लॉन्च से पहले ही जान लें Honor Magic 8 और Magic 8 Pro के दमदार स्पेसिफिकेशंस

Honor चीन में अपनी नई Magic 8 सीरीज पेश कर सकता है। बताया जा रहा है की यह 15 अक्टूबर को आ सकती है। इसमें दो मॉडल Honor Magic 8 और Honor Magic 8 Pro नाम से लॉन्च होंगे। यह ब्रांड के पहले स्मार्टफोन हो सकते हैं जिनमें Qualcomm का नया Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर मिल सकता है। वहीं, लॉन्च से पहले ही लेटेस्ट लीक में दोनों फोंस के स्पेसिफिकेशंस सामने आए हैं। आइए, आगे डिटेल्स जानते हैं।
बेस मॉडल Honor Magic 8 की बात करें तो इसमें 6.58-इंच का फ्लैट डिस्प्ले दिया जा सकता है। इस पर 1.5K रिजॉल्यूशन का सपोर्ट मिल सकता है। मोबाइल को पावर देने के लिए इसमें 7,000mAh की बड़ी बैटरी मिलने की उम्मीद है। इस बड़ी बैटरी को चार्ज करने के लिए 90W वायर्ड चार्जिंग दी जा सकती है। यह भी बताया गया है कि इसमें वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिलने की संभावना नहीं है।
कैमरा की बात करें तो Honor Magic 8 में बैक पैनल पर 50MP का प्राइमरी लेंस, 50MP अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 200MP पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा लगाया जा सकता है। इसके साथ एक रेड मेपल कलर सेंसर भी हो सकता है। जो स्पेक्ट्रल-कलर इमेजिंग के जरिए फोटोज की कलर एक्यूरेसी को बेहतर कर सकता है। वहीं, फ्रंट में 50MP का सेल्फी कैमरा मिल सकता है। कलर्स की बात करें तो यह मॉडल ब्लैक, वाइट, लाइट ब्लू और गोल्ड कलर ऑप्शंस में आ सकता है।
इस लाइनअप के Honor Magic 8 Pro में 6.71-इंच का माइक्रो-क्वाड कर्व्ड डिस्प्ले मिल सकता है। इस पर 1.5K रिजॉल्यूशन सपोर्ट दिया जा सकता है। इस फोन में पावर बैकअप के लिए बेस मॉडल से बड़ी यानी 7,200mAh बैटरी दी जा सकती है। इसे चार्ज करने के लिए 120W वायर्ड और 80W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट मिल सकता है।
प्रो मॉडल में भी कैमरा सेटअप Magic 8 जैसा ही होने की उम्मीद है। जिसमें 50MP + 50MP + 200MP पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस और रेड मेपल सेंसर लगाया जा सकता है। वहीं, सेल्फी के लिए फ्रंट में 50MP का सेल्फी कैमरा मिल सकता है। इस मॉडल का वजन करीब 222 ग्राम होने की जानकारी दी गई है। यह ब्लैक, वाइट और ब्लू कलर ऑप्शंस में एंट्री ले सकता है। जबकि गोल्ड ऑप्शन को लेकर अभी डिटेल्स नहीं बताई गई है।
Honor Magic 8 सीरीज के लॉन्च के बाद इसमें आने वाले फोंस चीन में आगामी Xiaomi 16 सीरीज, OnePlus 15 और Vivo X300 सीरीज के प्रीमियम मोबाइल्स से टक्कर ले सकते हैं। हालांकि लीक में सामने आए ऑनर मोबाइल्स के फीचर्स अगर सही साबित होते हैं तो यह बढ़िया विकल्प बन सकते हैं।
Honor Magic 8 और Magic 8 Pro उन यूजर्स को टारगेट कर सकते हैं जो फोटोग्राफी, वीडियो कंटेंट और बड़ी बैटरी वाले फोंस लेना पसंद करते हैं। यदि आप भी ऐसे मोबाइल्स की तलाश में हैं तो इनका वेट किया जा सकता है। हम आपको स्मार्टफोंस की आगे भी जानकारी देते रहेंगे। हमारे साथ बने रहें। (सोर्स)