
कई बार ऐसा होता है कि हम अपने फोन को रात में फुल चार्ज करके सोते हैं, लेकिन सुबह उठते ही बैटरी काफी हद तक खत्म (battery drain) मिलती है। ऐसा देखना थोड़ा परेशान करने वाला होता है, खासकर जब आपको दिन की शुरुआत ही कम बैटरी के साथ करनी पड़े। ऐसा अक्सर कुछ ऐप्स के बैकग्राउंड में चलते रहने, फोन की गलत सेटिंग्स या बेवजह ऑन किए गए फीचर्स की वजह से होता है। इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि कैसे आप अपने Android फोन की बैटरी जल्दी खत्म होने की समस्या को 5 आसान तरीकों से ठीक कर सकते हैं।
Always On Display को बंद करें
ऑलवेज ऑन डिस्प्ले (Always On Display) एंड्रॉयड स्मार्टफोन में एक उपयोगी फीचर है, जो बिना स्क्रीन ऑन किए समय, तारीख और नोटिफिकेशन दिखाता है, लेकिन यह बैटरी की खपत को बढ़ाता है। इसे रात में बंद करने से बैटरी ड्रेन कम हो सकता है। इस फीचर को बंद करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करेंः
स्टेप-1: एंड्रॉयड फोन की सेटिंग्स ऐप को ओपन करें और Wallpapers & style पर टैप करें।
स्टेप-2: यहां आपको Always On Display (Ambient Display/Peek Display) को सर्च करें और टॉगल को बंद कर दें।
स्टेप-3: अगर आपके फोन में Always On Display Schedule है, तो उसे भी बंद कर दें।
स्टेप-4: अगर जरूरत हो तो सुबह उठकर इसे दोबारा ऑन कर सकते हैं।
अगर आप इसे बंद नहीं करना चाहते है, तो रात में फोन को उल्टा रखें। इससे प्रॉक्सिमिटी सेंसर कवर हो जाएगा और डिस्प्ले चालू नहीं होगा।
ऑटो ब्राइटनेस फीचर को ऑन करें
ऑटो ब्राइटनेस एंड्रॉयड फोन में एक स्मार्ट फीचर है, जो आपके फोन के उपयोग पैटर्न को सीखता है और बैटरी की खपत को कम करता है। इसे ऑन करने से रात में बैटरी की बचत होती है।
स्टेप-1: एंड्रॉयड फोन की सेटिंग्स को ओपन करें और फिर डिस्प्ले ऐंड ब्राइटनेस पर टैप करें।
स्टेप-2: यहां आपको ऑटो ब्राइटनेस का ऑप्शन दिखाई देगा।
स्टेप-3: फिर ऑटो ब्राइनेटस टॉगल को ऑन करें।
एक्स्ट्रा Google अकाउंट हटाएं
कई Google अकाउंट्स का एक साथ इस्तेमाल बैटरी ड्रेन का कारण बन सकता है। अगर आपके फोन में एक से ज्यादा Google अकाउंट साइन इन हैं, तो गैर-जरूरी अकाउंट हटा कर बैटरी की खपत को कम कर सकते हैं।
स्टेप-1: सेटिंग्स ऐप को ओपन करें और Passwords & accounts पर जाएं।
स्टेप-2: Google अकाउंट्स की लिस्ट चेक करें। यहां गैर-जरूरी अकाउंट्स (प्राइमरी अकाउंट न चुनें) को सलेक्ट कर लें।
स्टेप-3: Remove account पर टैप करें और पुष्टि करें।
बैटरी खपत को ऑप्टिमाइज करें
कुछ ऐप्स बैकग्राउंड में ज्यादा बैटरी खपत करते हैं, जैसे Google ऐप या Chrome। इनकी पहचान करके इन्हें अनइंस्टॉल या ऑप्टिमाइज करें।
स्टेप-1: सेटिंग्स ऐप में जाने के बाद बैटरी पर जाएं। यहां Battery Usage को सलेक्ट कर लें।
स्टेप-2: ग्राफ के नीचे ऐप्स की लिस्ट देखें। अगर कोई ऐप असामान्य रूप से ज्यादा बैटरी खा रहा है, तो उसे अनइंस्टॉल करें।
स्टेप-3: अगर अनइंस्टॉल करना संभव न हो, तो सेटिंग्स > Apps > See all apps पर जाएं।
स्टेप-4: उस ऐप को चुनें जो बैटरी ड्रेन कर रहा है और Battery पर टैप करें।
स्टेप-5: Optimized विकल्प को चुनें और Force Stop पर टैप करें।
Clock ऐप को रिस्ट्रिक्ट न करें, वरना अलार्म समय पर नहीं बजेगा। अलार्म सेट करने से बैटरी ड्रेन नहीं होती।
फोन को फैक्ट्री रीसेट करें
अगर ऊपर दिए गए तरीके काम न करें, तो फोन को फैक्ट्री रीसेट करें। यह आपके फोन को नए जैसा बना देगा और बैटरी ड्रेन करने वाली गलत सेटिंग्स या ऐप्स को हटा देगा।
स्टेप-1: सेटिंग्स ऐप ओपन करें और System पर जाएं। Reset options चुनें।
स्टेप-2: Erase all data (factory reset) पर टैप करें और फिर से Erase all data चुनकर कंफर्म करें।
स्टेप-3: रीसेट के बाद फोन को स्क्रैच से सेटअप करें और बैकअप रिस्टोर न करें, क्योंकि बैकअप में गलत डेटा हो सकता है।
याद रखें, फैक्ट्री रीसेट से पहले अपने डेटा का बैकअप (फोटो, कॉन्टैक्ट्स, आदि) जरूर लें।
सवाल-जवाब (FAQs)
बैटरी ड्रेन होने का मुख्य कारण क्या है?
बैकग्राउंड में चल रहे ऐप्स, Always On Display, लोकेशन सर्विसेज, Wi-Fi, ब्लूटूथ या एक से ज्यादा Google अकाउंट्स बैटरी ड्रेन का कारण हो सकते हैं।
Adaptive Battery क्या है और यह बैटरी ड्रेन में कैसे मदद करता है?
Adaptive Battery आपके फोन के उपयोग पैटर्न को सीखता है और कम-उपयोग वाले ऐप्स की बैकग्राउंड एक्टिविटी को सीमित करता है, जिससे रात में बैटरी की खपत कम होती है।
क्या Always On Display को बंद करना जरूरी है?
अगर आप रातभर बैटरी ड्रेन की समस्या का सामना कर रहे हैं, तो Always On Display को बंद करना एक प्रभावी समाधान हो सकता है। वैकल्पिक रूप से, फोन को उल्टा रखकर भी इसकी खपत रोकी जा सकती है।
क्या फैक्ट्री रीसेट करने से बैटरी ड्रेन की समस्या हमेशा ठीक हो जाती है?
फैक्ट्री रीसेट सॉफ्टवेयर से जुड़ी समस्याओं को ठीक कर सकता है, लेकिन अगर बैटरी ड्रेन हार्डवेयर (जैसे पुरानी बैटरी) की वजह से है, तो आपको सर्विस सेंटर से संपर्क करना होगा।
बैटरी खपत करने वाले ऐप्स की पहचान कैसे करें?
सेटिंग्स > बैटरी > Battery Usage पर जाएं। वहां ग्राफ के नीचे ऐप्स की लिस्ट में देखें कि कौन सा ऐप असामान्य रूप से ज्यादा बैटरी खा रहा है। उसे अनइंस्टॉल या ऑप्टिमाइज करें।






















