटो को आउटडोर में अच्छी रोशनी में लिया गया है।
मोटो जी5 एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 7.0 नुगट पर रन करता है और फोन में आपको स्टॉक एंडरॉयड देखने को मिलेगा। अर्थात कोई अतिरिक्त लेयर नहीं साफ-सुथरा प्योर एंडरॉयड।
इस फोन में दोहरा सिम सपोर्ट है और यह रियल डुअल सिम फोन है। आप दो सिम के अलावा अलग से माइक्रोएसडी कार्ड का उपयोग कर सकते हैं।
डाटा व कनेकिटविटी के लिए इस फोन में 4जी वोएलटीई सपोर्ट के साथ वाईफाई, जीपीएस और ब्लूटूथ है।
भारतीय बाजार में मोटो जी5 की कीमत 11,999 रुपये है और यह फोन आॅनलाइन स्टोर अमेजन इंडिया पर सेल के लिए उपलब्ध हो चुका है।





























