10000mAh से ज्यादा बैटरी वाला फोन Honor X80 हो सकता है लॉन्च, लीक हुई खूबियां

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2025/07/honor-x70-.jpg

Honor कई बार बड़ी बैटरी वाले स्मार्टफोन को लेकर चर्चा में रहा है। ब्रांड ने Honor X70 को 8300mAh बैटरी वाले स्मार्टफोन के रूप में चीन में लॉन्च किया था। वहीं, अब सामने आया है कि कंपनी अपनी एक्स सीरीज में Honor X80 फोन लेकर आ सकती है जिसमें 10,000mAh से ज्यादा बैटरी होने की संभावना है। इसे लेकर टेस्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने जानकारी शेयर की है। आइए, आगे आपके लीक जानकारी विस्तार से बताते हैं।

लीक के अनुसार Honor का आगामी फोन Snapdragon 7 सीरीज चिपसेट के साथ आ सकता है। इसमें 6.8-इंच का 1.5K OLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। यह स्क्रीन फ्लैट डिजाइन और राउंडेड कॉर्नर वाले पैनल के साथ आने की उम्मीद है। इससे प्रीमियम लुक मिल सकता है। यह परफॉरमेंस और बैटरी दोनों के लिहाज से कंपनी के अब तक के सबसे दमदार स्मार्टफोंस में से एक साबित हो सकता है।

स्पेसिफिकेशंस वाले ऊपर बताए गए लीक के साथ एक चीनी टेक ब्लॉगर ने खुलासा किया है कि Honor X80 नाम के आगामी फोन के लिए बनी बैटरी को देश की 3C सर्टिफिकेशन साइट से मंजूरी मिल गई है। इस बैटरी की रेटेड क्षमता 9,755mAh बताई गई है। जिसकी टाइपिकल वैल्यू 10,000mAh से अधिक हो सकती है। इससे कयास लगाए जा रहे हैं कि डिजिटल चैट स्टेशन जिस फोन की बात कर रहे हैं वो Honor X80 हो सकता है।

बता दें कि पिछले साल जुलाई 2025 में लॉन्च हुआ Honor X70 8,300mAh बैटरी के साथ आया था। जिसमें 80W वायर्ड और 80W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट है। हालांकि X80 के चार्जिंग स्पीड की जानकारी अभी सामने नहीं आई है, लेकिन टिप्स्टर ने दावा किया है कि Honor X80 में वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट नहीं होगा।

लॉन्च टाइमलाइन की बात करें तो बताया जा रहा है कि Honor X80 को जुलाई 2026 तक चीन में पेश किया जा सकता है। अगर यह लीक सही साबित होता है, तो X80 कंपनी का अब तक का सबसे बड़ी बैटरी वाला पावरफुल स्मार्टफोन बन सकता है। जो लंबा बैकअप और बड़ा डिस्प्ले चाहने वाले ग्राहकों की पसंद में शामिल हो सकता है।

अपकमिंग Honor X80 का मुकाबला आने वाले समय में इतनी ही बैटरी वाले फोंस से हो सकता है। बता दें कि कई और ब्रांड भी बड़ी बैटरी वाले डिवाइस पर काम कर रहे हैं जिनमें Xiaomi और realme, Oppo और iQOO जैसे ब्रांड शामिल हैं।

यदि Honor X80 के लीक स्पेसिफिकेशंस सही होते हैं तो यह ग्राहकों के लिए एक दमदार विकल्प बन सकता है। यह 2026 में लॉन्च होने वाले सबसे बड़ी बैटरी और तगड़े परफॉरमेंस वाले स्मार्टफोंस में शामिल हो सकता है। इसकी 10000mAh बैटरी, प्रीमियम डिस्प्ले और Snapdragon 7 सीरीज प्रोसेसर इसे आगे रख सकते हैं। इसलिए आप इसका इंतजार कर सकते हैं। हम आगे भी आपको इसके बारे में जानकारी देते रहेंगे। 91मोबाइल्स के साथ जुड़े रहें।