2023 में जानें Vodafone Idea SIM एक्टिवेट करने का तरीका

अगर आपने नई VI SIM ली है तो हम आपको इस आर्टिकल में उसे एक्टिवेट करने की जानकारी देने वाले हैं।

Join Us icon
How to Activate new VI SIM Card SMS phone call and more

Vi (Vodafone Idea) भारत की तीसरी सबसे बड़े टेलीकॉम कंपनियों में से एक है जो कि प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों यूजर्स के लिए कई तरह के प्लान पेश करता है। वहीं, अगर आपने एक नया Vi SIM Card लिया है और उसके एक्टिवेट न होने पर परेशान हैं तो यह आर्टिकल आपके काम आने वाल है। दरअसल, हम आपको आज इस बात की जानकारी देने वाले हैं कि कैसे सबसे आसान तरीक से अपने नए वीआई सिम कार्ड को एक्टिवेट किया जा सकता है।

ऐसे एक्टिवेट करें अपना नया Vi SIM

Vi प्रीपेड और पोस्टपेड ग्राहक एक एसएमएस भेजकर अपने सिम को एक्टिवेट करा सकते हैं आइए जानते हैं कैस।

vi-sim-activate-sms

स्टेप 1- सबसे पहले अपने मोबाइल फोन पर ‘मैसेज’ ऐप खोलें

स्टेप 2- इसके बाद नए SMS पर जाएं और टाइप करें SIMEX इसके बाद इसे 55199 पर भेज दें।

स्टेप 3- SIM card नंबर आप अपने सिम कार्ड पैकेज के पीछे देख सकते हैं।

स्टेप 4- इसके बाद आपको 55199 से एक एसएमएस प्राप्त होगा जिसमें सिम कार्ड संख्या के अंतिम 6 मिलेंगे।

स्टेप 5- अगले दो घंटों के अंदर आपको उन 6 अंकों को वापस 55199 पर भेजना होगा।

स्टेप 6- एक बार हो जाने के बाद सिम लगभग 20 मिनट में एक्टिवेट हो जाएगा

नंबर पर कॉल कर और खुछ निर्देशानुसार का पालन करने के बाद भी वीआई सिम को एक्टिवेट किया जा सकता है।

90 days validity plan BSNL Rs 439 recharge details

स्टेप 1- सबसे पहले अपने मोबाइल फोन पर फोन ऐप खोलें और 59059 डायल करें।

स्टेप 2- कॉल कनेक्ट होने के बाद, अपना पहचान कराने के लिए मांगी गई जानकारी दें।

स्टेप 3- इसके बाद आपसे आपके आधार कार्ड के अंतिम कुछ अंक मांग सकते हैं।

स्टेप 4- इसके बाद अपने Vi सिम को सक्रिय करने के लिए अगले 24 घंटों तक प्रतीक्षा करनी होगी।

किसी भी नजदीकी Vi स्टोर में जाना होगा और वहां के अधिकारियों की मदद से अपना सिम एक्टिवेट करवानी होगी।

vi-store-locator

स्टेप 1- अगर आप सोच रहे हैं कि आपके घर के आस-पास वीआई स्टोर कहां मिलेगा, तो इसके लिए वीआई के स्टोर लोकेटर पेज पर जाएं और पिन कोड का उपयोग करके नजदीकी स्टोर को सर्च करें।

स्टेप 2- इसके बाद, अपने आधार कार्ड के साथ स्टोर पर जाएं।

स्टेप 3- स्टोर के अधिकारियों से अपने वीआई सिम को सक्रिय करने के लिए कहें।

स्टेप 4- इसके बाद वह आपके आधार की पुष्टि करते हुए आपकी सिम सक्रिय एक्टिवेट कर देंगे।

स्टेप 5- हो सकता है कि आपको 28 दिनों की वैधता वाले न्यूनतम प्लान के साथ रिचार्ज करने के लिए कहा जाए।

सवाल-जवाब (FAQ)

वीआई की सिम कैसे लें?

Vi की सिम लेने के लिए आपको रिटेलर के पास जाना होगा। वहीं, ग्राहक कंपनी की साइट पर जाकर अपने लिए ऑनलाइन सिम मंगवा सकता है।

वीआई की सिम कितने रुपए की है?

नए Vi सिम की कीमत 0 है। दरअसल, नए सिम कंपनी की ओर से फ्री में दिए जाते हैं।

एक इंसान कितने सिम ले सकता है?

एक आधार कार्ड पर आप ज्यादा से ज्यादा 9 सिम कार्ड खरीद सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here