UPI PIN कैसे बदलें? यहां जाने सबसे आसान तरीका, चुटकियों में होगा काम

Join Us icon
upi payment without internet in hindi

समय बदल गया है। खास कर पैसे खर्च करने का तरीका। अब लोग घर से बाहर सिर्फ अपना फोन लेकर निकल जाते हैं उन्हें अपने पैंट की पाॅकेट को चेक करने की जरूरत नहीं होती। आज फोन में Google Pay, PayTM, PhonePe और Amazom Pay जैसे UPI ऐप्स उपलब्ध होते हैं और अब तो हर जगह UPI से पेमेंट लेने की सुविधा भी है। ऐसे में कोई परेशानी नहीं होती। हालांकि डिजिटल पेमेंट आसान तो हो गया है लेकिन यहां थोड़े खतरे तो होते हैं। इसलिए यदि आप UPI का उपयोग करते हैं तो जरूरी है कि पासवर्ड हमेशा बदलते रहें, क्योंकि यूपीआई का एक ही पासवर्ड सभी ऐप्स में उपयोग होता है। ऐसे में समय अंतराल पर पासवर्ड को बदलकर आप काफी हद तक सुरक्षित रह सकते हैं। परंतु सवाल यही उठता है कि कैसे UIP Password बदला जाए। तो बता दूं कि यह बेहद ही आसान है। कुछ मिनट में ही आप पुराने पासवर्ड को हटाकर नया पासवर्ड इनेबल कर सकते हैं। आगे हमने UPI पासवर्ड बदलने के इसी आसान तरीके को स्टेप बाई स्टेप समझाया है।

क्या है UPI

UPI मतलब Unified Payments Interface, यह एक इंस्टेंट रियल-टाईम पेमेंट सिस्टम है जिसे खास तौर पर इंटर-बैंक ट्रांजेक्शन के लिए NPCI यानी National Payments Corporation of India द्वारा विकसित किया गया है। यूपीआई की सबसे अच्छी बात यह भी है कि इसे Reserve Bank of India यानी RBI द्वारा रेग्युलेट किया जाता है और इसी वजह से इसे पूरी तरह सु​रक्षित और भरोसेमंद माना जाता है। किसी भी प्लेटफॉर्म UPI ID से की गई ट्रांजेक्शन का पूरा लेखा-जोखा एनपीसीआई के पास रहता है।

how to change upi pin in hindi

UPI का फायदे

  • 24×7 सर्विस एक्टिव
  • मनी ट्रांसफर (सेंड और रिसीव)
  • बिल पेमेंट (ओपन गेटवे)
  • ओटीपी की जरूरत नहीं
  • लेनेदेन के लिए बैंक अकाउंट डिटेल्स की जरूरत नहीं

यूपीआई के बेनिफिट्स की बात करें तो आप यह समझ लीजिए ट्रांजेक्शन बेशक 1 लाख की हो फिर सिर्फ 1 रुपये की, यूपीआई पर हर तरह का लेन देन और पेमेंट चुटकियों में हो जाती है। UPI Account डायरेक्ट यूजर के बैंक अकाउंट से लिंक होता है और इसके जरिये पेमेंट करने के दौरान किसी तरह के ओटीपी की जरूरत नहीं पड़ती है। सिर्फ UPI Pin डालने से ही ट्रांजेक्शन पूरी हो जाती है। इस पेमेंट इंटरफेस का बड़ा फायदा यह भी है कि आप बेशक किसी भी बैंक या ऐप का यूपीआई अकाउंट यूज़ कर रहे हो, UPI Transaction के दौरान सभी QR Code एक ही प्लेटफॉर्म ट्रांजेक्शन कम्पलीट करते हैं।

how to change upi pin in hindi

UPI PIN कैसे बदलें

यहां आप Google Pay और Paytm App के जरिये यूपीआई पिन बदलने का तरीका जानेंगे। पेटीएम और गूगल पे देश में सबसे ज्यादा यूज़ की जाने वाली मोबाइल पेमेंट और फाइनेंशियल सर्विस ऐप्स में से एक है जहां रिचार्ज, पेमेंट व बिल भुगतान सहित मनी ट्रांसफर की सुविधा भी मिलती है।

Google Pay का इस्तेमाल करके अपना अपना UPI पिन बदलना

1) सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में Google Pay ऐप ओपन करें।

2) गूगल पे ऐप में उपरी बाईं ओर बने Profile आइकॉन पर क्लिक करें।

3) यहां आपको Payment Method का ऑप्शन दिखेगा, इसपर क्लिक करें।

how to change upi pin in hindi

4) अगर आपने पेमेंट मेथड में एक से अधिक बैंक अकाउंट्स ऐड कर रखें हैं तो उस बैंक पर जाकर क्लिक करें, जिसके प्लेटफॉर्म पर अपने अपनी यूपीआई आईडी बना रखी है।

5) यहां उपरी दाईं ओर तीन डॉट दिखाई देंगे, इसपर क्लिक करें।

6) थ्री डॉट्स पर क्लिक करते ही एक लिस्ट खुलकर सामने आएगी, इसमें Change UPI PIN का ऑप्शन दिखेगा। यहां क्लिक करें।

7) चेंज यूपीआई पिन में आपको दो रिक्त स्थान भरने होंगे। पहले में मौजूदा यूपीआई पिन डालना होगा और दूसरे में नया पिन डालना होगा।

how to change upi pin in hindi

8) मौजूदा यूपीआई पिन तथा नया यूपीआई पिन डालने के बाद आपसे ​दोबारा नया यूपीआई पिन डालने को कहा जाएगा, नया पिन फिर से डाल दें।

9) नया UPI PIN वेरिफाई किए जाने के बाद नीचे दिए गए ‘ओके’ या ‘टिक’ के निशान पर क्लिक कर दें।

10) इस निशान पर क्लिक करते ही आपना UPI PIN Update हो जाएगा।

Paytm का इस्तेमाल करके अपना अपना UPI पिन बदलना

1) सबसे पहले फोन में मौजूद Paytm App को खोलें जिसमें आपका अकाउंट लॉग-इन हो रखा हो।

2) ऐप में मौजूद ‘Profile’ आइकन पर जाएं और इसे खोलें, यह ऐप में उपरी बाईं ओर मौजूद होगा।

3) प्रोफाइल सेक्शन में मौजूद ‘Settings’ ऑप्शन पर जाएं और इस पर क्लिक करें।

how to change upi pin in hindi

4) सेटिंग्स सेक्शन में ‘Payment Settings’ टैब दी गई है जहां पर ‘Save Cards & Bank Accounts’ का ऑप्शन है, इस पर क्लिक करें।

5) सेव कार्ड्स एंड बैंक अकाउंट्स में आपके द्वारा पेटीएम पर दर्ज किए गए सभी बैंक अकाउंट और डेबिट व क्रेडिट कार्ड्स की लिस्ट मिलेगी जिन्हें आपने लिंक किया हुआ है।

6) यहां पर उस बैंक अकाउंट को चुनें, जिसकी यूपीआई आईडी का पिन आप बदलना चाहते हैं।

7) अकाउंट डिटेल्स सलेक्ट करने के बाद ‘Create new UPI PIN’ का ऑप्शन मिलेगा, इस पर क्लिक करें

how to change upi pin in hindi

8) यह ऑप्शन चुनने के बाद आपको बैंक अकाउंट की डिटेल सब्मिट करानी होगी, जिसमें डेबिट कार्ड की अंतिम 6 डिजिट और कार्ड की एक्सपायरी डेट लिखनी होगी। डिटेल्स डालने के बाद ‘Proceed’ बटन पर क्लिक करें।

9) प्रोसिड करने के बाद रजिस्ट्रर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा, जिसे सबमिट कराना होगा। और इसके बाद ATM PIN डालना होगा।

10) एटीएम पिन डालने के बाद Set Your Pin का ऑप्शन मिलेगा जिसके बाद अपनी पसंद को कोई भी UPI PIN दर्ज कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here