भारत में जियो और एयरटेल ने अपनी अपनी 5G सेवाएं भी शुरू कर दी हैं। एक वक्त था जब कॉलिंग के दौरान एक दूसरे की आवाज क्लीयर नहीं होती थी। लेकिन आज टेलीकॉम कंपनियां एचडी वॉइस कॉलिंग के साथ-साथ वीडियो कॉल की भी सुविधा देती हैं। इसलिए आज हम आपको इस आर्किटल में जियो और एयरटेल यूजर्स कैसे वीडियो कॉल कर सकते हैं इसके बारे में जानकारी देने वाले हैं।
जियो सिम से वीडियो कॉल कैसे करें?
अगर आप भी जियो यूजर्स हैं तो आप अपने कॉन्टेक्ट लिस्ट में शामिल दूसरे जियो यूजर्स को बिना किसी थर्ड पार्टी ऐप के आसानी वीडियो कॉल कर सकते हैं।
स्टेप 1 : सबसे पहले आपको अपने फोन का डायलर ऐप ओपन करना है। जैसा कि हमने बताया कि आप सिर्फ जियो यूजर्स को ही कॉल कर सकते हैं। इस लिए ऐसे जियो यूजर्स को कॉल करें।
स्टेप 2 : जैसे ही कॉल लगेगी तो आपके डायलर स्क्रीन में कई तरह के ऑप्शन दिखाई देंगे, जिसमें म्यूट, स्पीकर, वीडियो जैसे ऑप्शन दिखाई देंगे।
स्टेप 3 : वीडियो कॉल करने के लिए आपको कैमरा आइकन पर क्लिक करना होगा। इस तरह आपका ऑडियो कॉल वीडियो कॉल में बदल जाएगा। हालांकि इसके लिए आपने जिस नंबर पर कॉल किया है उन्हें वीडियो कॉल स्वीकार करनी होगी।
नोट: फिलहाल आप क्रॉस नेटवर्क पर वीडियो कॉल नहीं कर सकते हैं। ऐसे में आप सिर्फ जियो से जियो नंबर पर ही वीडियो कॉल कर सकते हैं। यहां हम आपको स्टेप बाई स्टेप गाइड कर रहे हैं।
एयरटेल यूजर्स कैसे करें वीडियो कॉल
एयरटेल यूजर्स भी सामान्य कॉल की तरह वीडियो कॉल भी कर सकते हैं।
स्टेप 1 : सबसे पहले आपको अपने फोन का डायलर ऐप ओपन करना है। यहां से आपको कॉल मिलना है। यह ध्यान रखें कि वीडियो कॉल का ऑप्शन तभी आएगा जब आपने एयरटेल यूजर को कॉल किया होगा।
स्टेप 2 : कॉल लगने पर आपको कॉलिंग स्क्रीन पर कई सारे ऑप्शन दिखाई देंगे, जिसमें म्यूट, एड कॉल, की-पैड, होल्ड और वीडियो कॉल का ऑप्शन दिखाई देंगे। यहां आपको कैमरा के ऑप्शन पर क्लिक करना है। इसके बाद जिन्हें आपने कॉल किया है उन्हें वीडियो कॉल स्वीकार करनी होगी।
नोट: एयरटेल भी क्रॉस नेटवर्क पर फिलहाल यह सुविधा नहीं दे रहा है।
कॉन्टैक्ट लिस्ट से वीडियो कॉल कैसे करें?
स्टेप 1 : आप अपने कॉन्टैक्ट लिस्ट से भी कॉल कर सकते हैं। इसके लिए आपको कॉन्टैक्ट लिस्ट ओपन करनी है। उसके बाद जिसे कॉल करनी है उसे नाम पर टैप करें।
स्टेप 2 : अगले पेज पर आपको तीन ऑप्शन कॉल, मैसेज और वीडियो का ऑप्शन दिखाई देगा। आपको वीडियो आइकन पर क्लिक करना है सीधे वीडियो कॉल लग जाएगी।
सवाल-जवाब (FAQ)
क्या हम जियो से एयरटेल पर वीडियो कॉल कर सकते हैं?
वर्तमान में वीडियो कॉलिंग केवल एक कंपनी से दूसरी कंपनी के नंबरों के बीच हो सकती है। आप किसी गैर-Jio नंबर से वीडियो कॉल नहीं कर सकते।
मैं बिना इंटरनेट के एयरटेल और जियो में वीडियो कॉल कैसे कर सकता हूं?
एयरटेल सिम व जियो सिम से बिना इंटरनेट के फ्री वीडियो कॉल करने के लिए इसमें VoLTE कॉल को इनेबल करना होगा, अगर आपकी डिवाइस 5G है तो आपको 5G नेटवर्क इनेबल करने का भी ऑप्शन मिलता है। अपने फोन की सेटिंग ओपन करने के बाद सिम कार्ड और मोबाइल डाटा पर क्लिक करें।
वीडियो कॉल करने में कितना खर्चा आता है?
अगर आपके पास मोबाइल डाटा प्लान है, तो वीडियो कॉल के लिए किसी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाएगा।