Paytm UPI Lite को कैसे करें फोन में एक्टिवेट और क्या हैं इसके फायदे, कंपनी दे रही है पूरे 100 रुपये का कैशबैक

Join Us icon

Paytm Payments Bank Limited (PPBL) ने फरवरी माह में अपनी UPI Lite सर्विस की शुरूआत की थी। यह सर्विस यूजर्स को मनी ट्रांसजेक्शन्स के लिए बार-बार यूपीआई पिन डालने के झंझट से बचाती है। इस सुविधा को अधिक लोगों तक पहुंचाने के मकसद से पेटीएम ऑफर के तहत सभी यूजर्स को 100 रुपये का कैशबैक दे रही है। इस स्कीम का लाभ कैसे उठाया जाए और इस सर्विस के बेनिफिट्स क्या है, ये डिटेल्स आप आगे पढ़ सकते हैं।

1 GB Data Free 100 percent Cashback on Paytm HAT TRICK Offer Jio Airtel Vi data recharge

UPI Lite के फीचर्स कैसे हैं और इसे यूज़ करने के फायदे क्या हैं

1) पेटीएम यूपीआई लाइट एक ऐसा पेमेंट सिस्टम है जिससे बिना UPI PIN के ही पैसे ट्रांसफर किए जा सकते हैं।

2) Paytm UPI lite से एक बार के क्लिक में ही पेमेंट पूरी हो जाती है, इसके लिए अनेक स्टेप्स फॉलो करने की जरूरत नहीं।

upi payment without internet in hindi

3) यूपीआई लाइट कभी फेल नहीं होती, बेशक ट्रांजैक्शन के दौरान बैंक सर्वर डाउन ही क्यों न हो।

4) यह 3-लेवल बैंक-ग्रेड सिक्योर टेक्‍नोलॉजी है। जिसपर फ्रॉड से बचाव रहता है।

5) UPI lite पर ​सिंगल टैप से ही 200 रुपये की इंस्टेंट पेमेंट कर सकते हैं।

6) एक बार में अधिकतम 2000 रुपये ट्रांसफर किए जा सकते हैं।

paytm-upi-lite

7) दो हजार रुपये की यह ट्रांजैक्शन अधिकतम 2 बार की जा सकती है।

8) 24 घंटे यानी 1 दिन में कुल 4,000 रुपये की ट्रांजैक्शन पेटीएम लाइट पर हो सकती है।

how to change upi pin in hindi

9) Paytm UPI lite के जरिये की जाने वाली पेमेंट बैंक पासबुक में नहीं दिखाई जाती है।

10) बैंक पासबुक में एंट्री सिर्फ यूपीआई लाइट बैलेंस में पैसा डालने पर ही होती है।

Paytm UPI Lite को फोन में चालू करने का तरीका

1) सबसे पहले अपने फोन में Paytm ऐप इंस्टॉल करें। अगर पहले से ही मौजूद है तो उसे लेटेस्ट वर्ज़न पर अपडेट करें।

2) होमपेज पर ही आपको ‘UPI LITE’ ​का ऑप्शन दिख जाएगा, अगर नहीं है तो सर्च बार में खोजें और उसपर टैप करें।

paytm-upi-lite-setup-step-1

3) यहां आपको यूपीआई लाइट के लिए योग्य बैंक की लिस्ट दिखेंगी, इनमें से अपना Bank चुन लें।

4) जिस बैंक खाते को आप पेटीएम यूपीआई लाइट से जोड़ना चाहते हैं उसे सलेक्ट कर Proceed करें।

paytm-upi-lite-setup-step-2

5) अब आपको बैंक अकांउट में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को वेरीफाई करना होगा, इसके लिए फोन पर SMS भेजने के लिए ओके बटन दबा दें।

6) एसएमएस के जरिये वेरीफिकेशन होने बाद आपको अपने उसी बैंक से यूपीआई लाइट में पैसे डालने होंगे।

paytm-upi-lite-setup-step-3

7) Add Money to UPI Lite ऑप्शन पर क्लिक कर अपने बैंक का पैसा यूपीआई लाइट वॉलेट में डाल दें।

8) ध्यान रहें यहां आप एक बार में अधिकतम 2000 रुपये ही ऐड कर सकते हैं।

paytm-upi-lite-setup-step-4

9) पैसे जुड़ते ही आपका पेटीएम यूपीआई लाइट एक्टिवेट हो जाएगा और अपनी अगली यूपीआई पेमेंट के लिए आपको यूपीआई पिन डालने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

10) आपकी बैंक स्टेटमेंट या पासबुक में सिर्फ वहीं ट्रांजेक्शन दिखेगी जो आपने UPI Lite WALLET में पैसा ऐड करने के लिए की है। इस वॉलेट से हुई पेमेंट वहीं दर्ज नहीं की जाएगी।

कौन-कौन से बैंक को UPI Lite से जोड़ा जा सकता हैं

  • स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI)
  • पंजाब नेशनल बैंक (PNB)
  • यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (UBI)
  • केनरा बैंक (Canara Bank)
  • सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (CBI)
  • इंडियन बैंक (Indian Bank)
  • एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank)
  • कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank)
  • उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक (Utkarsh Small Finance Bank)
  • UPI Lite में फिलहाल उपर ​लिखे गए 9 बैंक अकाउंट्स को ही जोड़ा जा सकता है। इस वक्त यही बैंक पेटीएम यूपीआई लाइट को सपोर्ट करते हैं, लेकिन आने वाले दिनों में अन्य बैंक अकाउंट भी इस सूची में शामिल होने वाले हैं।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here