सिर्फ 8999 रुपये में HMD Vibe 5G भारत में लॉन्च, मिलेगा 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2025/09/hmd-vibe-5g-launched-india-price-specs.jpg

HMD ने भारत में किफायती 5G स्मार्टफोन सेगमेंट में एक नया ऑप्शन जोड़ दिया है। कंपनी ने इसे HMD Vibe 5G नाम से लॉन्च किया है। जिसकी कीमत मात्र 8,999 रुपये रखी गई है। यह फोन अब HMD India की ऑफिशियल वेबसाइट और अन्य प्रमुख रिटेलर्स पर खरीदने के लिए उपलब्ध है। आइए, आगे कीमत और स्पेसिफिकेशंस की फुल डिटेल्स जानते हैं।

HMD Vibe 5G में 6.67-इंच का HD+ पंच-होल IPS डिस्प्ले दिया गया है। इस पर 2.5D कर्व्ड स्क्रीन और 90Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। इसका रिजॉल्यूशन 720 x 1604 पिक्सल का है। प्रोसेसिंग के लिए फोन में एंट्री लेवल Unisoc T760 चिपसेट मौजूद है। जिसे 4GB RAM और 4GB तक वर्चुअल RAM एक्सटेंशन के साथ लाया गया है। जबकि स्टोरेज के लिए इसमें 128GB इंटरनल मेमोरी दी गई है। इसको आप माइक्रोSD कार्ड से 512GB तक बढ़ा सकते हैं।

कैमरा फीचर्स की बात करें तो यह फोन 50MP AI मेन कैमरा और 2MP डेप्थ सेंसर के साथ लॉन्च हुआ है। इसके साथ एलईडी फ्लैश और रियर नोटिफिकेशन लाइट भी दी गई है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8MP फ्रंट कैमरा मिलता है। इसके अलावा बेहतर ऑडियो के लिए डुअल स्पीकर्स और सिंगल माइक्रोफोन सपोर्ट दिया गया है।

बैटरी की बात करें तो HMD Vibe 5G में 5000mAh की बैटरी दी गई है। इसे चार्ज करने के लिए 18W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। कंपनी का दावा है कि यह फोन 5G पर 30 घंटे और 4G पर 28 घंटे तक टॉक टाइम दे सकता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें Bluetooth 5.2, GPS/AGPS, GLONASS, Wi-Fi 802.11 a/b/g/n और USB Type-C पोर्ट दिए गए हैं।

फोन लेटेस्ट Android 15 पर रन करता है और इसमें HMD का क्लीन, ब्लॉटवेयर फ्री इंटरफेस मिलेगा। कंपनी ने इसके लिए दो साल तक क्वार्टरली सिक्योरिटी अपडेट्स का वादा किया है, लेकिन इसे किसी बड़े OS अपग्रेड की सुविधा नहीं प्रदान जाएगी। इसके अलावा सुरक्षा के लिए साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर्स मौजूद हैं। यह डिवाइस 165mm x 75.8mm x 8.65mm के साइज और 190 ग्राम वजन के साथ पेश हुआ है। इसमें डुअल नैनो SIM स्लॉट्स दिए गए हैं।

HMD Vibe 5G भारत में केवल एक ही मेमोरी वैरियंट 4GB+128GB में लॉन्च किया गया है। जिसकी लॉन्च पर कीमत 8,999 रुपये रखी गई है। यह स्मार्टफोन ब्लैक और पर्पल दो कलर ऑप्शंस में उपलब्ध है।

इस प्राइस रेंज में HMD Vibe 5G का मुकाबला Tecno Spark Go 5GiQOO Z10 Lite और POCO M7 जैसे स्मार्टफोंस से हो सकता है। हालांकि HMD अपने क्लीन UI, बैटरी और अच्छी बिल्ड क्वालिटी सहित रियर नोटिफिकेशन लाइट के चलते थोड़ा आगे रह सकता है। यह उन यूजर्स के लिए बढ़िया हो सकता है जो 9,000 रुपये से कम में 5G कनेक्टिविटी, बड़ा डिस्प्ले और लंबी चलने वाली बैटरी वाला डिवाइस देख रहे हैं।

अगर आप एक ऐसा 5G फोन ढूंढ रहे हैं जिसकी कीमत कम हो, Android 15 का लेटेस्ट एक्सपीरियंस मिले और बैटरी बैकअप अच्छा हो तो HMD Vibe 5G आपके लिए शानदार विकल्प साबित हो सकता है। हालांकि, गेमिंग और बेहतर परफॉरमेंस के लिए डिवाइस देख रहे हैं तो अन्य विकल्प भी देखे जा सकते हैं। उम्मीद है आपको ये जानकारी पसंद आई होगी। ऐसी ही और खबरों के लिए हमारे साथ जुड़े रहें।

See Full Specs