11 सितंबर को लॉन्च हो रहा HMD Vibe 5G स्मार्टफोन, नए टीजर में हुआ कंफर्म

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2025/09/hmd-vibe-5g-india-launch-date-11-september-confirmed.jpg

HMD भारतीय बाजार में नए स्मार्टफोन HMD Vibe 5G को लॉन्च कर रहा है। इससे पहले कंपनी ने इस डिवाइस की लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया था लेकिन अब आधिकारिक तौर पर पुष्टि हो चुकी है कि यह फोन 11 सितंबर को भारत में लॉन्च होगा। खास बात यह है कि फोन की कीमत xxx9 रुपये का हिंट भी टीजर में देखा जा सकता है। जिसका मतलब है कि यह 10,000 रुपये से कम में एंट्री लेगा। इसे देखते हुए यह बजट में 5जी फोन लेने वालों के लिए नया विकल्प बन सकता सकता है। ब्रांड भी इसे लाकर एंट्री लेवल ग्राहकों को टारगेट कर सकता है।

HMD Vibe 5G के स्पेसिफिकेशंस को लेकर अब तक कुछ अहम जानकारियां सामने आ चुकी हैं। टीजर में फोन पर्पल और ब्लैक कलर ऑप्शन में देखा गया है। इसमें 50MP AI रियर कैमरा मिलेगा। जो स्क्वायर कैमरा मॉड्यूल में रखा जाएगा। कैमरा मॉड्यूल में दो सेंसर और एक LED फ्लैश होंगे। साथ ही, कैमरा के पास में दो इल्युमिनेटेड लाइट लाइनें दी गई हैं, जो glyph-स्टाइल लाइटिंग को दर्शाती हैं। जिससे फोन का लुक और भी आकर्षक लग सकता है।

यह स्मार्टफोन पहले ही HMD इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट हो चुका है, लेकिन अभी यह साफ नहीं है कि Vibe 5G को ऑनलाइन साइट Flipkart या Amazon इंडिया पर सेल किया जाएगा या नहीं। हालांकि इसे कंपनी अपनी वेबसाइट, ऑफलाइन चैनल्स और ऑनलाइन मोड के जरिए सेल कर सकती है।

HMD Vibe 5G का मुकाबला 10,000 रुपये से कम में आने वाले मोबाइल्स से हो सकता है। यह Tecno Spark Go 5G, iQOO Z10 Lite और POCO M7 जैसे 5G स्मार्टफोन को टक्कर दे सकता है। इसका 50MP कैमरा और Glyph-Style लाइटिंग इसे इन मॉडलों से अलग रख सकता है। हालांकि और भी स्पेसिफिकेशंस आने के बाद ही हम सही सुझाव दे पाएंगे।

यह फोन खासकर उन यूजर्स के लिए अच्छा विकल्प हो सकता है जो कम बजट में 5G कनेक्टिविटी के साथ अच्छा कैमरा और आकर्षक डिजाइन पसंद करते हैं। यदि आप भी ऐसा ही डिवाइस ढूंढ रहे हैं तो HMD Vibe 5G का इंतजार किया जा सकता है। वहीं, यदि आपको और बेहतर परफॉरमेंस चाहिए तो अन्य विकल्प भी देखे जा सकते हैं। हम आपको लॉन्च के दिन फोन की फुल डिटेल्स देंगे। हमारे साथ बने रहें।