क्या 29 फरवरी से काम करना बंद कर देगा Paytm?

Join Us icon
how to block paytm account after phone theft lost
Highlights

  • आरबीआई ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक को प्रमुख सेवाएं रोकने का ऐलान किया है।
  • यह आदेश सभी प्रमुख सेवाओं जैसे क्रेडिट लेनदेन, जमा आदि को प्रभावित करता है।
  • लेकिन यह नियमित पेटीएम ऐप प्रभावित करेगा या नहीं यहीं सभी का सवाल है।

RBI द्वारा बुधवार को पेटीएम पेमेंट बैंक लिमिटेड (पीपीबीएल) प्रतिबंधों की घोषणा के बाद सभी पेटीएम यूजर्स के मन में शायद यह सवाल है कि क्या Paytm अगले माह 29 फरवरी के बाद बंद हो जाएगा। लेकिन, हम आपको बता दें कि इसका जवाब है नहीं। लेकिन, 29 फरवरी, 2024 के बाद किसी भी ग्राहक खाते, प्रीपेड इंस्ट्रूमेंट्स, वॉलेट और फास्टैग में जमा या टॉप-अप स्वीकार नहीं कर पाएंगे। दरअसल, पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (पीपीबीएल) के खिलाफ रिजर्व बैंक की यह कार्रवाई एक व्यापक सिस्टम ऑडिट रिपोर्ट और बाहरी लेखा परीक्षकों की ओर से तैयार अनुपालन सत्यापन रिपोर्ट के बाद की गई है।

पेटीएम ऐप 29 फरवरी से सामान्य रूप से काम करेगा

आरबीआई का आदेश पेटीएम पेमेंट्स बैंक को अपने ग्राहकों को प्रमुख सेवाएं प्रदान करने से प्रतिबंधित करता है। यह आदेश केंद्रीय बैंक द्वारा गैर-अनुपालन संबंधी चिंताओं पर पेटीएम पेमेंट्स बैंक का व्यापक ऑडिट करने के बाद आया है। ये प्रतिबंध केवल पेटीएम पेमेंट्स बैंक को प्रभावित करते हैं, न कि नियमित पेटीएम ऐप को, ताकि आप नियमित ऐप का उपयोग जारी रख सकें। आरबीआई ने एक बयान में कहा है कि इन रिपोर्टों से बैंक में लगातार नियमों की अनदेखी का पता चलता है और इसलिए आगे की कार्रवाई की आवश्यकता है।

पेटीएम पर क्या काम नहीं करेगा

  • पेटीएम पेमेंट्स बैंक को किसी भी ग्राहक खाते, वॉलेट, प्रीपेड प्लेटफॉर्म और फास्टैग में जमा, क्रेडिट लेनदेन या टॉप-अप की पेशकश करने से रोक दिया गया है।
  • किसी भी ग्राहक खाते, प्रीपेड डिवाइस, वॉलेट, फास्टैग या नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड में आगे कोई जमा, क्रेडिट लेनदेन या टॉप-अप की अनुमति नहीं दी जाएगी।
  • फंड ट्रांसफर और यूपीआई जैसी बैंकिंग सेवाओं पर भी प्रतिबंध हैं।

पेटीएम पर क्या काम करेगा

  • पेटीएम पेमेंट्स बैंक के ग्राहक निकासी के लिए अपने खाते में उपलब्ध पैसे का उपयोग जारी रख सकते हैं। यही बात फास्टैग, वॉलेट, बचत खाते और चालू खाते में मौजूदा शेष पर भी लागू होती है। हालांकि यह केवल 29 फरवरी तक है क्योंकि इस तारीख के बाद लेनदेन बंद कर दिया जाएगा।
  • हालांकि, 29 फरवरी के बाद भी यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) पर कोई रोक नहीं है।
  • लेकिन यह प्लेटफॉर्म और उसके ग्राहकों, विशेषकर व्यवसायों के लिए एक बड़ा झटका है क्योंकि इसका पूरे देश में व्यापक रूप से उपयोग किया जाता है।

केंद्रीय बैंक ने पेटीएम की मूल कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड के नोडल अकाउंट को भी समाप्त कर दिया है। जहां तक 29 फरवरी को या उससे पहले शुरू किए गए लेनदेन का सवाल है, कंपनी को 15 मार्च तक अपने काम करने होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here