एक्सीडेंट होने पर फोन अनलॉक किए बिना ही घरवालों को कैसे करें इन्फॉर्म? जान बचा सकती है यह काम की ट्रिक

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2022/05/emergency-call-in-lock-phone.jpg

Smartphone आज लगभग हर व्यक्ति की लाइफ का जरूरी हिस्सा बन चुका है। हालात कुछ ऐसे हैं कि, अगर किसी की शख्सियत के बारे में जानना हैं तो उसका फोन चेक कर लीजिए!’ हमारे निजी पलों और जरूरी फोटो व वीडियोज़ से लेकर कॉन्टेक्ट्स, ऑफिशि​यल दस्तावेज, जरूरी मैसेज तथा बैंकिंग डिटेल्स इत्यादि सभी चीजे हम अपने मोबाइल फोन में ही सेव रखते हैं। लगभग हर व्यक्ति आजकल अपना आवश्यक डाटा फोन में भी रखता है और इसी डाटा की सिक्योरिटी व प्राइवेसी के लिए अलग-अलग तरह की प्रोटेक्शन भी लगाई जाती है। कोई दूसरा इंसान हमारा फोन ओपन ना कर ले इसके लिए पासवर्ड, पासकोड, फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक सिक्योरिटी अपनाई जाती है। फोन में मौजूद डाटा को दूसरे व्यक्ति से बचाने के लिए हम फोन में लॉक लगाकर रखते हैं। लेकिन कई बार एमरजेंसी के समय में यही फोन लॉक मुसीबत का कारण बन जाता है तथा समस्या को बढ़ा देता है।

इंडिया में रोड एक्सीडेंट की घटनाएं बहुत ज्यादा होती है। परिवार वाले घर पर इंतजार करते रहते हैं और दुर्घटना की चपेट में आया व्यक्ति सड़क पर बेसहारा पड़ा रह जाता है। किसी की सड़क दुर्घटना हो जाने पर उसके घरवालों को सूचित करना सबसे ज्यादा जरूरी होता है। लेकिन दुर्घटना होने पर एमरजेंसी के समय में फोन लॉक जैसी सिक्योरिटी प्रोटेक्शन बहुत बड़ी अड़चन पैदा कर सकती है। ऐसे नाजुक हालात में बिना किसी का फोन अनलॉक किए उसके घरवालों को कैसे सूचित किया जाए, यही उपाय हमने आज के लेख में बताया है। एमरजेंसी के वक्त में किसी व्यक्ति की जिंदगी बचाने में बेहद अहम रोल अदा कर सकता है आपके फोन में मौजूद Emergency call फीचर।

क्या है Emergency call फीचर

Emergency call फीचर सभी तरह के मोबाइल फोंस में मौजूद रहता है लेकिन बेहद ही कम लोग इस फीचर का यूज़ करते हैं। बहुत ही कम स्मार्टफोन यूजर जानते हैं कि एमरजेंसी कॉल फीचर कितना अधिक काम का है। आज लगभग सभी स्मार्टफोन यूजर अपने फोन को लॉक करके रखते हैं। पासवर्ड, फिंगरप्रिंट और फेस अनलॉक के चलते कोई भी व्यक्ति हमारा फोन नहीं खोल सकता है। इन सिक्योरिटी फीचर्स से फोन की प्राइवेसी तो बनी रहती है लेकिन हादसे का शिकार होने पर जब कोई व्यक्ति फोन लॉक खोल नहीं पाता है तो यह बेहद खतरनाक साबित होता है। Emergency call फीचर ऐसी ही परिस्थितियों के लिए बनाया गया है जिसमें फोन को अनलॉक किए बिना ही उससे कॉल मिलाई जा सकती है और दुर्घटना का शिकार होने वाले व्यक्ति के घरवालों को सूचित किया जा सकता है। यह भी पढ़ें : क्या आपका Mobile Phone भी हो रहा है गर्म? अगर हॉं, तो अभी उठाए यें जरूरी कदम! नहीं तो हो सकता है भारी नुकसान

Emergency call स्मार्टफोन में एक्टिव कैसे करें

1. सबसे पहले मोबाइल फोन को लॉक करें और होम पेज पर आएं

2. बिना पासवर्ड डाले और बिना फिंगर व फेस स्कैन करे, फोन को अनलॉक करने की कोशिश करें

3. बिना अनलॉक किए ही फोन को खोलने की नाकाम कोशिश करने पर Emergency call का ऑप्शन आ जाएगा, इसपर टैप करें

4. एमरजेंसी कॉल के बटन को टच करने पर आपके एंड्रॉयड स्मार्टफोन की-पैड खुल जाएगी जिसके उपरी ओर Add Emergency Contact का ऑप्शन दिखेगा

5. + Emergency Call के बटन को टच करें, इसमें एमरजेंसी कॉल के लिए नया मोबाइल नंबर जोड़ने का ऑप्शन आ जाएगा

6. एमरजेंसी कॉन्टेक्ट नंबर जोड़ने से पहले फोन को अनलॉक करने के लिए कहा जाएगा, अब अपने अनलॉक पैटर्न या फिंगरप्रिंट से फोन अनलॉक कर दें

7. फोन अनलॉक होते ही Contact List खुलकर आ जाएगी जिसमें आपके फोन में सेव किए गए सभी मोबाइल नंबर और उन कॉन्टेक्ट्स के नाम दिखाई देंगे

8. यहां लिस्ट में से अपने घरवालों या उन दोस्तों के नंबर को चुन लें, जिन्हें आप अपना एमरजेंसी कॉन्टेक्ट बनाना चाहते हैं

9. नंबर सलेक्ट करने के बाद बैक बटन दबा दें, यहां Emergency Contact का ऑप्शन आएगा जिसके साथ में आपके द्वारा चुने गए कॉन्टेक्ट भी दिखाई देंगे

10. ये कॉन्टेक्ट नंबर आपकी Emergency Contact लिस्ट में शामिल हो चुके हैं। याद रहें अगर आपके फोन से कभी भी कोई एमरजेंसी कॉल मिलाई जाएगी तो इन्हीं लोगों के पास जाएगी।

Emergency Contact List में फोन नंबर शामिल होने के बाद कोई भी व्यक्ति आपका फोन अनलॉक किए बिना ही इन लोगों के नंबर पर कॉल कर सकता है। इस लिस्ट में उन खास लोगों को ही ऐड करना बेहतर है जो आपके द्वारा किसी भी वक्त फोन मिलाए जाने पर उसका रिस्पांस भी देते हैं और हर तरह के मौके पर आपका साथ भी देते हैं। एमरजेंसी कॉन्टेक्ट जोड़े जाने के साथ ही कई फोन ब्रांड्स यहां मेडिकल इंर्फोमेशन भी मांगते हैं। अगर आपके फोन में भी यह ऑप्शन आ रहा है तो ब्लड ग्रुप को जरूर लिख दें, यह एमजेंसी के वक्त काम आएगा।

Emergency Call कैसे मिलाएं

स्टेप 1. यदि आप किसी अन्य व्यक्ति के फोन से Emergency Call करना चाह रहे हैं तो होम बटन या फिंगरप्रिंट सेंसर दबाएं

स्टेप 2. सही स्कैन न होने की वजह फोन का पैटर्न की-पैड खुलकर आ जाएगा

स्टेप 3. इस की-पैड के नीचे ही Emergency Call का ऑप्शन दिखेगा, इस पर क्लिक करें

स्टेप 4. क्लिक करते ही Emergency Contact की लिस्ट खुलकर सामने आ जाएगी

स्टेप 5. किसी भी कॉन्टेक्ट पर टैप करते ही, उस नंबर पर Emergency Call लग जाएगी और आप उनसे बात कर पाएंगे

यह भी पढ़ें : Call Recording की सबसे आसान ट्रिक, नहीं पड़ेगी किसी ऐप की जरूरत! हर फोन में मौजूद है यह छिपी सेटिंग

Emergency Contact List कैसे बनाएं

1. सीधे फोन बुक या कॉन्टेक्ट लिस्ट में जाकर भी आप Emergency Contact में नए नंबर जोड़ सकते हैं, इसके लिए कॉन्टेक्ट लिस्ट ओपन करें

2. लिस्ट में स्क्रॉल करते हुए उस नंबर पर जाएं जिसे आप Emergency call के लिए चुनना चाहते हैं

3. अपने फेवरेट व्यक्ति के कॉन्टेक्ट को ओपन करेंगे तो वहां उसकी डिटेल के साथ ही Add to Emergency Contacts का भी ऑप्शन दिखेगा। इसपर टैप करें।

4. जैसे ही उस नंबर को ‘ऐड’ करेंगे, वह शख्स आपकी Emergency Contact लिस्ट में शामिल हो जाएगा।

5. इसी तरीके से आप एक से अधिक दोस्तों या परिवारजनों को Emergency Contact List में जोड़ सकते हैं।