Android और iPhone होम स्क्रीन पर पसंदीदा वेबसाइट का लिंक कैसे जोड़ें, जानें तरीका

अगर आपका कोई पसंदीदा वेबसाइट है, जिसे आप बार-बार ओपन करते हैं, लेकिन उसके ऐप को अपने एंड्रॉयड या फिर आईओएस डिवाइस पर डाउनलोड नहीं करना चाहते हैं, तो आपके पास एक दूसरा विकल्प भी मौजूद है। आप चाहें, तो अपने स्मार्टफोन की होम स्क्रीन पर उस वेबसाइट का डायरेक्ट लिंक जोड़ सकते हैं। बता दें कि यह लिंक एक सामान्य ब्राउजर बुकमार्क की तरह काम करता है और इसका एकमात्र काम है कि यह आपके ब्राउजर को ओपन कर आपको सीधे उस वेबसाइट पर ले जाता है। इस तरह का आइकन बनाना बहुत आसान है। आइए जानते हैं कि एंड्रॉयड या iPhone की होम स्क्रीन पर वेबसाइट का लिंक कैसे जोड़ सकते हैं।
एंड्रॉयड होम स्क्रीन पर वेबसाइट कैसे जोड़ें
कई ब्राउजर्स आपको एंड्रॉयड होम स्क्रीन पर वेबसाइट जोड़ने की सुविधा देते हैं। आइए जानते हैं कैसे आप आसान तरीके से इसे कर सकते हैंः
गूगल क्रोम से होम स्क्रीन पर वेबसाइट जोड़ने का तरीका
अगर आप गूगल क्रोम की मदद से होम स्क्रीन पर वेबसाइट को जोड़ना चाहते हैं, तो फिर नीचे दिए गए तरीके को फॉलो कर सकते हैंः
- स्टेप-1: सबसे पहले अपने एंड्रॉयड डिवाइस पर गूगल क्रोम को ओपन करें और उस वेबसाइट पर जाएं जिसे आप जोड़ना चाहते हैं।
- स्टेप-2: स्क्रीन के ऊपर दायीं तरफ कोने में तीन वर्टिकल डॉट्स (मोर मेनू) बटन पर टैप करें।
- स्टेप-3: मेनू से Add to Home Screen को सलेक्ट कर लें। ध्यान दें कि अगर वेबसाइट का कोई ऐप प्ले स्टोर पर उपलब्ध है, तो Add to Home Screen विकल्प के बजाय इंस्टॉल ऐप दिखाई दे सकता है।
- स्टेप-4: फिर Add पर टैप करें ताकि यह होम स्क्रीन पर ट्रांसफर हो जाए।
- स्टेप-5: होम स्क्रीन पर वापस जाने पर आपको आइकन दिखेगा। इस आइकन के साथ क्रोम का लोगो जुड़ा होगा, जिसका मतलब है कि आप इस शॉर्टकट को किसी अन्य ब्राउजर में इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं।
सैमसंग इंटरनेट से होम स्क्रीन पर वेबसाइट कैसे जोड़ें
अगर आप सैमसंग डिवाइस का उपयोग कर रहे हैं और डिफॉल्ट ब्राउजर के रूप में सैमसंग इंटरनेट का उपयोग कर रहे हैं, तो फिर इसकी प्रक्रिया गूगल क्रोम से थोड़ी अलग है।
स्टेप-1: सैमसंग इंटरनेट पर उस वेबसाइट पर जाएं जिसे आप होम स्क्रीन पर जोड़ना चाहते हैं।
स्टेप-2: स्क्रीन के निचले दायीं तरफ कॉर्मर में हैमबर्गर आइकन (तीन लाइनें) पर टैप करें। यहां आपको मेनू ऑप्शंस दिखाई देंगे।
स्टेप-3: अब आपको यहां मेनू से Add page बटन को सलेक्ट करना है।
स्टेप-4: यहां से फिर होम स्क्रीन को सलेक्ट कर लें।
स्टेप-5: फिर Add पर टैप करें।
अब उस वेबसाइट का लिंक आपको होम स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगा।
iPhone में होम स्क्रीन पर वेबसाइट कैसे जोड़ें
iPhone पर प्रक्रिया एंड्रॉयड से थोड़ी अलग है, क्योंकि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि वेबसाइट का कोई ऐप है या नहीं। आप फिर भी इसे आइकन के रूप में जोड़ सकते हैं।
स्टेप-1: आपको अपने आईओएस डिवाइस पर सफारी ब्राउजर में उस वेबसाइट को ओपन करना है, जिसे आप जोड़ना चाहते हैं।
स्टेप-2: फिर शेयर मेनू बटन पर टैप करें।
स्टेप-3: मेनू में नीचे स्क्रॉल करें और Add to Home Screen को सलेक्ट करें।
स्टेप-4: अगर आप चाहें, तो वेबसाइट का टाइटल बदल सकते हैं।
स्टेप-5: जब सब कुछ आपके मनमुताबिक हो, तो ADD पर टैप करें।
आइकन अब आपकी होम स्क्रीन पर तैयार है। हालांकि जब आप इस आइकन पर टैप करेंगे, तो वेबसाइट केवल सफारी ब्राउजर में खुलेगी।
इस तरह आप आसानी से अपनी पसंदीदा वेबसाइट को एंड्रॉयड या iPhone की होम स्क्रीन पर जोड़ सकते हैं और उसे एक टैप में खोल सकते हैं। यह समय बचाने और अपने डेली के ऑनलाइन एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने का एक आसान तरीका है।
सवाल-जवाब (FAQs)
क्या मैं एंड्रॉयड पर किसी भी ब्राउजर से वेबसाइट को होम स्क्रीन पर जोड़ सकता हूं?
हां, ज्यादातर लोकप्रिय ब्राउजर्स, जैसे कि गूगल क्रोम, सैमसंग इंटरनेट, फायरफॉक्स और ओपेरा में यह सुविधा उपलब्ध होती है। हालांकि प्रत्येक ब्राउजर में प्रक्रिया थोड़ी अलग हो सकती है। उदाहरण के लिए, फायरफॉक्स में आपको मेनू में एड पेज टू होम स्क्रीन विकल्प मिल सकता है, जबकि ओपेरा में यह होम स्क्रीन शॉर्टकट के रूप में हो सकता है। अगर आपको यह विकल्प नहीं मिलता है, तो ब्राउजर की सेटिंग्स या हेल्प सेक्शन देख सकते हैं।
क्या iPhone पर बनाया गया वेबसाइट शॉर्टकट क्रोम या अन्य ब्राउजर्स में काम करेगा?
नहीं, iPhone पर बनाया गया शॉर्टकट केवल सफारी ब्राउजर में काम करेगा, क्योंकि iOS इस शॉर्टकट को सफारी के साथ लिंक करता है। अगर आप क्रोम या फायरफॉक्स जैसे अन्य ब्राउजर्स में वेबसाइट खोलना चाहते हैं, तो आपको वह ब्राउजर मैनुअली खोलकर वेबसाइट का URL टाइप करना होगा।
अगर वेबसाइट का ऐप उपलब्ध है, तो क्या मैं फिर भी शॉर्टकट बना सकता हूं?
एंड्रॉयड पर अगर वेबसाइट का ऐप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है, तो होम स्क्रीन में जोड़ें विकल्प के बजाय इंस्टॉल ऐप का विकल्प दिख सकता है। ऐसे में आप ऐप इंस्टॉल कर सकते हैं या फिर वेबसाइट का शॉर्टकट बनाने के लिए ब्राउजर का उपयोग कर सकते हैं। iPhone पर आप ऐप की उपलब्धता की परवाह किए बिना सफारी के जरिए वेबसाइट का शॉर्टकट बना सकते हैं। यह शॉर्टकट वेबसाइट को वेब व्यू में खोलेगा, न कि ऐप में।
क्या होम स्क्रीन शॉर्टकट को हटा सकते हैं?
हां, होम स्क्रीन शॉर्टकट को हटाना बहुत आसान है। एंड्रॉयड और iPhone दोनों पर शॉर्टकट आइकन को टच करके होल्ड करें। फिर, डिलीट या रिमूव ऑप्शन चुनें, जैसा कि आप किसी ऐप को हटाते हैं। एंड्रॉयड पर आपको आइकन को स्क्रीन के टॉप पर रिमूव या डिलीट एरिया में ड्रैग करना पड़ सकता है। iPhone पर होम स्क्रीन से हटाएं विकल्प चुनें। यह प्रक्रिया आपके डिवाइस से वेबसाइट डेटा को नहीं हटाती, सिर्फ शॉर्टकट हटता है।
क्या यह शॉर्टकट इंटरनेट कनेक्शन के बिना काम करेगा?
नहीं, यह शॉर्टकट केवल वेबसाइट का लिंक है और इसे खोलने के लिए इंटरनेट कनेक्शन जरूरी है। अगर आप ऑफलाइन हैं, तो शॉर्टकट पर टैप करने पर ब्राउजर खुल जाएगा, लेकिन वेबसाइट लोड नहीं होगी। कुछ वेबसाइट्स ऑफलाइन मोड सपोर्ट करती हैं, अगर उनके पास कैशे डेटा हो, लेकिन यह वेबसाइट की सेटिंग्स पर निर्भर करती है।
क्या मैं शॉर्टकट का नाम बदल सकता हूं?
हां, iPhone पर आप होम स्क्रीन में जोड़ने से पहले वेबसाइट का टाइटल बदल सकते हैं। यह टाइटल वह नाम होगा जो होम स्क्रीन पर दिखेगा। एंड्रॉयड पर कुछ ब्राउजर्स (जैसे गूगल क्रोम) आपको जोड़ने से पहले नाम बदलने का विकल्प देते हैं। अगर यह विकल्प उपलब्ध नहीं है, तो आप शॉर्टकट जोड़ने के बाद उसे एडिट कर सकते हैं। उदाहरण के लिए एंड्रॉयड पर आइकन को टच करके होल्ड करें और एडिट या नाम बदलें जैसे विकल्प दिखाई देंगे।
क्या मैं एक ही वेबसाइट के कई शॉर्टकट्स बना सकता हूं?
हां, आप एक ही वेबसाइट के अलग-अलग पेजों के लिए कई शॉर्टकट्स बना सकते हैं। उदाहरण के लिए अगर आप किसी वेबसाइट के होमपेज और ब्लॉग सेक्शन को अलग-अलग शॉर्टकट्स के रूप में जोड़ना चाहते हैं, तो दोनों पेजों के लिए अलग-अलग शॉर्टकट्स बनाएं। प्रत्येक शॉर्टकट को अलग नाम दें ताकि आप उन्हें आसानी से पहचान सकें।
क्या होम स्क्रीन शॉर्टकट्स फोन के परफॉर्मेंस को प्रभावित करते हैं?
नहीं, होम स्क्रीन शॉर्टकट्स आपके फोन के परफॉर्मेंस पर कोई असर नहीं डालते। ये सिर्फ ब्राउजर लिंक होते हैं और बहुत कम स्टोरेज लेते हैं। हालांकि अगर आप बहुत सारे शॉर्टकट्स जोड़ते हैं, तो होम स्क्रीन पर भीड़ हो सकती है, जिससे नेविगेशन थोड़ा मुश्किल हो सकता है।
क्या मैं शॉर्टकट को फोल्डर में ऑर्गनाइज कर सकता हूं?
हां, आप एंड्रॉयड और iPhone दोनों पर शॉर्टकट्स को फोल्डर में ऑर्गनाइज कर सकते हैं। एंड्रॉयड पर एक शॉर्टकट को दूसरे शॉर्टकट या ऐप पर ड्रैग करें ताकि फोल्डर बन जाए। iPhone पर शॉर्टकट को टच करके होल्ड करें और उसे किसी अन्य ऐप या शॉर्टकट पर ड्रैग करें। फिर फोल्डर को नाम दे सकते हैं।
अगर शॉर्टकट काम न करें, तो क्या करें?
अगर शॉर्टकट काम नहीं कर रहा है, तो सुनिश्चित करें कि आपका फोन इंटरनेट से कनेक्टेड है। फिर चेक करें कि वेबसाइट का URL सही है। गलत URL की स्थिति में शॉर्टकट डिलीट करें और उसे दोबारा बनाएं। साथ ही, आपका ब्राउजर (एंड्रॉयड पर क्रोम/सैमसंग इंटरनेट या iPhone पर सफारी) अपडेटेड है। अगर समस्या बनी रहती है, तो ब्राउजर की कैश मेमोरी साफ करें या डिवाइस को रीस्टार्ट करें।