लेटेस्ट और एडवांस iOS 15 को कैसे करें अपने Apple iPhone में डाउनलोड एंड इंस्टाल, जानें तरीका हर एक स्टेप के साथ

अगर आप भी अपने Apple iPhone को नए ऑपरेटिंग सिस्टम यानी iOS 15 पर अपडेट करना चाहते हैं तो आगे हमनें स्टेप बाय स्टेप समझाया है किस तरीके से आईओएस 15 को फोन में Download और Install किया जा सकता है तथा अपने आईफोन को और भी एडवांस बनाया जा सकता है।

Join Us icon

Apple यूजर्स के लिए आज का दिन खास है। कंपनी ने अपने नए ऑपरेटिंग सिस्टम आईओएस 15 को ऑफिशियली पेश कर दिया है और आज से ही यह iOS 15 इंडिया में डाउनलोड के लिए उपलब्ध हो गया है। कंपनी ने लिस्ट जारी करते हुए यह बता दिया है कि कौन-कौन से Apple iPhone आईओएस 15 पर सबसे पहले अपडेट होंगे। (यहां क्लिक कर) आप यह लिस्ट पढ़ सकते हैं। अगर आप भी अपने आर्ईफोन को नए ऑपरेटिंग सिस्टम यानी iOS 15 पर अपडेट करना चाहते हैं तो आगे हमनें स्टेप बाय स्टेप समझाया है किस तरीके से आईओएस 15 को फोन में डाउनलोड और इंस्टाल किया जा सकता है तथा अपने आईफोन को और भी एडवांस बनाया जा सकता है।

Create a backup

नया ऑपरेटिंग सिस्टम फोन में डाउनलोड और इंस्टाल करने से पहले जरूरी है कि अपने फोन का बैकअप सेव कर लिया जाए। ऐसा करने पर फोन का मौजूदा डाटा खो जाने, डिलीट हो जाने या ओवरराइट हो जाने का खतरा कम हो जाता है। Apple iPhones में तीन तरीकों से बैकअप लिया जा सकता है जो हैं :
Back up with iCloud
Back up with your Mac
Back up with your PC

How to Download and install ios 15 in apple iphone in india

How to Install iOS 15

1. सबसे पहले चेक करें कि आपके आईफोन को लेटेस्ट आईओएस 15 की अपडेट प्राप्त हो गई है या नहीं।

2. अपडेट की उपलब्धता जानने के लिए सबसे पहले अपने फोन को किसी वाईफाई नेटवर्क से कनेक्ट करें और फोन को चार्जिंग पर लगा दें। यह भी पढ़ें : देखें किस देश में कितना है iPhone 13 Price, कहीं पर सिर्फ 58700 रुपये तो कहीं है 1,06,000 रुपये तक हाई!

3. वाईफाई और चार्जिंग दोनों कनेक्ट होने के बाद iPhones की Settings ऐप में जाएं और General पर क्लिक करें।

4. जनरल टैब के अंदर Software Update का ऑप्शन मौजूद होगा, इसपर क्लिक करें।

Apple iOS 15 launched in india full list on compatible devices iphone ipod

5. अगर आईओएस 15 की अपडेट आपके फोन पर आ चुकी है तो यहां Download and Install पर ऑप्शन दिखाई देगा।

6. यहां आप चुन सकते हैं कि उसी वक्त नई आईओएस अपडेट को उसी वक्त फोन में इंस्टाल करना चाहते हैं या फिर बाद में।

7. Install Tonight बाद में इंस्टाल होने का ऑप्शन देता है तथा Install Now क्लिक करने पर उसी वक्त iOS 15 iPhone में इंस्टाल होने लगेगा। यह भी पढ़ें : Apple iPhone 13 Series को पावर देगा बेहद ही एडवांस iOS 15, देखें इसके बेस्ट फीचर्स जो कर देंगे कमाल

8. यहां आईफोन का पासकोड डालकर प्रोसेस को आगे बढ़ाना होगा और अपने आप रिबूट होकर नए Apple Oprating System iOS 15 पर अपडेट हो जाएगा।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here