पेटीएम से कंफर्म Train Tickets टिकट कैसे बुक करें, आया ‘गारंटीड सीट असिस्टेंस’ फीचर

कंफर्म ट्रेन टिकट की मुश्किलों को देखते हुए पेटीएम (Paytm) ने एक नई सुविधा शुरू की है, जो आपको कंफर्म ट्रेन टिकट (confirmed train ticket) की बुकिंग की सुविधा देती है। आइए जानते हैं कैसे कंफर्म टिकट बुक कराया जा सकता है?

Join Us icon
How to Book Confirm Train Tickets on paytm

भारत में त्योहारी सीजन के दौरान कंफर्म ट्रेन टिकट बुक कराना बेहद ही मुश्किल कार्य है। कंफर्म ट्रेन टिकट की मुश्किलों को देखते हुए पेटीएम (Paytm) ने एक नई सुविधा शुरू की है, जो आपको कंफर्म ट्रेन टिकट (confirmed train ticket) की बुकिंग की सुविधा देती है। इस फीचर का नाम ‘गारंटीड सीट असिस्टेंस'(Guaranteed Seat Assistance) है। अगर आप भी इस त्योहारी सीजन में अपने प्रदेश के लिए कंफर्म टिकट की तलाश में हैं, तो फिर आइए आपको बताते हैं, कैसे इस फीचर का उपयोग किया जा सकता है?

पेटीएम गारंटीड सीट असिस्टेंस फीचर क्या है?

इस फीचर को यूजर की सुविधा के लिए पेश किया गया है। यह फीचर आपको वैकल्पिक तौर पर अलग-अलग नजदीकी बोर्डिंग स्टेशनों से ट्रेन बुकिंग विकल्पों की सिफारिश करती है। यह कंफर्म ट्रेन टिकट प्राप्त करने की संभावना को बढ़ाता है और उसी के हिसाब से डिजाइन किया गया है।

Paytm Guaranteed Seat Assistance फीचर का उपयोग कैसे करें?

स्टेप-1: इसके लिए आपको सबसे पहले पेटीएम में ट्रेन बुकिंग वाले सेक्शन में जाना होगा।

Paytm Guaranteed Seat Assistance Feature
स्टेप-2: फिर जब आप नीचे की तरफ स्क्रॉल करेंगे, तो आपको Guaranteed Seat Assistance का ऑप्शन दिखाई देगा, जिसे सलेक्ट कर लें।


स्टेप-3: इसके बाद आपको Book Now वाले विकल्प पर टैप करना है।


स्टेप-4: अब आपको अपना ट्रैवल स्टेशन और डेट चुनना है। इसके बाद Search Trains पर क्लिक करना होगा।


स्टेप-5: यह सामान्य ट्रेन और रूट के साथ-साथ आस-पास के वैकल्पिक स्टेशनों को भी दिखाता है।


स्टेप-6: फिर टिकट को अपने पसंदीदा बोर्डिंग स्टेशन से खरीद सकते हैं।

नोट: ध्यान रखें कि यह विकल्प केवल उन ट्रेन टिकटों के लिए उपलब्ध हैं, जो वेटिंग में हैं।

बता दें कि पेटीएम भारत में ट्रेन टिकट बुकिंग के लिए सबसे पसंदीदा ऑनलाइन प्लेटफार्मों में से एक है। टिकट बुकिंग के साथ-साथ कंपनी ट्रेनों की रियल टाइम स्टेटस को ट्रैक करने और उनके पीएनआर स्टेटस की जांच करने की भी सुविधा देती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here