HMD Crest 2 और Bold स्मार्टफोन की डिटेल्स लीक, लॉन्च से पहले जानें कैसे मिल सकते हैं फीचर्स

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2025/07/hmd-crest-2-and-bold-details-leaked.jpg
Highlights

HMD अपने बजट स्मार्टफोन पोर्टफोलियो को आगे बढ़ा सकता है। इसमें तो अपकमिंग स्मार्टफोन HMD Crest 2 और HMD Bold लॉन्च हो सकते हैं। इन दो आगामी फोंस की जानकारी सोशल मीडिया साइट एक्स पर टिप्स्टर ने दी है। इसके साथ ही एक फोन की गीकबेंच लिस्टिंग में भी डिटेल्स मिली हैं। बताया जा रहा है कि यह मोबाइल्स “MAHUZE” और “ACCORD” कोडनेम वाले हो सकते हैं। आइए, आगे आपको इनके बारे में विस्तार से बताते हैं।

HMD Crest 2 (ACCORD) डिटेल्स (लीक)

HMD Bold (MAHUZE) डिटेल्स (लीक)

HMD Bold डिवाइस के बारे में लीक में बताया गया है कि यह Unisoc T7250 प्रोसेसर से लैस रखा जा सकता है। इसमें दो Cortex-A75 कोर (1.8GHz) और छह Cortex-A55 कोर (1.6GHz) शामिल हो सकते हैं। यह प्रोसेसर TSMC की 12nm FinFET तकनीक पर आधारित है। HMD Bold फोन 4GB और 6GB RAM वेरिएंट्स में आने की बात सामने आई है।

HMD Crest 2 और HMD Bold जल्द हो सकते हैं लॉन्च

HMD की ओर से फिलहाल इन दोनों मोबाइल्स की लॉन्च डेट या कीमत को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिल है, लेकिन लीक सामने आने के बाद लग रहा है कि यह डिवाइस जल्द ही मार्केट में लॉन्च हो सकते हैं।(सोर्स)

HMD Crest स्पेसिफिकेशंस

पूर्व मॉडल HMD Crest में 6.67 इंच का फुल-एचडी+ OLED पैनल है। यह Unisoc T760 चिपसेट, 6GB रैम और 128GB स्टोरेज से लैस है। इसमें 33W फास्ट चार्जिंग वाली 5,00mAh की बैटरी है। यह मोबाइल डुअल रियर कैमरा सेटअप से लैस है, जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा और एक AI लेंस शामिल है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 50MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह फोन आउट-ऑफ-द-बॉक्स Android 14 पर काम करता है।

See Full Specs

HMD Crest 5G Price
Rs. 9,999
Go To Store
See All Prices