PhonePe में UPI ID कैसे डिलीट करें, जानें सबसे आसान तरीका

भारत में कोरोना महामारी और नोटबंदी के दौरान से यूपीआई ऐप्स (UPI Apps) पेमेंट्स के लिए काफी पॉपुलर हुए हैं। ये पेमेंट्स ऐप्स भारत के हर कोने पर पहुंच चुकी हैं। यहां तक तक ग्रामीण इलाकों में भी ये इसका खूब उपयोग किया जा रहा है। यूपीआई ऐप्स की बात करें, तो PhonePe भारत में इस्तेमाल होने वाला पॉपुलर ऐप है। अगर आप इस यूपीआई ऐप का उपयोग नहीं कर रहे हैं, तो आइए आपको बताते हैं PhonePe में UPI ID कैसे डिलीट कर सकते हैं।

ऐसे करें PhonePe में UPI ID डिलीट

स्टेप-1: सबसे पहले आप अपने स्मार्टफोन में PhonePe ऐप ओपन करें।

स्टेप-2: दायीं ओर ऊपर प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करें और जिस बैंक के यूपीआई आईडी को डिलीट करना है, उसे सलेक्ट करें।

स्टेप-3: अकाउंट डिटेल के पेज पर आपको सबसे नीचे डिलीट का बटन दिखाई देगा। उस पर क्लिक करें और यूपीआई आईडी को डिलीट कर दें।

PhonePe से अपनी यूपीआई आईडी को डिलीट करने के लिए आपको ऐप्स के कस्टमर केयर साथ कुछ डिटेल्स शेयर करनी होंगी, जिनके बारे में हम आपको बता रहे हैं।

आपके स्मार्टफोन में इंस्टॉल फोनपे ऐप से यूपीआई आईडी डिलीट हो चुकी है। किसी भी कारण से अगर आपको PhonePe अकाउंट से अपनी यूपीआई आईडी डिलीट करनी हो, तो आप इन स्टेप्स की मदद से चुटकियों में यह कर सकते हैं।

सवाल-जवाब (FAQs)

कैसे मैं फोनपे में अपना 8,9 और 10 डिजिट यूपीआई नंबर को डीएक्टिवेट कर सकता हूं?

फोनपे में अपना 8,9 और 10 डिजिट यूपीआई नंबर को डिलीट करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करेंः

स्टेप-1: फोनपे ऐप को ओपन करने के बाद प्रोफाइल पिक्चर पर टैप करें।
स्टेप-2: फिर पेमेंट मैनेजमेंट सेक्शन के तहत यूपीआई सेटिंग्स पर क्लिक करें।
स्टेप-3: अपने यूपीआई नंबर पर टैप करें।
स्टेप-4: अब जिस यूपीआई नंबर को डीएक्टिवेट करना चाहते हैं, उसके बगल में दिए गए तीन डॉट पर क्लिक करें।
स्टेप-5: इसके बाद डीएक्टिवेट पर टैप करने के बाद प्रोसीड पर क्लिक करें। इसके बाद आपका फोनपे यूपीआई आईडी डीएक्टिवेट हो जाएगा।

नोटः एक बार डीएक्टिवेट की प्रक्रिया पूरी होन के बाद आप 8,9 और 10 नंबर वाले फोनपे यूपीआई आईडी से पैसे भेज और प्राप्त नहीं कर पाएंगे।

PhonePe में UPI आईडी पिन कैसे सेट/रीसेट कर सकता हूं ?

PhonePe में अपनी UPI आईडी और उसका पिन बनाना आसान है। इसके लिए निम्न स्टेप को फॉलो करेंः

स्टेप-1: सबसे पहले PhonePe ऐप पर जाएं और माय मनी पेज को सलेक्ट कर लें।
स्टेप-2: फिर पेमेंट मेथड मेन्यू पर जाना होगा और यहां अपना बैंक अकाउंट चुन लें।
स्टेप-3: अपना बैंक और वह खाता चुनें जिसका आप पिन सेट करना चाहते हैं।
स्टेप-4: अब डेबिट कार्ड डिटेल दर्ज करें। फिर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा।
स्टेप-5: ओटीपी और नया यूपीआई पिन दर्ज करें जिसे आप खाते के लिए सेट करना चाहते हैं। फिर सबमिट पर क्लिक करें। आपका UPI पिन सफलतापूर्वक सेट हो जाएगा।

PhonePe में UPI Id कैसे एडिट करें?

आप ऐप में प्रोफाइल सेक्शन में अपने PhonePe खाते से जुड़ी UPI आईडी को एडिट कर सकते हैं।