Honor 9X और Honor Magic Watch 2 होगा जनवरी 2020 में लॉन्च

Join Us icon

Honor इंडिया में अपने नए स्मार्टफोन Honor 9X और वॉच Honor Magic Watch 2 को अगले महीने लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। कंपनी ने इन दो प्रोडक्ट को लॉन्च करने की जानकारी चीन, Shenzhen में 91मोबाइल्स को दी है। याद दिला दें कि Honor 9X को इस साल जुलाई में अपनी घरेलू मार्केट में लॉन्च किया गया था। वहीं, Magic Watch 2 को नवंबर में पेश किया गया था।

अगर बात करें Honor 9X के डिजाइन की तो यह बेजल लेस फुलव्यू डिसप्ले के साथ आता है। फोन के फ्रंट पैनल पर कोई भी नॉच नहीं होगी डिसप्ले के तीन किनारें बेजल लेस हैं तथा नीचे की ओर हल्का सा बॉडी पार्ट मौजूद होगा। फोन के बैक पैनल पर फिजिकल फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं होगा तथा नीचे की ओर Honor की ब्रांडिंग हैं। सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर फोन के दाएं साईड पैनल पर दिया जाएगा।

स्पेसिफिकेशन्स
Honor 9X में 1,080 x 2,340 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.59-इंच की फुलएचडी+ ओएलईडी डिसप्ले सपोर्ट होगी। ये स्मार्टफोन एंडरॉयड 9 पाई आधारित ईएमयूआई 10 पर पेश आएगा जो कि 2.27गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ हुआवई के किरीन 810 चिपसेट पर रन करता है। साथ ही ग्राफिक्स के लिए Honor 9X में जीपीयू टर्बो 2.0 भी दिया गया है।

फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो Honor 9X के बैक पैनल एलईडी फ्लैश के साथ एफ/1.8 अपर्चर वाला 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी सोनी आईएमएक्स586 सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही दोनों ही फोन मॉडल्स में 2-मेगापिक्सल का सेकेंडरी डेफ्थ रियर कैमरा सेंसर दिया गया है। इन दोनों सेंसर्स के साथ ही Honor 9X Pro 8-मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस भी सपोर्ट करता है। वहीं सेल्फी के लिए इन दोनों ही मॉडल्स में एफ/2.2 अपर्चर वाला 16-मेगापिक्सल का पॉप-अप कैमरा मौजूद है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here