7.09-इंच ​डिसप्ले के साथ आ रहा है यह नया स्मार्टफोन, क्या है आपकी राय

Join Us icon

Honor ने पिछले महीने ही अपनी होम मार्केट यानि चीन में ‘एक्स सीरीज़’ का विस्तार करते हुए Honor X10 स्मार्टफोन लॉन्च किया था। यह एक 5G फोन है जो मिडबजट में लॉन्च हुआ था। पॉप-अप कैमरा और बड़ी बैटरी से लैस ऑनर एक्स10 5जी के बाद अब खबर आ रही है कि यह कंपनी इसी सीरीज़ में दो और नए फोन जोड़ने की तैयारी कर रही है और इन डिवाईसेज़ को Honor X10 Max तथा Honor X10 Pro नाम के साथ लॉन्च किया जाएगा।

Honor X10 Max और Honor X10 Pro की जानकारी फिलहाल लीक के माध्यम से ही सामने आई है तथा कंपनी की ओर से कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। लीक की मानें तो ये दोनों स्मार्टफोन भी सबसे पहले चीन में ही लॉन्च होंगे तथा बाद में अन्य बाजारों में कदम रखेंगे। इनमें से एक ऑनर एक्स10 मैक्स को लेकर कहा जा रहा है कि यह स्मार्टफोन 7.09 इंच की बड़ी डिसप्ले पर लॉन्च किया जाएगा। आमतौर पर इस स्क्रीन साईज़ पर स्मार्टफोन नहीं ​बल्कि टैबलेट देखने को मिलते हैं। वहीं ऑनर एक्स10 प्रो में एक्स10 5जी जितनी ही स्क्रीन देखने को मिल सकती है।

honor x10 max with 70 9-inch large display and x10 pro launching soon know specs price

लीक्स की मानें तो Honor X10 Max को कंपनी पहले मीडियाटेक डायमनसिटी 1000+ चिपसेट पर लॉन्च करने की योजना बना रही थी, लेकिन अब चिपसेट स्टॉक की कमी के चलते यह फोन डायमनसिटी 800 चिपसेट पर लॉन्च किया जा सकता है। आशा है कि ये दोनों स्मार्टफोन की एक्स10 5जी की ही तरह पॉप-अप सेल्फी कैमरे पर लॉन्च किए जा सकते हैं।

Honor X10

ऑनर एक्स10 की बात करें तो यह डिवाईस 2400 × 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.63 इंच की फुलएचडी+ एलसीडी डिसप्ले पर लॉन्च हुआ है जो 2.5डी कर्व्ड ग्लास से प्रोटेक्टेड है। यह डिसप्ले 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है। इस फोन को एंडरॉयड 10 पर लॉन्च किया गया है जो मैजिक यूआई 3.1.1 पर काम करता है। वहीं प्रोसेसिंग के लिए आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ हुआवई का किरीन 820 चिपसेट दिया गया है। कंपनी की ओर से ब्लू, ब्लैक, सिल्वर और ऑरेंज कलर में लॉन्च किया गया है। यह भी पढ़ें : 5,000mAh बैटरी और किलर लुक के साथ इंडिया आया Motorola One Fusion Plus स्मार्टफोन, Poco को मिलेगी चुनौती

फोेटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो Honor X10 ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है जिसमें एफ/1.8 अपर्चर वाला 40 मेगापिक्सल का प्राइमरी Sony IMX600 सेंसर, एफ/2.4 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस और एफ/2.4 अपर्चर वाला ही 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस मौजूद है। इसके साथ ही सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए ऑनर एक्स10 एफ/2.2 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का पॉप-अप कैमरा सपोर्ट करता है। Honor X10 डुअल सिम फोन है जो डुअल मोड 5जी के साथ ही 4जी वोएलटीई भी सपोर्ट करता है।

honor x10 max with 70 9-inch large display and x10 pro launching soon know specs price

सिक्योरिटी के लिए जहां Honor X10 के साईड पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं पावर बैकअप के लिए यह फोन 22.5वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 4,300एमएएच की बैटरी सपोर्ट करता है। ऑनर एक्स10 के 6 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 1899 युआन (तकरीबन 20,000 रुपये), 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 2199 युआन (तकरीबन 23,400 रुपये) तथा 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 2399 युआन (तकरीबन 25,500 रुपये) की कीमत पर लॉन्च किया गया है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here