कोरोना लॉकडाउन में कम पड़ रहा है डाटा ? अपनाएं ये तरीके और चलाए इंटरनेट ज्यादा

Coronavirus ने पूरे इंडिया को रोक दिया है। इस महामारी के चलते पूरा भारत देश 21 दिनों का Lockdown झेल रहा है जो 14 अप्रैल को खत्म होगा। 91मोबाइल्स की भी अपील है कि आप अपने घर में ही रहें और कोरोन की चेन को बढ़ने न दें। हम समझते हैं कि पूरा दिन घर में रहने पर सिर्फ एक इंटरनेट ही है जो आपका सबसे ज्यादा साथ देता है। इंटरनेट की बदौलत ही लोगों का टाईमपास हो पा रहा है। लेकिन अनेंको यूजर्स ऐसे हैं जिनका इंटरनेट डाटा रात होने तक खत्म हो जाता है। कुछ कंपनियां हालांकि अपने प्लान्स में एफयूपी लिमिट भी दे रही हैं, लेकिन उसमें भी डाटा स्पीड बेहद कम हो जाती है। आपकी इसी समस्या को समझते हुए आज हम आपको ऐसे 7 टिप्स एंड ट्रिक्स बता रहें हैं जिनकों फॉलो करके आप अपने इंटरनेट की खपत को कम कर सकते हैं और डाटा को लंबा चला सकते हैं।
1) ऑटो सिंक करें बंद
जब नया स्मार्टफोन लेते हैं तो उसे गूगल अकाउंट से लॉग-इन किया जाता है। फोन में मेल आईडी के जरिये ही सेटअप होता है और ऐप स्टोर एक्टिव होता है। अक्सर लोग गूगल अकाउंट सेटअप करने पर मेल का ऑटो सिंक ऑन कर देते हैं। ऑटो सिंक के चलते कोई भी नया मेल आने पर नोटिफिकेशन्स आती हैं। बेशक आप मेल का ज्यादा यूज़ न भी करते हों तो भी बैकग्राउंड में मेल इंटरनेट से कनेक्ट रहता है और लगातार सिंक होता रहता है। ऑटो सिंक से फोन का इंटरनेट डाटा भी लगातार यूज़ होता रहता है। ऑटो सिंक को टर्न ऑफ करने पर डाटा की खपत कम हो जाएगी।
2) WhatsApp में मीडिया ऑटो डाउनलोड करें ऑफ
आज देश में व्हाट्सऐप का यूज़ सबसे ज्यादा होता है। घर के हर सदस्य के फोन में यह मैसेंजिंग ऐप मौजूद है। इतने सारे ग्रुप बने होते हैं कि हर वक्त फोन के घंटी बजती ही रहती है। अक्सर लोग WhatsApp में मीडिया ऑटो डाउनलोड ऑन रखते हैं। इसके चलते कोई भी नई ईमेज या वीडियो फाईल व्हाट्सऐप पर रिसीव होने पर खुद ही डाउनलोड होकर फोन गैलरी में सेव हो जाती है। कुछ फाईल छोटे तो कुछ बड़े साईज़ की होती है। आजकल तो Corona के मैसेज धड़ल्ले से आ रहे हैं और उनके डाउनलोड होने पर डाटा की खपत भी होती है। ऐसे में यदि व्हाट्सऐप पर मीडिया ऑटो डाउनलोड ऑफ कर देंगे तो इंटरनेट डाटा बचेगा।
3) ऐप को करें क्लोज
फोन में गेम खेल रहे हैं और कोई काम आ जाता है तो होम बटन दबाकर या फोन को लॉक करके आप अपने काम में लग जाते हैं। इंटरनेट सर्फिंग, सोशल मीडिया ऐप या कैमरे के यूज़ के बाद भी कई लोग होम बटन को दबाकर उन्हें बंद कर देते हैं। लेकिन आपके बता दें कि सिर्फ होम बटन दबाने से ये फंक्शन पूरी तरह से बंद नहीं होते हैं बल्कि बैकग्रांउड में एक्टिव रहते हैं और लगातार बैटरी को यूज़ करते रहते हैं। ऐसे में किसी भी ऐप या फीचर का यूज़ करने के बाद उन्हें क्लोज यानि बंद जरूर करें।
4) डाटा सेवर मोड आएगा काम
लगभग सभी ब्रांड्स के स्मार्टफोंस में डाटा सेवर का ऑप्शन दिया जाता है। यह फीचर खास तौर पर इसलिए फोन में डाला जाता है जिससे फोन में मौजूद ऐप्स द्वारा किया जाने वाला डाटा कन्सम्प्शन यानि उपभोग सीमित किया जा सके। इस मोड को ऑन करके यूजर फोन में इंस्टाल्ड ऐप का इंटरनेट यूज़ कम कर सकते हैं। बता दें कि कुछ स्मार्टफोंस में ‘लिमिट बैकंग्राउंड डाटा यूज’ का ऑप्शन भी मिल सकता है। इसे भी ऑन करने पर ऐप्स द्वारा यूज़ किए जाने वाले इंटरनेट डाटा को कंट्रोल किया जा सकता है।
5) लोकेशन सर्विस करें बंद
जब कोई नई ऐप फोन में इंस्टाल की जाती है तो उन्हें लोकेशन का एक्सेस भी दिया जाता है। फोन में कई ऐसी ऐप्स पहले से भी मौजूद रहती है जो हर वक्त लोकेशन को एक्सेस करती रहती है। ये ऐप्स लगातार लोकेशन सर्विस से कनेक्ट रहती है और इस वजह से इंटरनेट का भी लगातार यूज़ होता रहता है। जिन ऐप्स की जरूरत नहीं है उनकी लोकेशन सर्विस स्टॉप कर दें और आवश्यक नहीं है तो लोकेशन सर्विस ही बंद रखें। काफी हद तक इंटरनेट डाटा की खपत रूक जाएगी।
6) ऑनलाईन कंटेंट ‘लो’ क्वॉलिटी पर करें यूज़
पहले म्यूज़िक सुनने के लिए फोन की मैमोरी के सैकड़ों गाने सेव किए जाते थे। लेकिन आजकल कोई भा गाना सुनने या वीडियो देखने के लिए सीधे Youtube को खोला जाता है। ऐसें में सिर्फ ऑडियो ही सुनना है तो अच्छा रहेगा कि यूट्यूब में वीडियो क्वॉलिटी को सबसे कम रेज्ल्यूशन पर कर दें। इसी तरह यदि कोई ऑडियो स्ट्रीमिंग ऐप यूज करते हैं तो वहां कोशिश करें कि अपना पसंदीदा ट्रैक या गाना जो आप लगभग रोज़ ही सुनते हैं उसे ऑफलाईन गैलरी में सेव कर लें। इससे इंटरनेट डाटा की खपत कम होगी।
7) फ्लाइट मोड का ले सहारा
अगर आप अपने फोन में कोई ऐसा गेम खेल रहे हैं जो ऑनलाईन नेटवर्क पर रन नहीं होता है, या फिर फोन में डाउनलोडेड कोई वीडियो देख रहें हैं, तो ऐसी स्थिति में अगर कोई जरूरी कॉल या मैसेज न आना हो तो आप कुछ देर के लिए फोन को फ्लाइट मोड पर लगा सकते हैं। इस स्थिति में जीपीएस पर खर्च होने वाला इंटरनेट डाटा भी बच जाएगा। यहां आपको बता दें कि फोन को फ्लाइट मोड पर डालने से फोन की बैटरी भी लंबी चलेगी।