HMD Fusion vs Redmi Note 14 बैटरी कंपैरिजन, देखें रिजल्ट

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2024/12/hmd-fusion-vs-redmi-note-14-battery-comparison-hindi.jpg

HMD Fusion और Redmi Note 14 बैटरी परफॉर्मेंस की तुलना की जाए तो, Fusion में 5,000mAh की स्टैंडर्ड बैटरी दी गई है, जो Redmi Note 14 के बराबर वीडियो स्ट्रीमिंग बैकअप प्रदान करती है। हालांकि, अन्य क्षेत्रों में यह फोन इससे पीछे है। वहीं, Redmi Note 14 तेज चार्जिंग स्पीड, बैटरी बेंचमार्क ऐप पर लंबे बैकअप और बेहतर गेमिंग परफॉर्मेंस देता है। अगर आप HMD Fusion और Redmi Note 14 के बैटरी प्रदर्शन के बारे में अधिक जानना चाहते हैं, तो यहां हमने दोनों फोन की तुलना की है।

हमने दोनों स्मार्टफोन की जांच को PCMark बैटरी टेस्ट के साथ-साथ वीडियो स्ट्रीमिंग और गेमिंग सहित कई वास्तविक दुनिया के टेस्टों के आधार पर की है। इसके अलावा हमने नकी चार्जिंग स्पीड की भी तुलना की है। इससे ये बात सामने आती है कि, कौन सा डिवाइस सबसे कम समय में पूरा चार्ज होता है।

Test HMD Fusion Redmi Note 14
PCMark battery 13 hours 40 minutes 19 hours 21 minutes
YouTube video streaming (battery drain after 30 minutes) 4 percent 4 percent
Gaming (battery drain after 90 minutes) 22 percent 18 percent
Charging (20-100 percent) 76 minutes 32 minutes

निष्कर्ष

बैटरी परफॉर्मेंस और चार्जिंग क्षमता के मामले में Redmi Note 14 स्पष्ट विजेता है। सभी परीक्षणों में इसका शानदार प्रदर्शन इसे हैवी यूजर्स के लिए एक भरोसेमंद विकल्प बनाता है। साथ ही, इसकी तेज 45W चार्जिंग तकनीक इसे और भी सुविधाजनक बनाती है। Redmi Note 14 न केवल बैटरी मैनेजमेंट में बेहतर है बल्कि तेजी से चार्ज होने के कारण उपयोगकर्ताओं के लिए अधिक सुविधाजनक विकल्प भी है।