HMD Vibe2 स्मार्टफोन के फीचर्स आए सामने, इस वेबसाइट पर हुआ लिस्ट

HMD Global अपने बजट स्मार्टफोन पोर्टफोलियो को आगे बढ़ा सकता है। इसमें HMD Vibe2 स्मार्टफोन आने की उम्मीद है। हालांकि इसके लीक फीचर्स आने के बाद लग रहा है कि यह पूर्व मॉडल HMD Vibe से डाउनग्रेड हो सकता है। दरअसल आगामी फोन को ई-कॉमर्स लिस्टिंग और EPREL डेटाबेस में देखा गया है। यहां सामने आई जानकारी इसे पहले वाले मॉडल से हल्का दर्शा रही है। आइए, आगे आपको मोबाइल से जुड़ी डिटेल्स देते हैं।
सामने आई जानकारी के अनुसार आगामी HMD Vibe2 में कंपनी Unisoc T606 4G प्रोसेसर लगा सकती है। जबकि पूर्व में आए HMD Vibe में Snapdragon 680 चिपसेट मौजूद है। परफॉर्मेंस की बात करें तो बेंचमार्क स्कोर (Geekbench, 3DMark और AnTuTu) में Snapdragon 680, T606 चिप से ज्यादा अच्छा साबित होता है। डिस्प्ले के मामले में भी बदलाव देखने को मिल सकता है क्योंकि Vibe2 में 6.75-इंच HD+ LCD पैनल मिलने की बात सामने आई है। इस पर 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट दिया जा सकता है। इसमें पंच-होल डिजाइन की जगह वॉटर-ड्रॉप नॉच डिजाइन दिख रहा है। जो इतना खास नहीं लग रहा है।
कैमरा सेटअप में बैक पैनल पर 50MP का मेन कैमरा के साथ दो 0.08MP के सेंसर्स दिए जाने की उम्मीद है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 5MP का कैमरा हो सकता है। बैटरी के मामले में कंपनी 5,000mAh बैटरी के साथ सिर्फ 10W चार्जिंग दी सकती है। जो आज के समय में कम लग सकती है। स्टोरेज की बात करें तो फोन में 256GB इंटरनल स्टोरेज मिल सकता है। जिसे microSD कार्ड से बढ़ाया भी जा सकता है।
अन्य फीचर्स में IP52 स्प्लैश रेजिस्टेंस, साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे फीचर्स शामिल हो सकते हैं। फोन को ऑस्ट्रेलिया में AUD 288 लगभग 15,500 रुपये की कीमत पर लॉन्च किए जाने की संभावना है। कलर्स के मामले में HMD Vibe2 फोन Light Titanium और Dark Grey जैसे दो ऑप्शन में आ सकता है।
यदि पूर्व मॉडल से तुलना करें तो HMD Vibe2 पीछे लगता है। यह खासकर प्रोसेसर और डिस्प्ले डिजाइन से साफ लग रहा है। यानी HMD Vibe2 बजट 4G स्मार्टफोन होने के बावजूद पहले से बेहतर नहीं है। इस प्राइस रेंज में यूजर्स को बेहतर विकल्प मार्केट में मिल सकते हैं और अगर पुराना HMD Vibe अभी उपलब्ध है तो वह ज्यादा वैल्यू फॉर मनी साबित हो सकता है।
यदि आपका बजट 15,000 रुपये के आसपास है और आप ग्लोबली अच्छा 4G फोन चाहते हैं तो HMD Vibe2 केवल बेसिक जरूरतों के लिए ही सही हो सकता है। जबकि इस रेंज में बेहतर अनुभव के लिए आप Redmi Note 13 या Infinix Hot 50 5G जैसे विकल्प देख सकते हैं। नोट 13 में आपको MediaTek Dimensity 6080 चिप, 6.67 इंच डिस्प्ले, 108MP रियर कैमरा, 5000mAh बैटरी जैसे फीचर्स मिलेंगे। वहीं, हॉट 50 में आपको MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट, 6.7 इंच स्क्रीन, 48MP रियर कैमरा, 5000mAh बैटरी मिल जाएगी।