आॅनर 7एक्स अमेज़न इंडिया पर हुआ लिस्ट, रजिस्ट्रेशन शुरू मिलेंगे ढ़ेर सारे आॅफर

Join Us icon

टेक कंपनी हुआवई के सब-ब्रांड आॅनर ने पिछले माह अपनी होम मार्केट में डुअल कैमरे वाले स्मार्टफोन 6एक्स का अपग्रेड संस्करण आॅनर 7एक्स लॉन्च किया था। मीड रेंज में पेश किया गया यह फोन दमदार स्पेसिफिकेशन्स से लैस था। वहीं अब कंपनी आॅनर 7एक्स को भारत में लॉन्च करने जा रही है। इस फोन को शॉपिंग साइट अमेज़न इंडिया पर प्री-रजिस्ट्रेशन के लिस्ट कर दिया गया है तथा जल्द ही इसकी लॉन्च डेट घोषित कर दी जाएगी।

इंटेक्स ने लॉन्च किया लायन टी1 स्मार्टफोन, कीमत 4,999 रुपये

अमेज़न इंडिया पर आॅनर 7एक्स रजिस्ट्रेशन के लिए लिस्ट कर दिया गया है। वेबसाइट पर फोन की कीमत का जिक्र नहीं किया गया है लेकिन फोन की रजिस्ट्रेशन के साथ ही यहां आर्कषक आॅफर्स दिए जा रहे हैं। कंपनी की ओर से फोन की रजिस्ट्रेशन पर 7 लकी यूजर को जहां विदेश यात्रा कराई जाएगी वहीं 10 यूजर्स को आॅनर 7एक्स फोन फ्री में दिया जाएगा। इसी तरह 150 यूजर्स को फ्री पावरबैंक और 850 यूजर्स को मुफ्त में ईयरफोन दिए जाएगे।

इस फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स् की बात करें तो यह एक बेज़ल लेस फोन है जो 18:9 बॉडी रेशियो सपोर्ट करता है। इस फोन में 2.5डी कर्व्ड ग्लास से प्रोटेक्टेड 1080×2160 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 5.93-इंच की स्क्रीन दी गई है।

honor-7x

चीनी बाजार में यह फोन इमोशन यूआई 5.1 आधारित एंडरॉयड 7.0 नुगट पर पेश किया गया है जिसके साथ यह 2.36गीगाहट्र्ज का आॅक्टा-कोर किरीन 659 चिपसेट पर रन करता है। फोन को 4जीबी रैम के साथ 32जीबी की इंटरनल स्टोरेज पर पेश किया गया है जिसे कार्ड के जरिये 128जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। वहीं ग्राफिक्स के लिए इसमें माली टी830 एमपी2 जीपीयू दिया गया है।

6जीबी रैम के साथ लॉन्च हुआ ओपो एफ3 प्लस, 16 नवंबर से होगी सेल

फोटोग्राफी के लिए आॅनर 7एक्स में 16-मेगापिक्सल और 2-मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा दिया गया​ ​है वहीं सेल्फी के लिए इसमें 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिल सकता है। डुअल सिम व 4जी वोएलटीई के साथ इस फोन में 3,340 एमएएच की बैटरी दी गई है। बहरहाल देखना यह होगा कि भारत में यह फोन किन स्पेसिफिकेशन्स के साथ लॉन्च किया जाएगा।

अमेज़न इंडिया पर आॅनर 7एक्स का रजिस्ट्रर करने के लिए (यहां क्लिक करें)

No posts to display