आॅनर 8 लाइट: शानदार स्टाईलिश लुक और बेहतरीन फोटोग्राफी फिल्टर्स के बावजूद प्रोसेसिंग में धीमा

Join Us icon

पिछले महीने ही हुवावे के सब-ब्रांड आॅनर ने भारतीय बाजार में आॅनर 8 लाइट मॉडल को पेश किया था। भारतीय बाजार में इस फोन की कीमत 17,999 रुपये है। भारत में यह फोन लगभग सभी आॅफलाईन स्टोर्स पर भी सेल के लिए मौजूद है। इस बजट में गौर करेंगे तो जहां आॅनलाइन में सैमसंग का गैलेक्सी प्राइम जैसे फोन पहले से अपनी पकड़ बनाए हुए हैं वहीं आॅफलाइन में ओपो एफ3 और वीवो वी5एस जैसे सेल्फी सेंट्रिक फोन से टक्कर है। ऐसे में लगभग दो हफ्ते के उपयोग के दौरान हमनें यही जानना चाहा कि क्या आॅनर 8 लाइट इतना शानदार है कि सैमसंग ओपो और वीवो जैसे ब्रांड को टक्कर दे सके।

डिजाईन
आॅनर 8 लाइट हल्का फोन है जो देखने में स्मार्ट है। जो लोग फोन को पॉकेट से ज्यादा हाथ में रखना पसंद करते हैं, उनके लिए यह बेस्ट च्वाईस कहा जा सकता है। स्लीम डुअल 2.5डी यूनिबॉडी डिजाईन पर बना यह फोन फ्रंट और बैक दोनों पैनल पर समान रूप से आर्कषक लगता है। ग्लास लेयर वाला बैक पैनल इतना शाईनी है कि इसमें अपने चेहरे का अक्स भी साफ देखा जा सकता है, और यही वजह है कि कंपनी ने इस फोन के साथ ​’रिफलेक्ट्स यू‘ टैग लाईन को जोड़ा है। हालांकि शाइनी ब्लैक के बावजूद उंग्लियों के निशान बहुत कम दिखाई देते हैं जो बहुत अच्छा कहा जा सकता है।

फोन की बॉडी मात्र 7.6एमएम मोटी है हल्के तिरछे ऐज़ के साथ इसका डिजाइन कुछ हद तक आईफोन 7 का अहसास कराता है। फोन की आउटर सरफेस काफी सॉफ्ट और चिकना है, जो इसे अच्छी लुक तो देता है लेकिन हाथ में पकड़ने पर इसे थोड़ा स्लिपरी भी बनाता है। यानि की चैटिंग या गेमिंग के दौरान यह फोन हाथों से फिसलता है। ऐसे में यह आपको सोचना है कि मजबूत ग्रिप के लिए इसको मोबाईल कवर में रखें या बिना कवर के इसकी लुक को फ्लॉन्ट करें। कुल मिलाकर डिजाइन के बारे में यही कहा जा सकता है कि अच्छा है और इस बजट में बेस्ट लुकिंग फोन में से एक कहा जा सकता है।

डिसप्ले
आॅनर 8 लाइट को 1080 x 1920 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 5.2-इंच की 2.5डी कर्व्ड फुलएचडी ​स्क्रीन दी गई है। फोन की पिक्सल डेन्सिटी 423पीपीआई है। डिसप्ले में हमें किसी तरह की कोई शिकायत नहीं मिली। फोन में दिया गया ‘आई कम्फर्ट’ मोड फोन में ज्यादा देर तक कुछ पढ़ने या देखने के दौरान आंखों में फोन लाईट का चुभने नहीं देता, वहीं इसका आॅटो ब्राईट फीचर तेज धूप में भी​ बिल्कुल साफ विजिबलिटी प्रदान करता है। लगातार गेम खेलने और चैटिंग करने में हमनें पाया कि फोन का चिकनी स्क्रीन पर पसीने या ​गंदी उंगुलियों के निशान भी आसानी से साफ हो जा रहे है।

हार्डवेयर
आॅनर 8 लाइट में 4जीबी रैम के साथ 64जीबी की इंटरनल स्टोरेज मौजूद है जो कार्ड के ​जरिये 128जीबी तक बढ़ाई जा सकती है। यह फोन हुआवई के किरीन 655 चिपसेट पर कार्य करता है और इसमें 2.1गीगाहट्र्ज का आॅक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है।

सॉफ्टवेयर
यह फोन एंडरॉयड 7.0 नुगट आधारित है जो कंपनी के ही इमोशन यूआई 5.0 पर आधारित है। आॅनर 8 लाइट में आॅनर क्लाउड, हैल्थ केयर के साथ ही इंस्टाग्राम व फेसबुक जैसी सोशल ऐप प्री इंस्टाल मिलती है। फोन की परफॉर्मेंस की बात करें तो 4जीबी रैम होने के बावजूद हमनें इस फोन को थोड़ा धीमा पाया। यह लैग शायद इमोशन यूआई की वजह से भी हो सकती है क्योंकि पहले भी हम आॅनर के फोन में इस तरह की शिकायत सुन चुके हैं।

इस तरह कर सकते हैं किसी दूसरे के फोन को कंट्रोल, कॉल, मैसेजिंग और कैमरे का कर सकते हैं उपयोग

बहरहाल यदि आप उन लोगों में से हैं जो मल्टी-टास्किंग या एक बार में ही फोन के कई फक्शंन: जैसे व्हाट्सऐप, फेसबुक, गैलरी और इंटरनेट ब्राउजर की कई टैब एक साथ खोलकर रखते हैं, तो यह फोन आपको थोड़ा परेशान कर सकता है। चैटिंग के दौरान आपकी उंगुलियों की स्पीड फोन की प्रोसेसिंग को मात दे सकती है। इसके साथ ही गेम खेलने के दौरान भी हमें फोन गर्म होने की शिकायत मिली।

कैमरा
आॅनर 8 लाइट में एलईडी फ्लैश से लैस 12-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है, जो पीडीएएफ तकनीक से लैस है। इसी तरह सेल्फी के लिए इसमें एफ/2.0 अपर्चर वाला 8-मेगापिक्सल का 77डिग्री वाइड एंगल लैंस फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में मौजूद ब्यूटीमोड और फिल्टर आपकी फोटो और भी खुबसूरत बनाते हैं।

फोन के रियर कैमरे के साथ जहां प्रो फोटो मोड प्रोफेशनल फोटो क्लिक करने में सहायक है वहीं टाईप लैप्स, स्लोमोशन व लाईट पेंटिंग जैसे फीचर्स किसी फोटो या मूवमेंट को कूल व नया बनाते है। इसी तरह सेल्फी खींचते वक्त प्री-लोडेड फेस ब्यूटी फिल्टर मोड आपके सेल्फी के शौक को भरपूर पूरा करेंगे। अंतत: कैमरा क्वालिटी की बात करें अच्छी रोशनी में पिक्चर क्वालिटी तो ठीक है लेकिन रोशनी कम होने पर फोटो पिक्सलेट हो रहे थे।

बैटरी
फोन में 3,000एमएएच की बैटरी दी गई है जो स्मार्ट पावर 5.0 तकनीक से लैस है। कंपनी के दावेनुसार यह 90 घंटे से ज्यादा का बैटरी बैकअप देने में सक्षम है। हमनें प्रयोग के दौरान पाया है फोन की बैटरी तेजी से चार्ज होती है और चार्जिंग के दौरान फोन गर्म होने की शिकायत भी नहीं मिली। परंतु बैटरी बैकअप अच्छा नहीं है। यदि आपके फोन की बैटरी 20 प्रतिशत से कम है और आप सुबह का अलार्म लगा कर निश्चिंत होकर सो जाते हैं, तो पावर सेविंग मोड आॅन होने के बावजूद यह आपको धोखा दे सकती है। ऐसे में कहा जा सकता है कि यदि आप पूरे दिन के लिए बाहर जा रहे हैं तो बेहतर है फोन चार्जर या पावर बैंक जरूर साथ रखें। एक दिन भी बड़ी मुश्किल से निकलता है।

निष्कर्ष
तकरीबन दो सप्ताह तक हर तरह से यह फोन यूज़ करने के बाद हमने पाया कि आॅनर 8 लाइट डिजाईन, स्टाईल और लुक के मामले में एक बेहतरीन स्मार्टफोन है। इस मामले में ओपो एफ3 और वीवो वी5 से यह बेहतर है। फोन के स्पेसिफिकेशन भी अच्छे हैं लेकिन कैमरा और परफॉर्मेंस में यह औसत है। वहीं बैटरी भी आपको थोड़ा निराश करेगा। कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि यह आॅनर 8 अच्छा फोन है लेकिन इस बजट में मोटो जी5 प्लस और वीवो वी5 जैसे फोन ज्यादा बेहतर साबित होते हैं।

No posts to display