दिवाली और छठ पर चाहिए Confirm Train Ticket तो ये ​ट्रिक आएगी काम, 1 मिनट से भी कम में होगी सीट बुक

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2021/08/How-to-Book-Confirm-Train-Ticket.jpg
Highlights

त्योहारों का मौसम शुरू हो चुका है तथा बाजारों में दीपावली की रौनक छाने लगी है। दशहरा, दिवाली और छठ की तैयारियां शुरू हो चुकी है तथा लोग बेसब्री के अपने परिवारों वालों के पास घर जाने के लिए बेताब है। हजारों लोग नौकरी-पेशे के चलते अपने गांव से दूर काम कर रहे हैं जो इस त्यौहार पर परिवार के पास जाना चाहते हैं। इसके लिए रेल (Train) सबसे सुलभ, सस्ता और तेज माध्यम है जिसकी Confirm Ticket Book करने की ट्रिक हम आपको बताने जा रहे हैं।

आईआरसीटीसी टिकट बुकिंग

Indian Railways (IRCTC) दिवाली और छठ के मौके पर स्पेशल ट्रेन चला रही है। लेकिन भीड़ अधिक होने के चलते कंफर्म ट्रेन टिकट पाना किसी जंग से कम नहीं लगता। रेलवे स्टेशन पर जाकर लंबी लाईनों में लगना या टिकट दलाल के चक्कर में पड़ना किसी मुसीबत से कम नहीं है। ऐसे में आईआरसीटीसी Tatkal Ticket Booking एक ऐसा विकल्प है जिसके जरिये कंफर्म ट्रेन टिकट पाई जा सकती है।

तत्काल टिकट कैसे मिलता है

तत्काल टिकट बुक करना एक बहुत बड़ा काम है जो हर किसी के बसकी बात नहीं। तत्काल कोटा खुलने के कुछ ही मिनटों में सभी उपलब्ध सीट बुक हो जाती है। ऐसी स्थिति से निपटने के लिए हम आपको कुछ ऐसी ट्रिक्स बताने जा रहे हैं जिसके फॉलो करके आप Confirm Train Ticket पा सकते हैं।

सबसे पहले तो आपको यह जानकारी होना जरूरी है कि तत्काल कोटा सुबह 10 बजे खुलता है जो एसी कोच के लिए होता है। वहीं स्लीपर कोच के लिए तत्काल ट्रेन बुकिंग 11 बजे शुरू होती है।

तत्काल टिकट का किराया कितना है

तत्काल टिकट कैसे बुक करें

पैसेंजर लिस्ट बनाएं

जो भी लोग ट्रेन में ट्रैवल करने वाले है उन सभी भी डिटेल्स पहले ही अपनी प्रोफाइल में सेव करके रख लें। इसमें नाम व उम्र इत्यादि शामिल होगी। IRCTC पर बने अपने अकाउंट के प्रोफाइल सेक्शन में यह लिस्ट बनाई जा सकेगी। पहले से लिस्ट तैयार रहेगी तो टिकट बुकिंग के समय में ये डिटेल्स फिर से नहीं भरनी पड़ेगी और वह वक्त बचेगा। यह भी पढ़ें: रेलवे कन्फर्म टिकट चेक कैसे करें, जानें सभी आसान तरीके

आईआरसीटीसी में लॉग-इन करें

बड़े-बुजुर्ग भी यह समझते रहे हैं कि ‘काबू साचा, झगड़ा झूठा’। यह बात टिकट बुकिंग में भी लागू होती है। तत्काल बुकिंग ओपेन होने का इंतजार न करें बल्कि पहले से ही अपनी आईडी लॉग-इन कर लें। आईडी लॉगिन के साथ ही ट्रेन रूट, स्टेशन कोड, बर्थ सलेक्शन जैसी डिटेल्स पहले से भर लें और जैसे ही तत्काल कोटा ओपन हो तब पहले से ही सेव की गई पैसेंजर लिस्ट में यात्रियों के नाम चुनें और पेमेंट मोड पर चले जाएं।

बैंक डिटेल्स और सीवीवी सामने रखें

पैसेंजर लिस्ट पहले से बनाकर और आईडी लॉगिन में डिटेल्स पहले से भरकर आप काफी टाईम बच लेंगे। लेकिन जब पेमेंट की बारी आती है तो अक्सर लोग या तो उलझन में पड़ जाते हैं या फिर नर्वस हो जाते हैं। ऐसी सिचुऐशन में अपनी बैंक डिटेल्स पहले से ही तैयार कर के रख लें। हो सके तो किसी को पास में बैठा लें ताकि वो नंबर बोलता रहे और आप टाईप करते रहें। वहीं साथ ही जिस नंबर पर ओटीपी आएगा वह भी अनलॉक करके अपने पास ही रख लें।

बिना ओटीपी के पेमेंट करें

जब बैंकिंग डिटेल्स डालकर पेमेंट की जाती है तो रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आता है, जिसे वेरिफाई करके पेमेंट की जाती है। कई बार ओटीपी मैसेज आने के समय लग जाता है जो तत्काल टिकट बुकिंग में भारी पड़ सकता है। वैसे तो IRCTC पर पेमेंट करने के कई जरिये हैं जिनमें इंटरनेट बैंकिंग, वॉलेट व यूपीआई इत्यादि शामिल है। लेकिन हमारी राय है कि यदि समय बचाना है कि UPI को चुनना बेहतर है। इस तरीके से अपना यूपीआई पासवर्ड ही डालना होगा और ओटीपी की जरूरत नहीं पड़ेगी।

इंटरनेट कनेक्शन

आप पर भरोसा है कि ऊपर बताए गए सभी प्रोसेस आप बेहद ही समझदारी और स्मार्टनेस के साथ कर कर लेंगे। लेकिन यदि इंटरनेट ने धोखा दे दिया तो सारी मेहनत खराब हो जाएगी। इसीलिए सलाह दी जाती है कि पहले से ही यह सुनिश्चित कर लें कि आपका इंटरनेट कनेक्शन अच्छा हो। अगर कोई ऐसी जगह है जहां इंटरनेट स्पीड अच्छी आती है तो उस जगह पर बैठकर ही बुकिंग शुरू करें। यहां एक बात का जरूर ध्यान रखें कि एक ही सिस्टम और ब्राउजर ने अपनी आईडी लॉगिन करें। एक ही आईडी अगर अलग-अलग सिस्टम में लॉगिन होगी तो परेशानी हो सकती है।