HMD Vibe 5G का भारत में लॉन्च कंफर्म, टीजर में दिखी झलक

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2025/08/hmd-vibe-5g-india-launch-confirmed.jpg

HMD ने भारतीय मार्केट में अपने नए 5G स्मार्टफोन का लॉन्च कंफर्म कर दिया है। इसे कंपनी जल्द ही HMD Vibe 5G नाम से पेश करेगी। फोन को लेकर पहला आधिकारिक टीजर HMD के X अकाउंट और HMD India की वेबसाइट पर लाइव हुआ है। इससे फोन का रियर डिजाइन, कैमरा डिटेल्स और कलर ऑप्शंस सामने आ गए हैं। यह किफायती 5G फोन हो सकता है जिससे ब्रांड कम कीमत में 5जी तकनीक चाहने वालों का ध्यान खींच सकता है। आइए, आगे इसके बारे में डिटेल्स जानते हैं।

वेबसाइट पर सामने आए टीजर में दर्शाया गया है कि आगामी HMD Vibe 5G में डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें 50MP का AI मेन कैमरा और एक सेकेंडरी लेंस होगा। जो रेक्टेंगुलर कैमरा मॉड्यूल में मिलेगा। कैमरा मॉड्यूल के किनारे राउंडेड हैं और इसके साथ LED फ्लैश भी दिख रहा है। सबसे दिलचस्प फीचर कैमरा डेको में लगी दो इल्युमिनेटेड लाइट स्ट्रिप्स हैं। जिसमे एक टॉप लेफ्ट कॉर्नर और दूसरी बॉटम राइट कॉर्नर पर है। ये Glyph-स्टाइल लाइटिंग जैसी लग सकती है।

फिलहाल कंपनी ने HMD Vibe 5G की सटीक लॉन्च डेट नहीं बताई है, लेकिन इसे कमिंग सून के साथ टीज किया गया है। जिससे उम्मीद है कि यह स्मार्टफोन जल्द ही भारत में पेश होगा। माना जा रहा है कि यह फेस्टिव सीजन के दौरान मार्केट में उपलब्ध कराया जाएगा। अभी यह भी साफ नहीं है कि Vibe 5G को ऑनलाइन साइट Flipkart या Amazon इंडिया पर सेल किया जाएगा या नहीं। हालांकि इसे कंपनी अपनी वेबसाइट और ऑफलाइन चैनल्स सहित ऑनलाइन मोड के जरिए सेल कर सकती है। रंगो के मामले में डिवाइस को फिलहाल दो कलर ऑप्शंस में टीज किया गया है जिसमें पर्पल और ब्लैक शामिल हैं। वहीं, ब्रांड ने इसे अपने पहले “Vibe” सीरीज स्मार्टफोन के तौर पर प्रमोट किया है। यह यूनिक लाइटिंग एलिमेंट्स और सिंपल है, लेकिन एंट्री-लेवल सेगमेंट में अच्छा विकल्प बन सकता है।

कुछ समय पहले HMD India के VP और CEO रवि कुनवर ने इंटरव्यू में पुष्टि की थी कि कंपनी 10,000 रुपये से भी कम कीमत में 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर सकती है। इसलिए अब HMD Vibe 5G का नाम सामने आने के बाद लग रहा है कि यह वही डिवाइस हो सकता है। यदि ऐसा होता है, तो इसका मुकाबला realme C73 , iQOO Z10 Lite और Lava Storm Lite जैसे बजट 5G स्मार्टफोंस से हो सकता है।

अगर आप 10,000 रुपये से कम में सस्ता और यूनिक लुक वाला 5G स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो HMD Vibe 5G का वेट किया जा सकता है। हालांकि अभी लॉन्च डेट आने बाकि है इसलिए आपको इसके लिए इंतजार करना होगा। वहीं, हम कोई भी अपडेट आते ही आपको नए पोस्ट में जानकारी देंगे। हमारे साथ बने रहें।