Honor 500 और 500 Pro के दमदार फीचर्स लीक, मिल सकती है 8000mAh बैटरी और ये Snapdragon प्रोसेसर

Join Us icon

Honor अपनी नई 500 सीरीज को जल्द लॉन्च करने वाला है। इसमें Honor 500 और Honor 500 Pro जैसे दो मॉडल्स आ सकते हैं। इन मोबाइल्स को लेकर लगातार जानकारियां सामने आ रही हैं। वहीं, अब लेटेस्ट अपडेट में और भी स्पेसिफिकेशंस सामने आए हैं। यह भी बताया गया है कि इनमें चिपसेट अलग-अलग हो सकते हैं। आइए, आगे आपको आगामी डिवाइस के बारे में विस्तार से बताते हैं।

टिपस्टर फिक्स्ड-फोकस डिजिटल और Honor के R&D इंजीनियर A Yong के अनुसार इस बार Honor 500 सीरीज के सभी मॉडल्स में Snapdragon 8 सीरीज प्रोसेसर लगाए जा सकते हैं। बेस वैरियंट Honor 500 में Snapdragon 8s Gen 4 चिपसेट मिल सकता है। वहीं, Honor 500 Pro Snapdragon 8 Elite चिपसेट से लैस हो सकता है।

टिपस्टर के मुताबिक, Honor 500 में दी जाने वाली बैटरी की क्षमता लगभग 8000mAh तक हो सकती है। जो अब तक किसी मिड-रेंज फ्लैगशिप फोन में सबसे बड़ी बैटरी मानी जा सकती है। वहीं, यह सीरीज वायरलेस चार्जिंग और फुल वाटर रेजिस्टेंस (IP68/IP69 रेटिंग) जैसी सुविधाओं के साथ आने की उम्मीद है।

Honor इंजीनियर A Yong ने यह भी बताया कि उनका लक्ष्य इस बार परफॉरमेंस के नए मानक तय करने का है। उन्होंने कहा कि Honor 500 मॉडल भी अपने प्रतियोगी ब्रांड्स के Pro वेरिएंट्स से ज्यादा पावरफुल हो सकता है।

अब तक सामने आए लीक के अनुसार Honor 500 सीरीज में 6.5 इंच का फ्लैट OLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। इस पर 1.5K रिजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट मिल सकता है। Honor 500 का कैमरा सेटअप डुअल कैमरा वाला हो सकता है। जिसमें 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और एक अल्ट्रा-वाइड लेंस शामिल किया जा सकता है। वहीं, Honor 500 Pro में 200MP + अल्ट्रा-वाइड + 64MP पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा देखने को मिल सकता है। बैटरी और चार्जिंग के मामले में दोनों मोबाइल्स में 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलने की उम्मीद है। कलर्स की बात करें तो Honor 500 सीरीज ब्लैक, सिल्वर, पिंक और ब्लू जैसे ऑप्शंस में आ सकती है।

Honor 500 सीरीज उन ग्राहकों के लिए हो सकती है जो बड़ी बैटरी, हाई परफॉरमेंस प्रोसेसर और फ्लैगशिप कैमरा एक्सपीरियंस पसंद करते हैं। Honor 500 सीरीज का मुकाबला आगामी Oppo Reno 15 सीरीज और Vivo S50 Pro Mini जैसे फोंस से हो सकता है।

यदि आप ऐसे स्मार्टफोन चाहते हैं जो फ्लैगशिप लेवल परफॉरमेंस, बड़ी बैटरी, फास्ट चार्जिंग और मजबूत बिल्ड क्वालिटी सहित तगड़ा परफॉरमेंस प्रदान करें तो Honor 500 सीरीज का इंतजार किया जा सकता है। हम आपको लगातार इनकी जानकारी देते रहेंगे। हमारे साथ बने रहें। (सोर्स)

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here