Ration card अप्लाई करने से लेकर नए सदस्य का नाम एड करना हुआ बेहद आसान, फॉलों करें ये सिंपल स्टेप

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2021/03/how-to-apply-ration-card.jpeg

राशन कार्ड एक ऐसा सरकारी डॉक्यूमेंट है जो गरीबों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। दरअसल, राशन कार्ड राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) द्वारा सब्सिडी वाले अनाज (गरिब परिवारों) को देने के लिए राज्य सरकार द्वारा बनाया जाता है। इतना ही नहीं इसका इस्तेमाल डोमिसाइल सर्टिफिकेट, जन्म प्रमाण पत्र और मतदाता पहचान पत्र बनाने के लिए आईडी प्रूफ के तौर पर भी होता है। अब आपके दिमाग में आ रहा होगा कि इतने महत्वपूर्ण सरकारी दस्तावेज को बनवाने के लिए सरकारी दफ्तर के चक्कर लगाने पड़ेंगे, लेकिन अब ऐसा नहीं है। अगर आप अपने राज्य का राशन कार्ड बनवाने चाहते हैं, यह चेक करना चाहते हैं राशन कार्ड में आपका नाम है या नहीं या फिर राशन कार्ड में अपने परिवार वाले का नाम जुड़वाने चाहते हैं तो अब घर बैठे यह काम काफी आसान हो गया है। आप नीचे दी गई जानकारी की मदद से राशन कार्ड से संबंधित काम आसानी से कर पाएंगे।

इस पोस्ट में हम आपको राशन कार्ड बनवाने से लेकर वन नेशन वन राशन कार्ड और राशन कार्ड को आधार से लिंक करने तक की सभी बातों की जानकारी देंगे। कुल मिलाकर यह कह सकते हैं कि हमने अपनी पूरी कोशिश की है कि राशन कार्ड को लेकर आपके जो सवाल हैं उनके जवाब दे सकें। आइए अब बिना देर करें आपको सभी जानकारी देते हैं। इसे भी पढ़ें: चुटकी बजाने जितना आसान है स्मार्टफोन का हेडफोन जैक ठीक करना, बस फॉलो करें ये सिंपल स्टेप्स

भारत में कौन बनवा सकता है Ration card?

आपको बता दें कि सरकार दो प्रकार के राशन कार्ड जारी करती है: गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) राशन कार्ड और गैर-बीपीएल राशन कार्ड। बीपीएल राशन कार्ड में भोजन, ईंधन और अन्य सामानों पर विभिन्न सब्सिडी के अधिकार के आधार पर नीले / पीले / हरे / लाल राशन कार्ड मिलते हैं। गैर-बीपीएल राशन कार्ड सफेद रंग के हैं और गरीबी रेखा से ऊपर के लोगों को जारी किए जाते हैं।

राशन कार्ड लिस्ट में ऐसे चेक करें अपना नाम

चूंकि राज्य राशन कार्ड जारी करती हैं इसलिए राशन कार्ड का स्टेटस चेक करने वाले लिंक अलग-अलग हो सकते हैं। उदाहरण के लिए, यूपी की राशन कार्ड वेबसाइट का URL दिल्ली से अलग होगा। आप National Food Security Portal (NFSA) की मदद से अपने राज्य का चुनाव कर सकते हैं। इसके बाद किसी भी राज्य को सिलेक्ट कर नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

How to apply for ration card

नए राशन कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए भी अलग-अलग राज्यों की अलग वेबसाइट है। यदि आप दिल्ली में रहते हैं  आपको बताया गया है कि आप राशन कार्ड के लिए आवेदन कैसे कर सकते हैं:

राशन कार्ड के लिए जरूरी हैं ये दस्तावेज

One Nation One Ration card योजना हुई लागू

भारत सरकार ने पूरे देश में वन नेशन वन राशन कार्ड योजना को लागू कर दिया है। इस योजना के बाद आप ऑनलाइन भी नए सदस्य का नाम राशन कार्ड में जुड़वा सकते हैं और सरकारी योजना का पूरा फायदा उठा सकते हैं। दरअसल, वन नेशन वन राशन कार्ड प्रवासी श्रमिकों या उनके गृह राज्य से दूर रहने वाले लोगों को सहायता देने के लिए भारत सरकार की पहल है। इसे भी पढ़ें: जन्म के तुरंत बाद बनवा सकेंगे अपने बच्चे का Aadhaar Card, जानें पूरा प्रोसेस डिटेल्स के साथ

राशन कार्ड में ऑनलाइन नाम ऐसे करें जोड़ें

e-Ration card: कैसे डाउनलोड करें।

आप अपने मोबाइल पर ई-राशन कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए, अपनी राज्य सरकार के खाद्य और नागरिक आपूर्ति विभाग की वेबसाइट पर जाएं -> ‘ई-राशन कार्ड प्राप्त करें’ को सिलेक्ट करें -> अपनी जानकारी दर्ज करें जैसे राशन कार्ड नंबर, परिवार के मुखिया का नाम (HOF) और HoF की डेट ऑफ बर्थ ->इसके बाद जारी रखें पर क्लिक करें। यदि सभी जानकारी सही हैं तो आपको डिवाइस पर राशन कार्ड डाउनलोड करने का ऑप्श आ जाएगा।

राशन कार्ड को आधार से कैसे लिंक करें