पाकिस्तान की ‘हीरामंडी’ पर बनी सीरीज का Teaser हुआ रिलीज, जानें फुल डिटेल

Join Us icon
Heeramandi Trailer out release on netflix Sanjay Leela Bhansali
Highlights

  • Heeramandi Web Series को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा।
  • ‘हीरामंडी’ पाकिस्तान, लाहौर स्थित रेडलाइट एरिया था, जिसपर सीरीज बनी है।
  • इस वेब सीरीज को संजय लीला भंसाली द्वारा निर्देशित किया गया है।

बॉलीवुड के चर्चित फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली ओटीटी की दुनिया में कदम रखने को तैयार हैं। दरअसल, वह अपनी नई वेब सीरीज के माध्यम से ओटीटी पर आ रहे हैं, जिसका नाम ‘हीरामंडी’ है। Heeramandir Web Series का टीजर जारी कर इसका फर्स्ट लुक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया गया है, जिसमें बॉलिवुड की कई मशहूर एक्ट्रेस एक साथ दिखाई गई हैं।

Heeramandi टीजर

संजय लीला भंसाली की अपकमिंग वेब सीरीज हीरामंडी का टीजर जारी कर दिया गया है। 18 फरवरी को OTT प्लेटफॉर्म Netflix ने हीरामंडी का फर्स्ट लुक जारी किया गया है। इसके फर्स्ट लुक में एक साथ कई बॉलिवुड एक्ट्रेस को दिखाया गया है। हालांकि, अभी इसकी रिलीज डेट का खुलासा नहीं हुआ है। इसे भी पढ़ें: प्रसार भारती के लिए बन रहा OTT प्लेटफॉर्म, क्या देखने को मिलेंगे Shriman Shrimati और Circus जैसे शो!

Heeramandi Star Cast

इस वेब सीरीज में मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी, रिचा चड्ढा, संजीदा शेख और शर्मिन सेगल जैसी शानदार बॉलिवुड अभिनेत्रियां होंगी। वहीं, सीरीज के फर्स्ट लुक में सभी को रॉयल लुक में दिखाया गया है। वहीं, सीरीज के टीजर आने के बाद सोशल मीडिया पर इसकी चर्चा होने लगी है। इसे भी पढ़ें: New OTT Releases Hindi: इस हफ्ते डिजिटल रिलीज को तैयार ये वेब सीरीज और फिल्में

Heeramandi स्टोरी

अपकमिंग वेब सीरीज हीरामंडी की कहानी भारत की आजादी से पहले यानी अभी के पाकिस्तान में बसे Heeramandi जगह पर आधारित है। यह एक रेडलाइट एरिया था जो कि ‘शाही मोहल्ला’ के नाम से भी जाना जाता है। बंटवारे से पहले ‘हीरामंडी’ की तवायफें देशभर में मशहूर थीं। माना जाता है कि ‘हीरामंडी’ का नाम सिख महाराजा रणजीत सिंह के मंत्री हीरा सिंह डोगरा के नाम पर रखा गया था. ‘हीरा सिंह’ ने ही यहां अनाज मंडी को स्थापित कराया था। इसके बाद यहां का नाम हीरा मंडी पड़ गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here